जेल से रिहा सीमा हैदर वापस नहीं जायेगी पाकिस्तान,मांगी नागरिकता

PAKISTANI WOMAN PLEADS WITH GOVERNMENT TO GIVE HER INDIAN CITIZENSHIP

जेल से रिहा होने के बाद महिला ने किया पाकिस्तान जाने से इनकार, केंद्र सरकार से लगाई भारतीय नागरिकता की गुहार

शनिवार को जमानत पर रिहा होने के बाद पाकिस्तानी महिला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन के घर पहुंच गई है. महिला ने केंद्र सरकार से भारतीय नागरिकता देने की गुहार लगाई है.

पाकिस्तानी महिला के वकील अधिवक्ता हेमंत कृष्ण पाराशर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा 08 जुलाई: जेल से रिहा होकर पाकिस्तानी महिला अपने प्रेमी और बच्चों के साथ रबूपुरा उसके घर पहुंच गई है. महिला ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार करते हुए भारत सरकार से नागरिकता दिए जाने की मांग की है. 4 दिन जेल में रहने के बाद शनिवार की सुबह महिला को जमानत मिली है. अदालत ने उसे पता न बदलने और भारत न छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है.
दरअसल, पाकिस्तानी महिला की PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से जान पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों की बात होने लगी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बीते दिनों सचिन और महिला नेपाल के काठमांडू में मिले थे. यहां 7 दिनों तक दोनों होटल में साथ रहे. उसी दौरान उन्होंने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद महिला पाकिस्तान चली गई, जबकि सचिन वापस भारत आ गया.13 मई को महिला अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रबूपुरा पहुंच गई. और सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी. इसी बीच पुलिस को इस मामले की जानकारी लग गई. जिसके बाद महिला अपने प्रेमी और बच्चों के साथ वहां से फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने मंगलवार को सभी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं 41 सीआरपीसी का नोटिस स्वीकार करने से इनकार करना बताकर पुलिस ने सचिन के पिता नेत्रपाल को भी जेल में डाल दिया .

महिला के वकील का बयान

अधिवक्ता हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी को न्यायालय से जमानत मिल गई है. शनिवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. अधिवक्ता ने बताया कि महिला पर 120B भारतीय दंड संहिता और धारा 14 विदेशी अधिनियम में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इन दोनों मामलों में महिला को जमानत मिल गई है. सचिन के पिता नेत्रपाल को गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी.

मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया है, पाकिस्तान गई तो वो मार डालेंगे’: पाकिस्तानी महिला ने नेपाल में की थी सचिन से शादी

सीमा और सचिन काठमांडू में 7 दिन एक होटल में रुके थे, अब कहा – हिन्दू बन गई हूँ

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान की सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा की सचिन की प्यार में इतनी पागल हो गई कि वो उसके पास रहने के लिए आ गई, लेकिन ये राज़ खुल गया और पुलिस ने महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि PUBG गेम खेलते-खेलते दोनों में प्यार हुआ था। अब पता चला है कि कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है। सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर आई है। सीमा कह रही है कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है। पाकिस्तानी महिला ने दावा किया है कि अब उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। साथ ही सचिन से कोर्ट मैरिज करने की बात भी कही है। जबकि पाकिस्तान में सीमा के पहले शौहर ने मोदी सरकार से अपील की है कि वो उसकी बीवी और बच्चों को वापस भिजवाए। इस पर पाकिस्तानी महिला ने कहा कि वो 2019-20 से ही अपने पहले शौहर के संपर्क में नहीं है। उसने कहा कि उसका पहला पति सिर्फ बहाने मार रहा है, अगर वो वापस गई तो वो उसे जान से मार डाला जाएगा।

सीमा ने कहा कि अगर बच्चों को जाना हो तो वो जा सकते हैं, लेकिन उसे पता है कि बच्चे उसे छोड़ कर कहीं नहीं जाएँगे। सचिन ने बताया कि नेपाल में सीमा से उसकी मुलाकात हुई थी और वहीं दोनों ने शादी भी कर ली थी। सचिन का कहना है कि सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। सीमा सिंध के जैस्माबाद की निवासी है। मार्च 2023 में वो कराची से निकल कर नेपाल के शाहजहाँ पहुँची थी। काठमांडू में दोनों एक साथ 7 दिन होटल में रुके।

सचिन बस से वहाँ गया था। फिर दोनों वापस अपनी-अपनी जगह पर आ गए थे। फिर कराची में एक ट्रेवल एजेंट ने सीमा को नेपाल के जरिए भारत में घुसने का सुझाव दिया। फिर वो नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुँच गई। नकली पासपोर्ट बनाने के लिए पैसे जुटाने के लिए उसने अपनी जमीन तक बेच डाली। 13 मई को वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुँच गई। देश न छोड़ने और पता न बदलने की शर्त पर सचिन-सीमा को जमानत मिली है। महिला के पास से कुछ फर्जी आधार कार्ड्स भी मिले थे।

TOPICS: cross-border Love Story Pakistan पाकिस्तान प्रेम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *