लाभ में स्टेट बैंक ने पछाड़ी रिलायंस, पहले पछाड़ चुकी इंडियन ऑयल और ओएनजीसी

Mukesh Ambani’s Reliance Industries No Longer India’s Most Profitable Firm Know Who Overtakes It
मुकेश अंबानी की रिलायंस नहीं रही ‘दुधारू गाय’, जानिए प्रॉफिट के मामले में कौन निकल गया है उससे आगे

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब देश की सबसे प्रॉफिटेबल कंपनी नहीं रह गई है। जून तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में करीब 11 परसेंट की गिरावट आई और इसके साथ ही उसके हाथ से यह तमगा निकल गया।
मुख्य बिंदु
प्रॉफिट के मामले में पिछड़ी मुकेश अंबानी की रिलायंस
जून तिमाही में SBI ने प्रॉफिट के मामले में बाजी मारी
चार तिमाहियों के प्रॉफिट के मामले में भी एसबीआई आगे
नई दिल्ली 11 अगस्त: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है लेकिन प्रॉफिट के मामले में अब यह पिछड़ गई है। जून तिमाही में एसबीआई (SBI) ने प्रॉफिट के मामले में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि इस दौरान एसबीआई का प्रॉफिट 18,537 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही एसबीआई ने पिछली चार तिमाही में प्रॉफिट के मामले में भी रिलायंस को पीछे छोड़ दिया है। सितंबर 2022 से जून 2023 तक चार तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 64,758 करोड़ रुपये रहा जबकि इस दौरान एसबीआई का प्रॉफिट 66,860 करोड़ रुपये रहा।
बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में यह पहला समय है जब एसबीआई ने लगातार चार तिमाहियों में प्रॉफिट के मामले में रिलायंस को पीछे छोड़ा है। पिछले दो दशक में यह दूसरा मौका है जब एसबीआई ने चार तिमाहियों में रिलायंस से ज्यादा प्रॉफिट कमाया है। इससे पहले बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2012 में जुलाई-सितंबर तिमाही में 18,810 करोड़ रुपये का टीटीएम नेट प्रॉफिट कमाया था जबकि रिलायंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18,588 करोड़ रुपये रहा था। ऐतिहासिक रूप से रिलायंस का मुकाबले ओएनजीसी और इंडियन ऑयल से हुआ करता था।

रिलायंस का प्रॉफिट क्यों गिरा
पिछली बार रिलायंस को इंडियन ऑयल ने 2012-13 की जून तिमाही में मात दी थी। उससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2012 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही तक ओएनजीसी प्रॉफिट के मामले में रिलायंस से आगे थी। जून तिमाही में रिलायंस के प्रॉफिट में करीब 11 परसेंट की गिरावट आई। रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनस में गिरावट के कारण कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई। दूसरी ओर एसबीआई का मुनाफा रेकॉर्ड हाई पर रहा। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 153.1 परसेंट उछला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *