अहसान नहीं,पहलवानी में अर्जुन अवार्ड से मिली नौकरी-सीओ चौधरी आजम से

‘हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड लाए’: कभी अधिकारियों से जूते साफ़ करवाने की बात करते थे आजम खान, ‘एहसान’ याद दिलाया तो SP ने दिया करारा जवाब

आजम खान, अनुज चौधरी
रामपुर में सीओ सिटी अनुज चौधरी से भीड़े आजम खान, मिला करारा जवाब (फोटो साभार- यूपी तक)

रामपुर 27 मई।   हेट स्पीच से जुड़े एक मामले में बरी होने के बाद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के तेवर आसमान पर हैं। शनिवार (27 मई, 2023) को आजम खान रामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनुज चौधरी को तथाकथित एहसान याद दिला रहे थे। आजम के व्यंग्य पर क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने भी शानदार पलटवार किया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

रिपोर्टों के मुताबिक सपा नेता आजम खान शनिवार को रामपुर स्थित पार्टी ऑफिस जा रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस सपा कार्यालय की तरफ जा रही गाड़ियों को रोक कर चेक कर रही थी। आजम खान की गाड़ी भी कतार में थी जिससे वे असहज हो गए। आजम खान खुद गाड़ी से उतर कर पुलिस वालों के पास पहुँच गए। जहाँ अनुज चौधरी भी मौजूद थे। आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा, “आप सीओ सिटी हैं? आप तो पहलवान हैं। सपा ने ही आपको भर्ती किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको?

इस पर अनुज चौधरी ने कहा, “एहसान की कौन सी बात है इसमें? हम पहलवान थे… अर्जुन अवॉर्ड लाये थे। एहसान की क्या बात है? हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पहले भी करते थे अब भी कर रहे हैं।” किसी एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता। अवॉर्ड एहसान से नहीं मेहनत से मिला है।”

 

 

जवाब सुनकर तिलमिलाए आजम खान ने कहा, “मैं कह रहा हूँ कि हम लोग अपने बड़ों का एहसान याद रखते हैं। आपको तो मैंने सुंदर कहा है। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर चौधरी  ने आजम खान से पूछा कि हमने ऐसा क्या किया कि आप हम पर नाराज हो रहे हैं? तो आजम खान यह कहते हुए रवाना हो गए कि आप के कारनामे हमारे मोबाइल में हैं।”

सपा नेता आजम खान का अधिकारियों के साथ विवाद नया नहीं है। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के वक्त आजम खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक गाड़ी में खड़े होकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कलेक्टर -लेक्टर से मत डरियो, यह तनखईया हैं। तनखईयों से नहीं डरते हैं। और देखें हैं मायावती जी के फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ कर रहे हैं। हाँ, उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा तो।

TOPICS:Azam Khan Samajwadi Party UP Police Uttar Pradesh आजम खान उत्तर प्रदेश पुलिस रामपुर सपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *