UKSSSC पेपर लीक: आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों के मालिक को भी जेल,अब तक 35

Uksssc: Owner Of Ayurvedic Medical College Jaspur Arrested In Paper Leak Case
Uksssc: पेपर लीक मामले में जसपुर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का मालिक गिरफ्तार, 12 और अभ्यर्थी चिह्नित

इस मामले में अब तक 35 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं, सचिवालय रक्षक भर्ती में एक और वन दरोगा भर्ती घपले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जसपुर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में भी तीन आयुर्वेदिक और पैरामेडिकल कॉलेज हैं। उसने पेपर को गाजियाबाद के फ्लैट में हल कराकर अभ्यर्थियों को मुहैया कराए थे। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में अब तक 35 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं, सचिवालय रक्षक भर्ती में एक और वन दरोगा भर्ती घपले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं। स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक का मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा फरार है। एसटीएफ ने स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में पूर्व में गिरफ्तार हुए चार लोगों को सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में भी कोर्ट में पेश किया था। इन चारों को सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा घपले के मुकदमे में भी ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।

इसी क्रम में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में जसपुर के जुल्हान मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसने गाजियाबाद के एक फ्लैट में सेंटर बनाया था। यहां उसने लीक हुआ पेपर हल कराया और अभ्यर्थियों तक पहुंचाया था। उसके ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) और जसपुर (ऊधमसिंहनगर) में तीन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व पैरामेडिकल कॉलेज हैं। उसकी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

12 और अभ्यर्थी चिह्नित

एसटीएफ ने संदीप शर्मा से पूछताछ में 12 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है। इनको भी बयान के लिए बुलाया गया है। अब तक 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों की पहचान की जा चुकी है। इन सबने हल किया हुआ पेपर हासिल किया था। इनको एसटीएफ आरोपित बना सकती है।

प्रकरण के मास्टरमाइंड सादिक मूसा पर दो लाख रुपये और उसके साथी योगेश्वर पर एक लाख रुपये इनाम उत्तराखंड पुलिस ने घोषित किया है।

संदीप शर्मा  ने अन्य के साथ मिलकर गाजियाबाद एक फ्लैट में ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार के कई अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल कराया गया था।

मास्टरमाइंड मूसा पर दो लाख रुपये का इनाम

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पेपर लीक मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि प्रकरण के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए कसरत तेज कर दी गई है।

योगेश्वर राव पर एक लाख का इनाम घोषित

पुलिस ने मास्टरमाइंड सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश पर दो लाख और उसके साथी योगेश्वर राव निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *