बजट2021: रेलवे को 110055 करोड़, ब्राडगेज शत-प्रतिशत विद्युतीकरण 2023 तक

Budget 2021: रेल बजट के लिए 1,10,055 करोड़ का प्रावधान, राष्ट्रीय रेल योजना 2030 का भी ऐलान
Broad Gauge Route के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

बजट 2021 में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

नई दिल्ली 01 फरवरी।
Rail Budget 2021: वित्त मंत्री ने  रेल के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. बजट 2021 में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय रेल योजना 2030 का भी ऐलान किया. इस योजना में भारत की भविष्य की रेल का प्लान तैयार किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि उद्योगों के लिए रेल माला भाड़ा कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जून 2022 तक वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Western Dedicated Freight Corridor) और ईस्टर्न ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) को लागू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 2021-22 में पूर्वी डीएफसी का 263 किलोमीटर लंबा सोननगर गोमो खंड पीपीपी मोड में शुरू किया जाएगा.

माल भाड़े पर जोर

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार फ्यूचर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर भी काम कर रही है. इसे ईस्ट-कोस्ट फ्रेट कॉरिडोर ( East Coast Freight Corridor) के नाम से तैयार किया जा रहा है. यह कॉरिडोर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा तक तैयार किया जा रहा है. इसकी लंबाई 1,100 किलोमीटर है. 274 किलोमीटर के गोमो-दानकुनी खंड को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट

46,000 ब्रॉडगेज रूट को इस साल के आखिर तक इलेक्ट्रिक लाइन में बदल दिया जाएगा. Broad Gauge Route के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं. भारतीय रेल के लिए 1,10,055 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इनमें से पूंजीगत व्यय के लिए 1,07,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि शहरों में मेट्रो ट्रेन सर्विस और सिटी बस सर्विस को बढ़ाने के भी प्रावधान किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *