कांग्रेस का फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले पर प्रदर्शन, भाजपा का कहना है कि हो चुकी है जांच

युवाओं के साथ छल कर रही है सरकारः प्रीतम
देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए सचिवालय कूच किया। छात्र संगठन की इस रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी भी शामिल हुए।
आज कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई से जुड़े युवा एकत्र हुए। जहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया। प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले से ही बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया गया जिस पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जम कर नोकझोंक भी हुई। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेता और युवा वहीं सड़क पर ही धरना दे कर बैठ गये। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वर्तमान समय में बेरोजगार की संख्या बढ़ती ही जा रही है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा से बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद थी लेकिन उसमें भी घपला कर दिया गया है। सरकार बेरोजगारों के साथ छल कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोजगारों को नियुक्तियां देने की बात कह कर गुमराह किया जा रहा है। जबकि सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक एक भी नियुक्ति नहीं की है।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी, एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममंगाई, आयुष गुप्ता, विकास नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

फ़ॉरेस्ट गार्ड मामले पर जाँच रिपोर्ट दो सप्ताह पूर्व ही आयोग को प्रेषित और कांग्रेस है कि प्रदर्शन कर रही है : भाजपा

भाजपा ने कांग्रेस द्वारा फ़ॉरेस्ट गार्ड मामले पर प्रदर्शन को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि इस मामले पर गठित एस आई टी ,जाँच पूरी कर उसकी रिपोर्ट दो सप्ताह पूर्व ही चयन आयोग को भेज चुकी है और कांग्रेस कोरोना काल में नियम तोड़ते हुए प्रदर्शन कर रही है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस के नेता किस प्रकार जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है यह आज के प्रदर्शन से फिर उजागर हो गया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को यही पता नहीं है कि जिस फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती में घपले की बात को लेकर उन्होंने आज जो प्रदर्शन करवाया उसमें मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पहले से गठित एस आई टी मामले की जाँच पूरी कर अपनी रिपोर्ट दो सप्ताह पूर्व अधीनस्थ सेवा आयोग को प्रेषित कर चुकी है । यह एस आई टी एसएसपी श्री सैंथिल के नेतृत्व में गठित की गई थी।अब एस आई टी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्यवाही करेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नियमों को तोड़ कर किया गया प्रदर्शन एक और गम्भीर बात है।इसमें न सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और न सब लोगों ने मास्क लगा रखा था। यह जन स्वास्थ्य के साथ गम्भीर खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश करती रहती है। लेकिन हर बार कांग्रेस को मुँहकी खानी पड़ती है। कांग्रेस मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टालरेंस की नीति को लेकर परेशान है। कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार युक्त रहा और अब परेशान कांग्रेस ,भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र करती रहती है । किंतु कांग्रेस हर बार खुद ही अपने जाल में फँस जाती है ।यही इस बार हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *