मोहसिन से छुटकारा पाने को पत्नी ने दो लाख में बुलाये थे उप्र से सुपारी किलर

 

Wife Done E-Rickshaw Driver Husband Murder With Lover In Guchhupani Robber Cave
Dehradun: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या, उत्तर प्रदेश से बुलाए सुपारी किलर, दो लाख में हुआ था सौदा

पति की हत्या की आरोपित पत्नी और सुपारी किलर गिरफ्तार

देहरादून 01 दिसंबर। पिकनिक स्पॉट गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की आरोपित पत्नी, उसके प्रेमी और तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने उत्तर प्रदेश से सुपारी किलर बुलाए थे। उनके साथ हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुच्चूपानी में मेहूंवाला निवासी मोहसिन नाम के ई-रिक्शा चालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला था कि तीन युवक मोहसिन का ई-रिक्शा बुक कर उसे गुच्चूपानी लेकर आए थे। शुरुआती पड़ताल में मोहसिन और उसकी पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई थी। पुलिस ने मोहसिन की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों की जांच की तो सारा मामला समझ में आ गया।

इस आधार पर बीते बुधवार शाम को मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा, उसके प्रेमी साबिर अली और तीन सुपारी किलर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर( बागपत), शाहरूख निवासी कंडेरा, रमाला, (बागपत) और रवि कश्यप (निवासी किशनपुर विराड़, रमाला, बागपत) को गिरफ्तार किया गया। जबकि, सुपारी किलर को बुलाने वाला रईस खान (निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत) भागा हुआ है। तीनों को एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये दिए गए थे। पुलिस ने पांचों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपित गिरफ्तार

बता दें कि बीते मंगलवार को एक ई रिक्शा चालक का शव गुच्चूपानी में झाड़ियों के पास नदी किनारे पड़ा मिला। उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था। एक बड़े पत्थर पर खून भी लगा था। कुछ देर बाद युवक के परिजन भी पुलिस की दूसरी टीम के साथ उसकी तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए।

गुच्चू पानी में युवक की हत्या

उसकी पहचान मोहसिन (30) पुत्र अजीज अहमद निवासी मेंहूवाला माफी, तेलपुर चौक के रूप में हुई थी। परिजनों ने बताया कि मोहसिन सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था।

गुच्चू पानी में युवक की हत्या

दोपहर करीब 12.30 बजे फोन आया कि वह बुकिंग पर तीन लोगों को लेकर गुच्चूपानी जा रहा है। शाम को घर देर से आएगा। रोजाना वह चार और पांच बजे के बीच घर आ जाता था। उसने शाम साढ़े चार बजे अंतिम बार अपने घर बात की।

गुच्चू पानी में युवक की हत्या

मोहसिन ने कहा कि उसे आने में और देर लगेगी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। घरवालों को चिंता हुई तो इधर-उधर तलाश शुरू की। लेकिन, मोहसिन का कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और शाम को उसका शव मिला

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फ़ोर्स

इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया तो इस पहेली का राज परत दर परत खुलता चला गया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ई रिक्शा चालक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी और इसके लिए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सुपारी किलर बुलाए गए थे।

इस खुलासे की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को गुच्चू पानी पिकनिक स्पॉट की पार्किंग के निकट एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान मोहसिन निवासी तेलपुर मेहूवाला के रूप में हुई।

काल डिटेल खंगाली तो हाथ लगा बड़ा सुराग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच और कॉल डिटेल खंगाले तो 28 नवंबर को एक संदिग्ध नंबर से मोहसिन के मोबाइल पर 5 बार कॉल आई थी। यह नंबर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश का था। जांच के बाद एक दिसंबर को पुलिस ने अरशद के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।

दो लाख की सुपारी लेकर की हत्या

अरशद ने बताया कि उसने साबिर अली व शीबा के अवैध संबंध के चलते रईस खान के कहने पर अपने दो अन्य साथियों शाहरुख व रवि से मिलकर मोहसिन की हत्या की थी। इसके लिए रईस खान ने दो लाख की सुपारी दी थी।

अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने साबिर अली निवासी तेलपुर चौक मेहूवाला, मृतक मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा निवासी तेलपुर चौक, अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर जिला बागपत उत्तर प्रदेश, शाहरुख वह रवि दोनों निवासी रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जबकि रईस खान निवासी ग्राम कंडेरा रामाला जिला बागपत यूपी अभी फरार चल रहा है।

8 साल पहले हुआ था विवाह, 3 साल पहले बने संबंध

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आठ साल पहले मोहसिन का विवाह शीबा उर्फ सीमा के साथ हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। मोहसिन अत्यधिक शराब पीता था, जिससे उसका अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। शीबा का 3 साल पहले पड़ोसी साबिर अली के साथ अवैध संबंध बन गए, जिसका पता मोहसिन को लग गया था, इसलिए दोनों ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बागपत से सुपारी किलर को बुलाकर उसकी हत्या करवा दी।

Wife Give Two Lakh Rupees Supari For murder of Husband,Illegal Love Affair Horrible
अवैध संबंधों में ‘कातिल’ बनी पत्नी, कबूला जुर्म… बोली- रोज मारता था…इसलिए रास्ते से हटा दिया

देहरादून के गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या उसी की पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते करवाई थी। पत्नी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मोहसिन और उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी। मोहसिन शराब पीने के बाद शीबा से मारपीट करता था। इससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे।

इसी बीच शीबा तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से मिली और उससे प्यार करने लगी। इसका पता मोहसिन को लगा तो वह शीबा से आए दिन मारपीट करने लगा। शीबा पिछले साल जुलाई में मोहसिन को छोड़कर अपने प्रेमी के रिश्तेदार के यहां रुड़की चली गई थी।

छह माह बाद परिजनों ने समझाया तो वह फिर ससुराल में आ गई। वापस आने पर वह फिर से साबिर के संपर्क में आई तो मोहसिन मारपीट करने लगा। इस पर शीबा और साबिर ने उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।
मोहसिन की हत्या के लिए साबिर ने बागपत निवासी अपने दोस्त रईस खान से संपर्क किया। रईस ने शाहरूख को दो लाख रुपये में मोहसिन की हत्या की सुपारी दी। शाहरूख अपने साथ अरशद और रवि कश्यप को लेकर देहरादून आ गया। तीनों 26 नवंबर को विकासनगर के एक लॉज में रुके।

अगले दिन रईस और साबिर ने तीनों को मेहूंवाला बुलाया। सुबह करीब 11 बजे शिमला बाईपास पर मोहसिन जो कि अपने ई-रिक्शा पर मौजूद था को दूर से दिखाया। इसके बाद शाहरूख, अरशद व रवि ने मोहसिन का ई-रिक्शा किराये पर लेकर बुद्धा टेम्पल व एफआरआई घूमाने के लिए कहा और पूरे दिन उसमें घूमते रहे।
बीते मंगलवार को तीनों ने फिर से मोहसिन को बुलाया और गुच्चूपानी लेकर जाने को कहा। मोहसिन तीनों को लेकर गुच्चूपानी ले गया। चारों ने गुच्चूपानी चौक पर स्थित ठेके से शराब ली और आगे जाकर पार्किंग के सामने बैठकर शराब पीने लगे।

शाम के वक्त जब मोहसिन नशे में हो गया तो रवि कश्यप ने उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद अरशद और शाहरूख ने भी एक बड़ा पत्थर लेकर उसके सिर व चेहरे पर वार किया। इससे मोहसिन की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *