जिहादी फैक्ट चैकर मौहम्मद जुबेर हनुमान का मज़ाक उड़ाने में गिरफ्तार

अल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला
Delhi Police फैक्ट चेक वेबसाइट अल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जुबैर से पूछताछ कर रही है। मोहम्मद जुबैर कथित फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं। वह अक्सर अपने कथित फैक्ट चैक ही नहीं,अपनी हिंदूू घृणा वाली पोस्टों को लेकर भी विवादों में आते रहे हैं

नई दिल्ली27जून [न्यूज एजेंसी]। कथित फैक्ट चेक वेबसाइट अल्ट न्यूज के कोफाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस जुबैर से पूछताछ कर रही है। मोहम्मद जुबैर कथित फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं। वह अक्सर अपने सांप्रदायिक दुराग्रह पूर्ण फैक्ट चैक को लेकर भी विवादों में रहे हैं।

साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन पर पहले भी धार्मिक भावनाएं आहत का आरोप लगता रहा है। दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को आईपीसी की धारा 153A/295A में गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त के पी एस मल्होत्रा ने बताया, ”पत्रकार ज़ुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

मल्होत्रा ने बताया कि ज़ुबैर सोमवार को जांच में शामिल हुए और पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि ज़ुबैर को पुलिस रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि पत्रकार मोहम्मद जु़बैर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नुपुर शर्मा और साधुओं को ‘नफरत फैलाने वाले’ कहने के बाद चर्चा में आए थे।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सोमवार को आईपीसी की धारा 153ए/295ए में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्हें जांच और मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जल्दी ही जुबैर को पीसी रिमांड के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।

क्या कहा पुलिस ने?

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो आज मुकदमा दर्ज हुआ है, उसके अनुसार, मोहम्मद जुबैर ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें 2014 से पहले ‘हनीमून होटल’ अस्पताल का साइन बोर्ड बदलकर 2014 के बाद ‘हनुमान अस्पताल’ दिखाया गया था। इस पर हनुमान भक्त (@ balajikijaiin ) नाम से ट्विटर हैंडल ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस से शिकायत करते हुए मोहम्मद जुबैर पर कार्रवाई की मांग की थी।

एक और तस्वीर में दिखाया कि जिसमें ‘हनीमून होटल’ के साइनबोर्ड को ‘हनुमान होटल’ दिखाया गया था। इस पर हनुमान भक्त (@ balajikijaiin ) ने ट्वीट कर शिकायत की कि भगवान हनुमान को हनीमून से जोड़ना हिंदूओं का अपमान है, क्योंकि भगवान हनुमान ब्रह्मचारी हैं।

मोहम्मद जुबैर ने द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें और शब्द काफी भड़काऊ वाले हैं। जिन्हें जान पूछकर शेयर किया गया था। जो लोगों के बीच नफरत को भड़काने के लिए पर्याप्त से अधिक हैं, जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

पुलिस ने बताया कि एक ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस को बताया कि मोहम्मद जुबैर ने पहले भी ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट शेयर और ट्वीट किए हैं। जिन्हें उनके साथियों, उनकी सोशल मीडिया संस्थाओं ने उन्हें और शेयर किया। जिससे नफरल फैली। जब उस पर जांच की गई तो जुबैर की भूमिका को आपत्तिनजक पाया गया।

जब जुबेर से पुलिस ने पूछा तो उसने जांच के लिए जरूरी तकनीकी उपकरण मुहैया नहीं कराए और न ही सवालों के जवाब दिए। जब दिल्ली पुलिस ने जांच की तो उसकी भूमिका संदिग्ध मिली। इस मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जुबैर के सहयोगी ने किया ट्वीट

अल्ट न्यूज के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने बताया कि उनके सहयोगी मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2020 के एक मामले में जांच के लिए बुलाया था, जिसके लिए उन्हें पहले से ही हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक थी।

हालांकि, शाम करीब 07 बजे बताया गया कि उन्हें किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसके लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था। जिन धाराओं में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, कानून में हमें अभी तक एफआइआर की कापी नहीं दी गई है।

कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

जुबैर की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “फेक न्यूज पेडलर, जिहादी प्रचार गिरोह के सदस्य जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब तक वह अपने फेक न्यूज प्लेटफार्मों के जरिए सांप्रदायिक तनाव और दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे थे, तभी से उलटी गिनती जारी थी।”

राहुल गांधी आये जुबेर के समर्थन में

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार और ‘ऑल्ट न्यूज़’ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से ऐसी हजार आवाजें उठेंगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति सत्तापक्ष लिए खतरा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है। सच की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और आवाजें उठेंगी। सच्चाई की हमेशा निरंकुशता पर हमेशा विजय होती है।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘आल्ट न्यूज और जुबैर ‘विषगुरू’ के फर्जी दावों की पोल खोल करने में सबसे आगे रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस अब पेशेवर और स्वतंत्र होने का आडंबर नहीं कर सकती।’

पत्रकार और ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त के पी एस मल्होत्रा ने बताया, ‘पत्रकार ज़ुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) में मामला दर्ज किया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *