धंसता जोशीमठ: धामी के ठंड, रोजगार और परीक्षाओं पर निर्देश

Joshimath Sinking
CM धामी ने की राहत कार्यों की समीक्षा, भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र के लिए दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र के जिन परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है शीतलहर के दृष्टिगत उन सभी परिवारों को हीटर-अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए।

देहरादून 20 जनवरी: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र के जिन परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है, शीतलहर के दृष्टिगत उन सभी परिवारों को हीटर एवं अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पुनर्वास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, इसका गहनता से आंकलन किया जाए। जिलाधिकारी चमोली से लगातार समन्वय रखकर एवं स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर आंकलन किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जो लोग विस्थापित होंगे, उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग विस्थापित होंगे, उनकी आजीविका प्रभावित न हो। इसके लिए अभी से योजना बनाकर आगे कार्य करें। जिन स्थानों पर प्रभावितों को विस्थापित किया जायेगा, उनको सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के दिए निर्देश

वहीं इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ये कहा कि बोर्ड परीक्षाएं भी निकट हैं, प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई एवं परीक्षा देने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, डॉक्टर रंजीत कुमार सिन्हा एवं श्री एस.एन. पाण्डेय उपस्थित थे।

Joshimath Snowfall Increased Cold Weather 29 People In One Hall Of Relief Camp And Only One Heater
हिमपात ने और बढ़ाया ‘दर्द’…एक हॉल में 29 लोग, हीटर सिर्फ एक, यहां ठंड से बचने को अलाव भी अपर्याप्त

जोशीमठ में अलाव तापते लोग

बारिश और हिमपात ने राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावित परिवारों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सबसे ज्यादा परेशान नगर पालिका के एक हॉल में रखे गए नौ परिवारों के लोग हैं। इस हॉल में नौ परिवारों के करीब 29 सदस्य रह रहे हैं और प्रशासन ने एक ही रूम हीटर दिया हुआ है। इतने बड़े हॉल में एक हीटर से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में बड़ों के साथ बच्चे भी ठंड में ठिठुर रहे हैं।

भू-धंसाव से प्रभावित गांधी नगर वार्ड के नौ परिवारों के 29 लोगों को नगर पालिका के एक हॉल में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को हुई बारिश और बर्फबारी से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे यहां रहने वाले परिवारों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

इस हॉल में कई बच्चे भी हैं लेकिन इतने बड़े हॉल में सिर्फ एक ही हीटर दिया गया है। एक हीटर से 29 लोगों को कैसे राहत मिल सकती है। हालांकि हॉल के बाहर अलाव जलाया गया है। ऐसे में यहां रहने वाले प्रभावित पूरे दिन बच्चों के साथ अलाव के आसपास बैठकर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे लेकिन इससे राहत नहीं मिल पा रही।

जोशीमठ में अलाव तापती महिला

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वे कब तक राहत शिविरों में रहेंगे। सरकार को जल्द से जल्द स्थायी समाधान करना चाहिए। प्रभावित सतेश्वरी देवी का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान होता है तब तक उन्हें प्रशासन कमरे तो दिला दे जिससे इस ठंड में कुछ राहत तो मिले।

जोशीमठ में अलाव तापती महिला

यहां रह रही राजेश्वरी देवी अपनी तीन साल की बेटी के साथ हॉल के बाहर अलाव का सहारा लेते हुए ठंड से बचने का प्रयास करती रही। उनका कहना है कि बाहर आग तो जला रखी है लेकिन ठंडी हवा चलने से आग से भी ज्यादा राहत नहीं मिल पा रही है। प्रशासन को उन्हें कम से कम एक-एक कमरे तो दिलाने चाहिए।

सामान पर जमी बर्फ

बता दें कि शुक्रवार तड़के से नगर क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद सुबह 6 से 10 बजे तक पूरे क्षेत्र में हिमपात होता रहा। इस दौरान 3 से 5 इंच तक बर्फ जम गई थी। मौसम में कुछ सुधार हुआ, लेकिन घने बादल छाए रहे।

जोशीमठ में बर्फबारी

वहीं, अपराह्न बाद नगर क्षेत्र में हल्की बारिश शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। साथ ही चारों तरफ की पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण अधिकतम तापमान 8 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *