NCB अफसर को धमकाने वाले नवाब मलिक कर रहा अब धमकी मिलने की शिकायत

एनसीपी नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े का नाम लेने पर मुझे मिल रही हैं धमकियां

मुंबई, अक्टूबर 22। आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधने वाले NCP नेता नवाब मलिक को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। शुक्रवार को नवाब मलिक ने दावा किया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने नवाब मलिक को चेतावनी दी है कि वो समीर वानखेड़े को लेकर ऐसी बातें ना करें। नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। मलिक ने बताया है कि ये कॉल उन्हें राजस्थान से की गई थी।

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़ पर लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव में थी तो उस वक्त समीर वानखेड़े और उनका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे कि एनसीबी ने कुछ लोगों को जबरन झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रची है। इतना ही नहीं समीर वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में वसूली की है और उनके पास इसके सबूत भी हैं। बता दें कि मुंबई में ड्रग्स मामले की जांच समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी कर रही है।

एनसीपी नेता के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने दी थी सफाई

नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा था कि एनसीपी नेता उनको और उनके परिवार को लेकर जो बातें कह रहे हैं, इसको लेकर वो कानूनी एक्शन लेंगे। समीर वानखेड़े ने कहा था, “मंत्री नवाब मलिक गलत बातें कह रहे हैं। यह बिल्कुल झूठ है। मैं अपने बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गया था। मैंने इसके लिए सक्षम प्राधिकारी से उचित अनुमति ली थी। मैं किसी से नहीं मिला और न ही मैं इस तरह के आरोपों को और स्पष्ट करना चाहता हूं।

अब ड्रग्स केस में एजाज़ खान की बीवी एंड्रिया को NCB ने भेजा समन, पहले से जेल में बंद है शौहर

एजाज खान की पत्नी को एनसीबी ने किया समन

मुंबई के ड्रग केस में चल रही धरपकड़ अब और तेज हो गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब अभिनेता एजाज खान की बीवी एंड्रिया एजाज खान को समन भेजा। अब एनसीबी उनसे अपने मुंबई दफ्तर में पूछताछ कर रही है। उनके शौहर एजाज पहले से एनसीबी की गिरफ्त में है। जाँच एजेंसी ने एक्टर के घर से प्रतिबंधित ड्रग बरामद करने के बाद यह कार्रवाई की थी।

बता दें कि अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में तलाशी के दौरान एनसीबी को एजाज घर से अल्प्राजोलम (Alprazolam) की गोलियाँ मिली थीं। खान ने इस पर सफाई दी थी कि गोलियाँ उसकी बीवी की थीं, उसके मुताबिक उसकी बीवी एंड्रिया का गर्भपात हो गया था इस कारण वह डिप्रेशन में थी और नींद की गोलियाँ खाती थीं।

उस समय एनसीबी ने कहा था कि एजाज खान, गिरफ्तार हुए ड्रग तस्कर शादाब बाटा उर्फ ​​शादाब फारूक शेख के सिंडिकेट का हिस्सा था। शेख वही शख्स है जिसको मार्च में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 2 किलो प्रतिबंधित मेफेड्रोन बरामद किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 30 मार्च 2021 को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। मुंबई में दो ठिकानों पर हुए रेड में एजेंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। एजाज़ खान से 8 घंटे चली पूछताछ के NCB ने उसे गिरफ्तार किया था। एजाज खान ने हिरासत में लिए जाने से पहले दावा किया था कि वो खुद ही NCB अधिकारियों से मिलने के लिए एजेंसी के साउथ मुंबई स्थित दफ्तर आया।

मालूम हो कि इससे पहले जुलाई 2019 में भी उसे मानहानि और हेट स्पीच मामलों में गिरफ्तार किया गया था। वह ‘बिग बॉस’ और ‘फियर फैक्टर’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहा है। 2018 में भी एजाज खान को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में धुत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *