पैशाचिक हमास का शिकार महिला इसराइली नहीं,जर्मन कलाकार

Israel Hamas Attack German Tattoo Artist Killed And Paraded Her Body On The Back Of A Truck
हमास के पिशाचों ने जिस महिला का शव नग्न घुमाया उसकी पहचान जर्मनी की नागरिक और कलाकार की हुई 
हमास आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला बोला जिसमें अब तक 400 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। हमास के इन पिशाचों ने एक महिला की हत्या के बाद उसे नग्न करके घुमाया था। अब पता चला है कि यह एक जर्मन नागरिक थी। पहले इसे इजरायली सेना की सैनिक बताया जा रहा था।

मुख्य बिंदु
हमास के आतंकियों ने एक महिला के शव को नग्न कर घुमाया था
इस महिला को पहले इजरायली सेना की एक सिपाही बताया जा रहा था
लेकिन अब पता चला है कि यह जर्मनी की एक टैटू आर्टिस्ट है
इजरायल पर आतंकी हमला, तस्वीरें देख आ गई 26/11 अटैक की याद

तेल अबीब 08 अक्टूबर: हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला कर दिया। आतंकियों ने 26/11 की तरह  हमला किया। इजरायल की जमीन पर पहुंच आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गाजा पट्टी के करीब आतंकियों ने इस महिला का अपहरण कर मार डाला। लेकिन आतंकी हत्या से ही संतुष्ट नहीं हुए, बल्कि उन्होंने शव को नग्न कर हाथ पैर  गाड़ी इ बांध दिये। इसके बाद आतंकी फिलिस्तीनियों में शव घुमाते फिरे। अब पता चला कि यह इजरायल की नहीं बल्कि जर्मन नागरिक थी।

इजरायल की नफरत में अंधे इन आतंकियों ने सड़क पर मौजूद सभी को गोलियों से भून दिया। शनिवार को महिला को मारने का वीडियो सामने आया था, तब रिपोर्ट थीं कि यह इजराइली सैनिक है। लेकिन अब इस लड़की की पहचान जर्मनी निवासी शानी लौक (Shani Louk) की हुई है। 30 साल की शानी शांति संगीत समारोह में थीं। लेकिन अचानक से आतंकियों ने यहां तांडव मचा दिया।
सैकड़ों की मौत
हमले में 480 मारे और 3200 घायल हुए है। शामी का शव ट्रक के पीछे फैला हुआ था। उसके चारों ओर आतंकी थे और मजहबी नारे लगा उस पर थूक रहे थे। हमास का दावा था कि शव महिला इजरायली सैनिक का था। लेकिन शानी की चचेरी बहन टोमासिना ने मारी गई लड़की के अपनी बहन होने की पुष्टि की। उसके पैर पर बने टैटू और बालों से टोमासिना ने पहचाना।

आतंकियों ने बोला हमला

टोमासिन ने कहा, ‘हमने कुछ नहीं सुना है। हम सब कुछ ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन यह शानी ही है। वह शांति से जुड़े एक संगीत समारोह में थीं। ये हमारे परिवार के लिए एक बुरा सपना है।’ एक बड़ी प्लानिंग से हमास के आतंकियों ने हमला बोला। गाजा पट्टी से वह पैराग्लाइडिंग से इजरायल में घुस गए। उन्होंने यह हमला तब किया जब यहूदी जन अपना त्योहार मना रहे थे। हमास के लोग घरों में घुसे और लोगों को मार डाला।

Israel Attack Mother Of 30 Year Old German Tattoo Artist Killed By Hamas Terrorists Makes An Emotional Appeal
इजरायल पर हमले के बाद अर्धनग्‍न घुमाया गया लड़की का शव, अब मां ने हमास आतंकियों से की इमोशनल अपील

हमास की तरफ से हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में जर्मनी की 30 साल की एक टैटू आर्टिस्‍ट की मौत हो गई है। अब इस महिला की मां ने एक वीडियो बनाकर सबसे एक भावनात्‍मक अपील की है। यह वही महिला है जिसकी लाश को आतंकियों ने नग्‍न अवस्‍था में घुमाया था।

मुख्य बिंदु
हमास के हमले के बाद एक वीडियो में एक महिला का शव नजर आ रहा है
अर्धनग्‍न हालत में इस शव को हमास के आतंकी पिक-अप ट्रक में घुमा रहे हैं
30 साल की इस लड़की की मां का एक इमोशनल मैसेज अब सामने आया है

इजरायल पर शनिवार को हमास की तरफ से सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया है। इस हमले के वीडियोज दिल दहलाने वाले थे। इन्‍हीं में से एक वीडियो उस महिला का था जिसके नग्‍न शव को हमास के आतंकियों ने गाजा में घुमाया था। अब इस 30 साल की लड़की की मां का एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर आया है। मां की अपील सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। इजरायल पिछले कुछ सालों के सबसे बड़े आतंकी हमले का सामना कर रहा है। गाजा से हमास ने उस पर 5000 रॉकेट बरसाए और इसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है।

पिक अप ट्रक में घुमाया शव

एक वीडियो आया है जिसमें एक महिला का शव अर्धनग्‍न हालत में एक पिक-अप ट्रक पर नजर आ रहा था। हमास के आतंकियों ने इसी ट्रक में इस महिला के शव को गाजा में घुमाया था। वीडियो से लोग सदमे में आ गए। हमास आतंकियों का दावा था कि शव एक इजरायली महिला का है। जबकि वह महिला 30 साल की जर्मन नागरिक शनि लौक थीं। शनि टैटू आर्टिस्‍ट थीं और गाजा के करीब ही पीस म्‍यूजिकल फेस्‍ट में आई हुई थीं। उनकी मां का दिल दहलाऊ वीडियो आया है। वीडियो में उनकी मां हमास के आतंकवादियों से कम से कम उनकी बेटी का शव वापस लौटाने की भावनात्मक अपील करती दिख रही हैं।

 

सामने आए डरावने वीडियोज

सात अक्टूबर को जब से हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला शुरू किया है, तब से ही काफी डरावने वीडियोज आ रहे हैं। इजरायल ने आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ‘स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ लॉन्‍च किया है। लेकिन इस हमले के बीच कई इजरायलियों को बंधक बनाना सबसे बड़ी चिंता का कारण था। गाजा-इजरायल बॉर्डर के पास एक गांव सुक्‍कोट में एक म्‍यूजिकल फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था, उसी समय आतंकियों ने हमला कर दिया।

दुनिया भर में सदमा

इसके वीडियो और कई फोटाग्राफ्स सोशल मीडिया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आ रहे हैं। सुक्कोट में यहूदी हॉलीडे की पार्टी पर हमास के आतंकियों ने अचानक कवादियों द्वारा हमला किया गया और गोलीबारी की गई। इजरायल पर हमास ने जमीन-हवा-समुद्र से हमला किया जिसमें मरने वालों की संख्या 300 से ज्‍यादा हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हमले में करीब 1600 लोग घायल भी हैं। अटैक के बाद से इजरायल और दुनिया भर में सदमे की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *