लानत है- कजाकिस्तानी पहलवान ने पकड़ से छूटने को रवि दहिया की बांह में गड़ा दिए दांत,पर…

Ravi Dahiya bitten By Sanayev: लानत है! रवि दहिया की मजबूत पकड़ से छूटने के लिए दांत से काटने लगा पहलवान, फिर भी मिली हार

भारतीय पहलवान रवि दहिया की पकड़ इतनी मजबूत थी कि विपक्षी पहलवान जब जोर लगाकर थक गया तो छूटने के लिए काटने लगा। इसके बावजूद रवि ने उसे चित करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हाइलाइट्स
बाउट के दौरान रवि दहिया की बांह पर सानायेव ने दांत से काट लिया
उनकी दाहिनी बांह में काटने का गहरा निशान बन गया था
इसके बावजूद रवि ने चित करते हुए फाइनल में एंट्री मार

टोक्यो 04अगस्त।भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को विक्ट्री बाई फॉल के माध्यम से 7-9 से हराया।

रवि 2-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन यहां से भारतीय पहलवान ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया। आखिरी मिनट में उन्होंने कजाख पहलवान के पैरों पर हमला किया और इसके बाद उन्होंने अपनी मजबूत भुजाओं में विपक्षी को जकड़ लिया। इसी समय विपक्षी पहलवान ने पकड़ से छूटने के लिए रवि को काटना शुरू कर दिया, लेकिन हरियाणवी छोरे ने भी जीत की ठान रखी थी।

 


रवि ने अपनी मजबूत ढीली नहीं की और चित करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने के गहरे निशान का खुलासा हुआ। इस मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग सानायेव की आलोचना कर रहे हैं। बात भी सही है। हार सामने देख दांत से काटना कहां से खेल भावना है?

 

रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था। उन्होंने यह बाउट टेक्निकल सुपेरिओरिटी के जरिए जीती। इसके बाद उन्होंने 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

फाइनल फाइट के लिए फिट हैं रवि

भारतीय कुश्ती टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा, ‘रवि जब मैट से लौटे तो यह (बांह में) दर्द कर रहा था लेकिन उन्हें ‘आइस पैक’ दिया गया और वह ठीक हैं। दर्द भी कम हो गया है। वह फाइनल के लिए फिट हैं, कोई समस्या नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *