सुपरनैचुरल थ्रीलर कार्तिकेय 2 सीक्वल हिट,पहले भाग से भी बेहतर

Karthikeya 2: लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन फिल्म को पछाड़ आगे निकली कार्तिकेय 2, कलेक्शन में 300% का उछाल

Karthikeya 2 telugu film box office collection day 3: बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा कि थिएटरों में तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 की हिंदी डब्ड भारतीय सिनेमाघरों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

 

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ठीक इसी तरह दर्शकों ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) फिल्म का किया था. लेकिन फिल्म देखने के बाद इसका रिस्पांस इतना खास नहीं रहा. इन दोनों फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया. देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक और बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा कि थिएटरों में तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) की हिंदी डब्ड भारतीय सिनेमाघरों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

लाल सिंह चड्ढा’ के कलेक्शन में 18% गिरावट

‘कार्तिकेय 2’ बीते शनिवार 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. ये 2014 में रिलीज हुई कार्तिकेय का सिक्वल है, जो कि एक तेलुगु फिल्म है. बता दें ,एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘कार्तिकेय 2’ की कमाई में उछाल देखने को मिला. #Karthikeya2 वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कलेक्शन में 18% की गिरावट दर्ज की गई है. (Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 5) यही वजह है कि कई सिनेमाघर के मालिकों ने आमिर खान की फिल्म के शोज को कैंसिल कर ‘कार्तिकेय 2’ के शोज बढ़ा दिए हैं.

Karthikey 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शनिवार – 7 लाख
रविवार- 28 लाख
सोमवार- 1.10 करोड़
कुल मिलाकर- 1.45 करोड़

 

3 दिन में हुई Kathikey 2 की 17.9 कमाई

‘कार्तिकेय 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 3 दिनों में कुल 17.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यानी 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत का 59.66 फीसदी कमा लिया है. (Karthikeya 2 Box Office Collection) अगर फिल्म के अलग-अलग संस्करण के कलेक्शन की बात करें तो ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2) के तेलुगू संस्करण ने 16.67 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण ने 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में कार्तिकेय 2 का हिंदी संस्करण भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है.

तेलुगु भाषा की इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म की स्टार कास्ट काफी पॉपुलर नहीं है. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में नजर आए. बस अनुपम खेर ऐसा चेहरा हैं, जो हिंदी सिनेमा के जाने माने स्टार हैं. अनुपम ने फिल्म में धन्वंतरि नाम का किरदार निभाया है. हालांकि, उनका कैमियो ही है. बता दें फिलहाल फिल्म का कलेक्शन अभी बेहद कम हैं, मगर उछाल देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म सम्मानजनक स्कोर कर सकती है.

Karthikeya 2: ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ भूल जाइए, तेलगू कार्तिकेय 2 फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर मचाया तहलका

Karthikeya 2 Box Office Collection लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्में जहां दम तोड़ती दिख रही हैं वहीं लगभग अनजान सी तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 का हिंदी वर्जन धमाल मचा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की ग्रोथ हैरान कर रही है।

दक्षिण भारतीय फिल्में इस वक्त हिंदी बेल्ट में भी चमत्कार दिखा रही हैं। हिंदी फिल्में जहां दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाने में नाकाम हो रही हैं, वहीं दक्षिण से आयी कोई ना कोई फिल्म हिंदी बेल्ट में भी तूफान मचा देती है। अब ऐसी ही फिल्म बन गयी है कार्तिकेय 2, जो लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के एक दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूल रूप से तेलुगु भाषा की इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन को भी सीमित स्क्रींस पर रिलीज किया गया था। मगर, अब यह फिल्म कमाई के मामले में हर दिन चौंका रही है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के कलेक्शंस में गिरावट आयी, वहीं कार्तिकेय 2 की कमाई में लगभग 300 % का जम्प आया है। हालांकि, कलेक्शंस के आंकड़े बेहद कम हैं, मगर ग्रोथ जबरदस्त है। ऐसा लगता है कि अगर इस फिल्म को ज्यादा स्क्रींस मिलतीं तो यह सफलता की एक अलग दास्तान लिखती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, कार्तिकेय 2 ने सोमवार को 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।

शोज की संख्या में भी इजाफा

हिंदी फिल्मों के मुकाबले यह रकम देखने में बेहद छोटी लग रही होगी, मगर कलेक्शंस में उत्तरोत्तर ग्रोथ हैरान कर देगी। शनिवार को कार्तिकेय 2 की हिंदी बेल्ट में कमाई सिर्फ सात लाख रुपये थे। यह कमाई 157 शोज से हुई। रविवार को फिल्म के शोज बढ़ाकर 245 कर दिये गये और कमाई हुई 28 लाख रुपये। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर कार्तिकेय 2 के शोज की संख्या 274 कर दी गयी थी। कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन की कमाई अब 1.45 करोड़ रुपये हो चुकी है। अगर रविवार के मुकाबले सोमवार की कमाई में ग्रोथ देखें तो फिल्म ने लगभग 292 फीसदी का उछाल लिया है।

दिल्ली के सिनेमाघरों में चल रहे 70 शोज

एक अनजान फिल्म के तौर पर रिलीज हुई कार्तिकेय 2 धीरे-धीरे हिंदी बेल्ट को अपनी गिरफ्त में ले रही है। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न सिनेमाघरों में फिल्म के 70 से ज्यादा शोज चल रहे हैं। कार्तिकेय 2 में लीड रोल निखिल सिद्धार्थ ने निभाया है। फिल्म में अनुपम खेर ने भी एक रोल प्ले किया है। हालांकि, यह कैमियो ही है।

कार्तिकेय 2 एडवेंचर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में डॉक्टर कार्तिकेय कुमारस्वामी है। कार्तिकेय अपनी मां के साथ धार्मिक नगरी द्वारका जाता है, जहां उसकी जिंदगी एक अनोखा मोड़ लेती है। फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया है। इसकी प्रीक्वल कार्तिकेय 2014 में रिलीज हुई थी।

Karthikeya 2 Public Review: जानिए कैसी है निखिल सिद्धार्थ की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म?

साल 2014 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. इस तमिल फिल्म में अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परेश्वरन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में एक ऐसे रहस्य और रोमांच के सफर को दिखाया गया है, जो कि भरतीय दर्शकों का हमेशा से पसंदीदा रहा है.

साउथ सिनेमा हमेशा से ही लीक से हटकर फिल्में बनाता रहा है. चाहे वो ‘बाहुबली’, ‘मगधीरा’ हो या फिर ‘आरआरआर’, आधुनिक पृष्ठभूमि पर पौराणिक कहानियों का चित्रण जिस तरह से साउथ की फिल्मों में देखने को मिलता है, वो दुनिया भर के सिनेमा में विरले ही मिलेगा. यदि इसमें सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर का तड़का लग जाए, तो समझिए की मनोरंजन का स्तर किस ऊंचाई तक पहुंचने वाला है. एक ऐसी ही फिल्म इस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें प्राचीन संस्कृति के साथ आधुनिकता का संगम देखने को मिल रहा है.

इस फिल्म का नाम ‘कार्तिकेय 2’ है, जो कि साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है. इस फिल्म को उस वक्त बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. इसके सीक्वल को भी वैसे ही सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है. दर्शक से लेकर समीक्षक तक, फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ चंदू मोंडेती के द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें अभिनेता निखिल सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री अनुपमा परेश्वरन, अनुपम खेर, श्रीनिवास रेड्डी, विवा वर्मा और आदित्य सेनन जैसा कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म को ‘पीपल मीडिया फैक्ट्री’ और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा प्रेजेन्ट किया गया है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बनाने वाले अभिषेक अग्रवाल ने टीजी विश्व प्रसाद के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इसके लिए सकारात्मक माहौल बनना शुरू हो गया था क्योंकि इसमें अधिकतर लोगों को फिल्म ‘बाहुबली’ की झलक दिख रही थी. इसके कई सीन और संवाद बरबस एसएस राजमौली की फिल्म की याद दिला रहे हैं. फिल्म की रिलीज के बाद अधिकतर फिल्म समीक्षकों ने इसकी रेटिंग 3 से 5 के बीच में दी है. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 9.5 है।

 

निखिल सिद्धार्थ की सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘कार्तिकेय’ का पहला चैप्टर साल 2014 में रिलीज हुआ था.

इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, ”निखिल सिद्धार्थ ने एक बार फिर खुद को साबित किया है. फिल्म डिसेंट है. अनावश्यक कमर्शियल तत्वों में उलझे बिना फिल्म के डायरेक्टर ने पूरी तरह केवल कंटेंट के साथ खेला है. पहला हॉफ बेहतरीन है. क्लाइमैक्स शानदार और प्रभावी है. इसे एक बेहतरीन माइथोलॉजिकल एडवेंचर फिल्म कहा जा सकता है.” एक यूजर अवाद लिखते हैं, ”कार्तिकेय 2 एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है. निखिल एक अभिनेता के रूप में लगातार परिपक्व होते जा रहे हैं.

अनुपमा परेश्वरन को वापस देखकर अच्छा लगा. फिल्म में रहस्य, रोमांच, मस्ती और रोमांस सबकुछ मौजूद है.” फिल्म को 5 में से 4 स्टार देते हुए पॉल प्रसन्ना ने लिखा है, ”कार्तिकेय 2 सभी पहलुओं में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसकी कहानी, कलाकारों का अभिनय, संगीत और संपादन सबकुछ शानदार है. इसका क्लाइमैक्स अभी तक मेरे दिमाग में है. निखिल अन्ना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो पटकथा के चयन में माहिर है. उसके हिसाब से बेहतरीन अभिनय करते हैं.”

‘कार्तिकेय 2’ लोगों को कितनी पसंद आ रही है, इसका प्रमाण फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग को देखने के बाद पता चलता है. फिल्म की शुरूआती रेटिंग 10 में से 9.9 थी, जो कि अभी 9.5 हो गई है. इतनी ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग हाल में रिलीज किसी भी फिल्म को नहीं मिली है. हालिया रिलीज फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को 4.6/10, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को 4.6/10, किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा को 8.1/10, आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को 9.2/10, राजामौली की फिल्म आरआरआर को 8/10, यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को 8.4 मिली है.

इसी से निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म को आईएमडीबी पर अभी तक करीब 2000 लोगों ने अपना वोट दिया है. 13 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को करीब 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसमें 400 स्क्रीन आंध्र प्रदेश में मिला है, जबकि 200 स्क्रीन पर हिंदी बेल्ट में रिलीज किया गया है. अनुमान है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 5 से 7 करोड़ की कमाई कर सकती है. करीब 40 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई इससे ज्यादा बढ़ सकती थी, लेकिन हिंदी पट्टी में 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज होने की वजह से इसको बहुत कम स्क्रीन मिल पाया है.

फिल्म लाल सिंह चड्ढा 3500 और रक्षा बंधन 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है. इसकी वजह से रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म को कई जगह स्क्रीन से उतार दिया गया है. हो सकता है इसका फायदा ‘कार्तिकेय 2’ को मिल जाए.

आइए फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रिया जानते हैं…

#Karthikeya2 is a well made decoded Da vinci code version with Beautiful visuals and Brilliant BGM ? The elevation given by @AnupamPKher for Krishna no other hero can ever get ? Must watch for Krishna fans ❤️ and definitely worth a watch for others ? congrats @actor_Nikhil ?

— Kandula Dileep (@TheLeapKandula) August 13, 2022
#Karthikeya2 Blockbuster Film in all the Aspects. The Story, Acting, Music My Damn that climax BGM is still in mind. @actor_Nikhil anna once again proved his script selection and acting My Rating:- 4/5 #BlockbusterKarthikeya2My Review:- https://t.co/TQmirlsinq

— Paul Prasanna (@PaulPrasanna7) August 13, 2022
Karthikeya 2 review: #Karthikeya2 is an adventurous concept clubbed with a Hindu Mythological theme. #NikhilSiddhartha steals the show all the way. The Genre has universal appeal. Review By: @ashishtiwaritv, First India pic.twitter.com/FO0kc7QvFd

— First India filmy (@firstindiafilmy) August 13, 2022
Karthikeya 2 Movie Review..???Nikhil proves again with judgement of content-driven films. Worth a watch! ✌️ @actor_Nikhil@MostlyTelugu #Karthikeya2 #Karthikeya2onAugust13th #Karthikeya2Review #NikhilSiddarth #AnupamaParameswaran pic.twitter.com/BwMEpN0mKN

— Mostly Telugu (@MostlyTelugu) August 13, 2022
Times of India Gives a MASSIVE 3.5 / 5 stars for #Karthikeya2 ?????? The Critics have given a unanimous Thumbs Up ???????? Humbled with the response ??https://t.co/myQcLznghP pic.twitter.com/IkLHsbrnTX

— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) August 13, 2022
This movie is strictly not for left wingers and liberals. The opening scene mocks the liberals who deliberately tweaked the history and puranas.The scene where @AnupamPKher explains the greatness of Bhagavan Krishna leaves you awestruck and with goosebumps.#Karthikeya2 pic.twitter.com/NDlbLwOpmx

— Gudumba Satti (@GudumbaSatti) August 13, 2022
#Karthikeya2 is having jam-packed theatres all over this evening. Looks like another winner for Tollywood! Distributors must try to increase screen counts. pic.twitter.com/rAf1IKmtbq

— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) August 13, 2022
#कार्तिकेय 2, #निखिल सिद्धार्थ, #साउथ सिनेमा, Karthikeya 2, Karthikeya 2 Movie Review, Karthikeya 2 Public Review

लेखक
मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *