भारत संविधान ने जोड़ा, राहुल कांग्रेस को जोड़ लें: रामदास आठवले

‘भारत जोड़ने को भाजपा और हम काफ़ी, राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ लें’, देहरादून में बोले रामदास आठवले

Ramdas Athawale on Bharat Jodo Yatra, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर व्यंग्य किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी कांग्रेस जोड़ने की जरूरत है. भारत जोड़ने को हम और भाजपा तो हैं ही.

देहरादून 04 मार्च 2024 : चुनावी सीजन ने नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में ताजा बयान अपनी रोचक तुकबंदियों के लिए लोकप्रिय रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का सामने आया है. रामदास आठवले ने यहां रिस्पना पुल पर होटल एनजे पार्टिको में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. रामदास आठवले ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर व्यंग्य कसा. रामदास आठवले ने कहा ‘भारत जोड़ने को तो भाजपा और हम काफी है. राहुल गांधी को कांग्रेस संगठन जोड़ने की जरूरत’.

देहरादून पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कसकर कांग्रेस पर हमला बोला. रामदास आठवले ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होने को है. रामदास आठवले ने तुकबंदी की ‘एनडीए अबकी बार चार सौ पार, कांग्रेस की हो जाएगी हार’. उन्होंने कहा ‘हम करेंगे चार सौ पार,कांग्रेस नहीं करेगी 40 पार.

रामदास आठवले ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में केरल ने कांग्रेस को बचा लिया था.पिछले चुनाव में कांग्रेस को केरल से 19 सीटें मिली थी. अब माकपा ने वहां की हर सीट पर प्रत्याशी खड़े कर दिए और कांग्रेस गठबंधन टूट गया तो 19 सीटें कहां से आयेंगी? ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को एक सीट नहीं दी तो वहां भी इंडी गठबंधन टूट गया। पंजाब में आआपा कांग्रेस को सीट नहीं दे रहा।
रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी को नाटक करने की आदत नहीं थी,मगर अब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का नाटक कर रहे हैं. रामदास आठवले ने भारत जोड़ो के नारे पर ही सवाल खड़े किये और कहा कि भारतीय संविधान के प्रारुपकार डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पहले ही भारत जोड़ गये हैं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के भी साथ रहे और उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर की समाधि के सौंदर्यीकरण को सैकड़ों बार कांग्रेस को कहा लेकिन उन्होंने कुछ करके नहीं दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनके एकबार कहने पर समाधि स्थल और संग्रहालय को भव्य बना दिया।
आठवले ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में वामपंथियों के साथ मिलकर मोर्चा बनाया तो वे कांग्रेस से चुनाव हारे और कांग्रेस ने उनके दिल्ली में  सरकारी बंगले से उनका सारा सामान, बुद्ध और डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमायें , संविधान की प्रति उठा कर सड़क पर फेंक दिया जबकि कांग्रेसी बिना किराया सात-सात साल बंगलों में रहते रहे हैं। उन्होंने तभी कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने की प्रतीज्ञा कर ली थी। अब वे 10 साल से एनडीए सरकार में मंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष एनडीए के दोबारा शासन में आने पर संविधान बदलने का कुप्रचार कर रहा है जबकि बहुमत के शासन को संविधान संशोधन का अधिकार है और संविधान संशोधन संविधान बदलना नहीं होता।

उन्होंने दलित समाज और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा मुस्लिमों से भी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जुटने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि  मोदी जी ने 2014 और 2019 की संसद में संविधान पर माथा टेक कर कहा था कि वे जीवनपर्यंत संविधान को मजबूत करेंगे । तब से लेकर आज तक पिछड़े ,दलित एवं अन्य सभी समाज के लिए विकास कार्यों और योजनाओं ने देश में संविधान अधिक मजबूत किया है। उन्होंने  कहा कि जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विहीन पारदर्शी व्यवस्था स्थापित हुई है उसके बाद कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के लिए भ्रष्टाचार करने की गुंजाइश समाप्त हो गई है। जिन्होंने पूर्व में गड़बड़ घोटाले किए हैं या अब भी ऐसे कामों में संलिप्त हैं उन सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इंडी गठबंधन के कई मंत्री मुख्यमंत्री और बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल के अंदर है और बड़ी संख्या में उनके बड़े-बड़े नेता बेल पर बाहर हैं। मोदी ने ऐसा प्रहार किया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार दुनिया के सामने आ गया और उनकी पार्टी पूरी तरह टूट गई है ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा या एनडीए सरकार किसी को जेल में नहीं डालते बल्कि कानूनी प्रक्रिया में यह सब हो रहा है। साथ यूपीए कार्यकाल के घोटालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपने कर्मों का हिसाब तो न्यायिक प्रक्रिया को देना ही होगा।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो और अन्य यात्राओं को पूरी तरह से नाटक करार देते हुए कहा, वे अब नाटक करना सीख गए हैं। उनकी सरकारों ने 60 साल सत्ता में रहते कभी देश को जोड़ने का कोई काम नहीं किया । जबकि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दे उन्होंने मुस्लिम समाज में फैलाई जा रहे भ्रम को लेकर स्पष्ट किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाएं सर्व धर्म, सर्व समाज सम्भाव के अनुशार संचालित की जा रही है लिहाजा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भ्रम में आने की कतई जरूरत नहीं है। उन्होंने प्रदेश के दलित एवं पिछड़े वर्ग से भाजपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने का अनुरोध किया।

धामी सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मिशन का उत्तराखंड में वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू करना हिंदू -मुसलिम एकता, पिछड़ों की सुरक्षा एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के अधिकारों के हित में बहुत बड़ा निर्णय है। इसी तरह श्री कर्णवाल के प्रस्ताव पर त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में सभी कार्यालय में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का चित्र लगाने का शासनादेश करने वाला पहला प्रदेश होने का भी जिक्र कर प्रशंसा की।

पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विधायक खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती कमलेश रमन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

TAGGED: RAHUL GANDHI BHARAT JODO YATRA
RAMDAS ATHAWALE BHARAT JODO YATRA
देहरादून में रामदास आठवले
राहुल गांधी पर रामदास आठवले का बयान
RAMDAS ATHAWALE STATEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *