रवि, बुध व शनिवार छोड़ रोज दोपहर मीडिया को उपलब्ध रहेंगें जिलाधिकारी

देहरादून 03 अपै्रल 2021 (जि.सू.का), मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराना है जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव का मीडिया प्रतिनिधियों से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को अपरान्हः एक बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे साक्षात वार्ता का समय निर्धारित किया गया है। जिला सूचना अधिकारी ने यह सूचना देते हुए समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि यदि कोई मीडिया प्रतिनिधि किसी विषय पर जिलाधिकारी से वार्ता या बाईट लेना चाहतें हो तो निर्धारित समय पर जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में सम्पर्क कर सकते हैं।

स्वामित्व योजना पर दिया जायेगा जोर

उधर, जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना में विकासनगर की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि चूना मार्किंग, ड्रोनलाईन व प्राथमिक नक्शों के सत्यापन कार्यों में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों के नक्शे 15 मार्च से पूर्व भेजे गए हैं, वे एक सप्ताह के भीतर तथा जिन्हें 19 मार्च के बाद भेजे गए हैं वे दो सप्ताह के भीतर सत्यापन की कार्यवाही करें । इसके अतिरिक्त जौनसार बावर क्षेत्र के वर्ग 4 की भूमि का रेगुलाईजेशन प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को मझौन क्षेत्र से प्राप्त अतिक्रमण की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना की भारत सरकार द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसलिए व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्धता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, ऋषिकेश वरूण चौधरी, सदर गोपालराम बिनवाल, कालसी संगीता कन्नोजिया, डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *