तो अब ऐसी दिखती है मौत की इंतजार में खड़ी शबनम, दो बंदी रक्षक निलंबित

अब ऐसी दिखती है फांसी के मुहाने पर खड़ी शबनम, फोटो वायरल होने से हड़कंप

रामपुर 02 मार्च।परिवार के सात लोगों की हत्या कर फांसी की सजा पाने वाली अमरोहा की शबनम की, यूं तो कई तस्वीरें आपने देखी होंगी। लेकिन इनमें से ज्यादातर तस्वीरें 8-10 साल पुरानी हैं।शबनम 2008 से ही जेल में है और कम ही लोग जानते हैं कि अब वो कैसी दिखती है। लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुई शबनम की ताजा तस्वीर।

इस वायरल तस्वीर में शबनम एक अन्य महिला कैदी के साथ खड़ी नजर आ रही है। फांसी के मुहाने पर खड़ी शबनम की रातों की नींद उड़ी होनी चाहिए , लेकिन इस तस्वीर में उसके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट देखी जा सकती है।
शबनम की ये तस्वीर रामपुर जिला जेल में खींची गयी है। खुद जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है। बताया गया है कि शबनम की ये फोटो 26 जनवरी के दिन खींची गई थी।

सवाल ये है कि जब जेल के अंदर मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होती तो आखिर शबनम की ये तस्वीर किसने खींची और ये वायरल कैसे हो गई। शबनम की तस्वीर वायरल होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार्रवाई करते हुए दो बंदी रक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। जेल प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए शबनम और उस महिला कैदी दोनों को रामपुर से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया है। जिन बंदी रक्षकों को सस्पेंड किया गया है, उनमें एक महिला और एक पुरूष है। महिला सिपाही का नाम नाहिद बी और पुरूष सिपाही शोएब खान है।

आपको बता दें कि गिरफ्तारी से लेकर अब तक शबनम उत्तर प्रदेश की तीन जेलों की हवा खा चुकी है। उसे पहले मुरादाबाद जेल में रखा गया था, जहां उसने बेटे को जन्म दिया था। बेटा अब उसके बाद सखा के पास है उस्मान सैफी के पास है जो उसे अपनी शिक्षिका प्रेमिका वंदना सिंह के साथ पालेगा। इस लगन में वह प्रेमिका वंदना सिंह से कोई औलाद पैदा न करने की प्रतीज्ञा का भी पालन करेगा। साल 2019 में शबनम को मुरादाबाद जेल से रामपुर कारागार में शिफ्ट किया गया था और अब उसे रामपुर जेल से बरेली शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि उसे फांसी मथुरा जेल में ही दी जाएगी।

बहरहाल, शबनम फांसी पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के पास उसकी दया याचिका पेंडिंग है। रामपुर जेल अधीक्षक के मुताबिक, अमरोहा कोर्ट से शबनम के लिए डेथ वारंट मांगा गया था, अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *