राजस्व चोरी के आरोप पर नाराज़ मंत्री पुत्र पियूष अग्रवाल ने कांग्रेस पर कराया मुकदमा

CABINET MINISTER PREMCHAND AGARWAL SON PIYUSH FILED CASE AGAINST CONGRESS LEADER JAYENDRA RAMOLA
प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे ने जयेंद्र रमोला पर कराया मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने सरकार को बताया दमनकारी

पिछले दिनों कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके बेटे पीयूष अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर पीयूष अग्रवाल ने देहरादून कोतवाली में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, प्रवक्ता गरिमा दसौनी और अभिनव थापर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस आमने सामने

ऋषिकेश/देहरादून 05 जनवरी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सदस्य जयेंद्र रमोला को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके बेटे के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना भारी पड़ गया. जयेंद्र रमोला द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाते हुए प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल (Dehradun Kotwali Police) ने देहरादून कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीयूष ने कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी और कांग्रेस नेता अभिनव थापर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि 28 दिसंबर 2022 को कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने गरिमा दसौनी और अभिनव थापर के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें जयेंद्र रमोला ने उनके पिता पर कई भ्रामक आरोप लगाते हुए उनकी छवि को धूमिल किया. पीयूष ने लिखित शिकायत में कहा कि जयेंद्र रमोला ने तपोवन क्षेत्र में 200 वर्ग गज भूखंड खरीदने के नाम पर राजस्व और स्टाम्प चोरी करने के आरोप लगाए, जो निराधार हैं.

पीयूष ने आरोप लगाया कि जयेंद्र रमोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को अपने फेसबुक पेज से लाइव भी चलाया. जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तराखंड के फेसबुक पेज से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव भी लोगों को दिखाया गया. कांफ्रेंस के दौरान जयेंद्र रमोला ने जो भी बातें मीडिया के सामने रखी, उस भ्रामक जानकारी देने की वजह से उनके पिता प्रेमचंद अग्रवाल की छवि धूमिल हुई है.लिखित शिकायत में पीयूष अग्रवाल ने जयेंद्र रमोला, गरिमा दसौनी और अभिनव थापर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि वह जल्दी ही जयेंद्र रमोला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. क्योंकि लगातार उनके ऊपर आरोपों की झड़ी लगाने वाले जयेंद्र रमोला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. चुनाव के दौरान करारी हार होने के बाद से जयेंद्र रमोला उनसे दुश्मनी निकाल रहे हैं.
वहीं, एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने अपनी सफाई दी है. गरिमा ने सरकार को दमनकारी बताया है. उन्होंने कहा वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने पद और प्रभाव का अनुचित दुरुपयोग कर रहे हैं. वित्त मंत्री के पुत्र पर यूं ही आरोप नहीं लगाए गए हैं, बल्कि पूरे सबूत रखे गए हैं. ऐसे में हम पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय, उन्हें हिम्मत है तो उन सबूतों और दस्तावेजों को नकार कर दिखाएं.गरिमा दसौनी ने कहा उत्तराखंड की भूमि किसी की बपौती नहीं है. इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना ही चाहिए. वित्त मंत्री अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं. मामले में कानून अपना काम करेगा.

कांग्रेस ने वित्त मंत्री अग्रवाल के बेटे पर लगाए राजस्व चोरी के आरोप, मंत्री ने भी दिया जवाब

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि जयेंद्र रमोला अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए निराधार आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस ने वित्त मंत्री अग्रवाल के बेटे पर लगाए राजस्व चोरी के आरोप, मंत्री ने भी दिया जवाब

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि जयेंद्र रमोला अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए निराधार आरोप लगा रहे हैं.

CONGRESS LEADER JAYENDRA RAMOLA MADE SERIOUS ALLEGATIONS AGAINST PREMCHAND AGGARWAL SON
कांग्रेस ने वित्त मंत्री अग्रवाल के बेटे पर लगाए राजस्व चोरी के आरोप, मंत्री ने भी दिया जवाब

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि जयेंद्र रमोला अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए निराधार आरोप लगा रहे हैं.

ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी के आरोप लगाए हैं. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री और उनके परिवार ने करोड़ों रुपए के अकूत संपत्ति की खरीद फरोख्त की है. जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं, इन आरोपों के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है. उधर, मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे ने किसी के साथ मिलकर नरेंद्र नगर तहसील में जमीन खरीदी. जिसमें यह दर्शाया गया कि भूमि खाली है और इसमें कोई पेड़ बाग बगीचे निर्माण आदि नहीं है. जबकि, इस पर जमीन बेचने वाले का घर बना है. जो कि आज भी मौके पर मौजूद है. क्योंकि खाली जमीन का सर्किल रेट 15,221 रुपए प्रति वर्ग मीटर है. जिसका मूल्यांकन सर्कल दर के अनुसार 25,47,000 रुपए बनता है.ऐसे में जिसकी अदायगी क्रेता पक्ष की ओर से 1,03,000 रुपए के सरकार को अदा किए, लेकिन उस पर बने मकान को रजिस्ट्री में नहीं दिखाया गया. जिसकी कीमत सर्कल रेट के हिसाब से करीब 25 से 27 लाख रुपए बनती है. जिसका स्टांप शुल्क करीब एक से डेढ़ लाख रुपए होना चाहिए. जिसे मंत्री अग्रवाल के बेटे ने सरकार से छुपाने का काम किया है.
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला (Congress leader Jayendra Ramola) का कहना है कि वित्त मंत्री जहां एक तरफ जीएसटी के बिल लाने परिणाम देने और राजस्व चोरी पर सख्त कार्रवाई की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे ने जमीन खरीद में सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. उनका ये भी आरोप है कि बीते कुछ सालों में वित्त मंत्री और उनके परिवार ने करोड़ों की संपत्ति की खरीद-फरोख्त की है. जिसकी जांच केंद्र सरकार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से करवानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि यह संपत्तियां कैसे और किस माध्यम से अर्जित की गई हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल बोले, हार नहीं पचा पा रहे जयेंद्र रमोला

वहीं, मामले में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Aggarwal) का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में यही शख्स उनसे करीब 20 हजार वोटों से हारा है. इसलिए यह अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार अनर्गल बयानबाजी करके व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उनके खिलाफ चुनाव लड़ा और जगजीत सिंह जग्गा नाम के शख्स ने जयेंद्र रमोला के ऊपर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया था.वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना (Premchand Aggarwal Statement on Allegations) है कि जो व्यक्ति खुद किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो, वो व्यक्ति इस प्रकार के आरोप लगाए, यह हास्यास्पद है. उनके माध्यम से लगातार इस प्रकार के बयान देना हताशा भरा कदम है।

Tags: congress-leader-jayendra-ramola-made-serious-allegations against cabinet minister premchand Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *