नहीं रहे बिग बुल राकेश झुनझुनवाला,62वें साल में ली अंतिम सांस

 

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल में ली अंतिम सांस
दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम आकासा एयर है।
दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम आकासा एयर है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली; शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर बनाया

 

दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 5 हजार रुपए से 43.39 हजार करोड़ रुपए का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।

जिसे  टाटा ने बनाया था ‘बिग बुल’, उसी के टक्कर में बनाई ‘अकासा एयर’, राकेश झुनझुनवाला की कामयाबी की अद्भुत कहानी

Rakesh Jhunjunwala Death: राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा। उन्होंने 5 हजार रुपये का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया। उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हाइलाइट्स
1-शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन
2-62 साल की उम्र में मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन
3-झुनझुनवाला ने 1985 में शेयर मार्केट में रखा कदम, उसके बाद जो हुआ वह इतिहास

उन्हें देखकर लोग तय करते थे किस शेयर में पैसा लगाएं, किस शेयर से निकालें। उन्हें बिग बुल कहा जाता था। भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। वह कुंदन थे। मिट्टी को भी छू लें तो सोना बन जाए। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। देश और दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी कामयाबी के किस्से आने वाली पीढ़ियों तक को प्रेरित करेगी। कैसे महज 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखा और उसके बाद जो कुछ हुआ वह किसी परीकथा की तरह था। झुनझुनवाला देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार थे।

उनकी सफलता असाधारण थी। शेयर बाजार में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप (Tata Group) के ही एक शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बदली थी। लेकिन एविएशन सेक्टर में कदम रखकर वह उसी टाटा ग्रुप को टक्कर दे रहे थे। टाटा ग्रुप ने हाल में एयर इंडिया (Air India) को खरीदा है। इससे पहले भी कंपनी के पास दो एयरलाइन एयर एशिया (Air Asia) और विस्तारा (Vistara) है। आकासा एयर के आने से राकेश झुनझुनवाला का सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप से ही था।

पिता ने पैसे देने से किया इनकार

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का जन्म पांच जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थे और शेयर मार्केट में निवेश किया करते थे। वहीं से राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्का लगा। उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद 1985 में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में जाने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता ने इसके लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले खुद पैसे कमाओ और फिर शेयर बाजार में उतरो।

शेयर मार्केट में पहला कदम

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा। उन्होंने 5 हजार रुपये का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया। उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1986 से 1989 के बीच उन्होंने 2 से 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके बाद सेसा स्टारलिट कंपनी के एक करोड़ रुपये के चार लाख शेयर खरीदे और इस निवेश में मोटा मुनाफा कमाया।

टाइटन ने बनाया बिग बुल

साल 2003 में राकेश झुनवाला ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाइटन (Titan Company) में निवेश किया। इस एक शेयर ने उनकी किस्मत बदल डाली। उन्होंने 6 करोड़ शेयर तीन रुपये के भाव पर खरीदे। आज इसका एक शेयर 1,961.00 रुपये का है। यह शेयर आज भी उनका पसंदीदा शेयर है।

उनके पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल थे। इनमें सेल, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, ल्यूपिन, टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, करुर वैश्य बैंक, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

हार स्वीकारने का साहस

शेयर बाजार के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राकेश ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी खास पहचान बनाई थी। राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि व्यक्ति को अपनी हार स्वीकार करने का साहस रखना चाहिए। राकेश कहते थे कि निवेश के मामले में आप अगर सही दिशा में कदम उठाते हैं फिर भी नुकसान होता है तो इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।

​पैसे की वैल्यू समझना जरूरी

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि अगर आप पैसे का महत्व समझते हैं तो इससे आप सही मायने में आजादी पा सकते हैं।

​10-15 साल में बन सकते हैं करोड़पति

राकेश का कहना था कि हर व्यक्ति को भारत की जीडीपी ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। अगर सही रिसर्च के साथ शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो अगले 10-15 साल में आपको करोड़पति बनने में मदद मिल सकती है।

 

टाटा को टक्कर

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने एविएशन सेक्टर में कदम रखके टाटा ग्रुप को चुनौती दी थी। उनकी निवेश वाली एयरलाइन कंपनी आकासा एयर ने ट्रायल शुरू कर दिया है। हाल में इसके क्रू के लिए यूनिफॉर्म लॉन्च हुई है। आकासा एयर का टारगेट सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने का है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 50 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश है। यानी टाटा ग्रुप की की कंपनियों से पैसे बनाने वाले झुनझुनवाला आसमान में टाटा को ही टक्कर देने की पूरी तैयारी की थी। टाटा समूह ने हाल ही में एयर इंडिया को खरीदा है। इसके अलावा उसके पास एयर एशिया और विस्तारा जैसी विमानन कंपनियां भी हैं।

मुंबई में 14 मंजिला घर

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) मुंबई के सबसे महंगे इलाके में 14 मंजिला आलीशन घर बनवा रहे थे। अभी वह एक अपार्टमेंट ब्लॉक के दो मंजिले घर में रहते थे। लेकिन जल्दी ही उनका नया ठिकाना मालाबार हिल में होने वाला था। इस इलाके में कई उद्योगपति और कॉरपोरेट वर्ल्‍ड की नामी हस्तियां रहती हैं। यह घर बनाने के लिए झुनझुनवाला ने 371 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। मालाबार हिल मुंबई का सबसे महंगा इलाका माना जाता है। यहां एक वर्ग फुट की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। मालाबार हिल में ही सज्जन जिंदल, आदि गोदरेज और बिड़ला परिवार भी रहता है।

खाने पीने के शौकीन

कम ही लोगों को पता होगा कि झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की तीन फिल्में भी प्रॉड्यूस की थी। इनमें English Vinglish, Shamitabh’, और ‘Ki & Ka’ शामिल हैं। वह खाने पीने के बहुत शौकीन थे। उन्हें स्ट्रीट फूड, डोसा और चाइनीज फूड पसंद थे। मुंबई की पाव भाजी उनकी कमजोरी थी। खाली समय में वह फूड शो देखना पसंद करते थे। पिछले साल जुलाई में उन्होंने 50 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था।

झुनझुनवाला के निवेश के सफर से लेकर उनसे मिलने वाली सीख और उनसे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट ग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *