प्रज्ञा पीठ-आपदा राहत केंद्र कुंआखेडा पर असामाजिक तत्वों की खुराफात,अब पुलिस की नजर

अराजक तत्वों ने दिनदहाड़े प्रज्ञा पीठ कुआंखेड़ा ईंटों से हमला कर विद्युत व्यवस्था को तहस नहस किया

लक्सर 23 मई ।/ प्रज्ञा पीठ-आपदा राहत केंद्र कुआखेड़ा के मेन गेट पर अज्ञात अराजक तत्वो ने ईंटों से हमला करके एक सप्ताह पहले ही कराए गए विद्युत कार्य को क्षति ग्रस्त कर दिया है। पीठ पर अराजक तत्वों की ओर से की गई यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी पीठ पर दो बार चोरी हो चुकी है।
गायत्री परिवार ट्रस्ट लक्सर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन भारतीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय जब पीठ पर कोई परिजन मौजूद नहीं था, उस समय अज्ञात शरारती तत्वो ने गेट पर ईटों से हमला करके बिजली के बल्ब और होल्डर तोड़ दिये। उन्होंने बताया कि पहले गेट पर लाइट की टेंपरेरी व्यवस्था की हुई थी जो अक्सर तेज हवा व बारिश के कारण खराब हो जाती थी । अंधेरे के कारण रात्रि में सड़क से आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती थी । एक सप्ताह पहले ही गेट पर बिजली की फीटिंग करा कर रोशनी के लिए स्थाई व्यवस्था कराई गई थी।
श्री भारतीय ने बताया कि पीठ की चार दिवारी के बाहर सड़क साइड पर आम लोगों के लिए पानी पीने हेतु नल लगाया गया था जिस पर यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोग तथा आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान मजदूर पानी पीते थे। नल की मशीन को भी विगत माह रात्रि के समय चोरी कर लिया गया था जिस कारण लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पीठ के प्रांगण में जल आपूर्ति हेतु नल पर एक मोटर लगा था उसे भी दीवाल फांद कर चोरी किया गया था ।पीठ पर लगातार घटते घटना क्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने कहा कि घटित घटना क्रम से प्रतीत होता है कि पीठ के आसपास रात्रि में असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है ।इसलिए जंगल में पीठ का बनना और उस पर आसपास के क्षेत्र में रोशनी होना ऐसे तत्वों के क्रिया कलाप में बाधा उत्पन्न करता है ।
श्री भारतीय ने बताया कि घटना क्रम पर वार्तालाप में कोतवाली प्रभारी लक्सर ने गंभीरता से संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। पुलिस गोपनीय तरीके से घटना क्रम पर नजर रख रही है। श्री भारती ने बताया कि उक्त घटना क्रम से अखिल भारतीय गायत्री परिवार ट्रस्ट की मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शांतिकुंज हरिद्वार शैल दीदी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है।

एक सप्ताह पहले ही कराया गया था विद्युत कार्य
घटना से परिजनों में भारी आक्रोश
पीठ की सुरक्षा बनी गम्भीर चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *