माडर्न नाई ने काट डाली पंडित जी की शिखा, मुकदमा

देहरादून: सैलून में हेयर कटिंग के लिए गए पंडित की नाई ने काट दी चोटी, करवाया पुलिस केस
सैलूू का मतलब बालों पर कैंची चलाना और लेटेेेस्ट फैशन सेे पैैैसा कमाना भर नहीं है। बालों से लोगों की धार्मिक आस्थाऐ भी जुड़ी हुई है। पुराने नाईयों को तो येे बारीकियां पता थी। आज के नाईयोंंं को या तो येेेे बारीकियां पता नहीं या उन्हें इसकी परवाह नहीं।

इस मामले में पंडित जी का आरोप है कि नाई ने उनकी चोटी काट कर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने नाई के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है

देहरादून नौ अगस्त. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में दो पक्षों के बीच विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. यहां एक पंडित ने बाल काटने वाले नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पंडित शिवानंद कोटनाला ने आरोप लगाया कि रविवार को वो भावेश जेन्ट्स सैलून (Gents Salon) में हेयर कटिंग (Hair Cut) के साथ बालों में कलर करवाने गये थे. बाल काटने के बाद नाई ने उनके बालों में मेहंदी लगाई थी जिसके बाद शिवानंद घर चले गए. कुछ घंटे बाद जब वो स्नान करने गए तो पता चला कि  अनाड़ीपन में  नाई ने बालों के साथ उनकी चोटी भी काट दी है. इससे परेशान पंडित जी का पारा तब और चढ़ गया जब परिजनों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू किया। पंडित शिवानंद जी नाई की इस हरकत से आगबबूला हो उठे.वो आनन-फानन में वापस सैलून पहुंचे और नाई को उसकी इस हरकत को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. नाई इसे छोटी सी भूल-चूक बता ‘सॉरी’ कहकर टालने और झगड़  को निपटाने लगा। इससेे आहत  पंडित जी और भड़क गए और नाई के कैजुअल रवैए ने उनके गुस्से की आग में घी डालने का काम कर दिया। नाई कभी इसे अपनी छोटी सी भूल बता अड़ने की कोशिश करता तो कभी माफी मांग विवाद पर मिट्टी डालने की कोशिश करता। इसे लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई और बात बढ़ती चली गई। आखिर नाई ‘ जो करना है,कर लो’ एटिट्यूड में आ गया। इससे बात और बिगड़ गई । नाराज़ पंडित जी पुलिस थाने जा पहुंचे।

पंडित शिवानंद कोटनाला का आरोप है कि नाई ने उनकी चोटी काट कर जानबूझकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने नाई के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने पंडित शिवानंद कोटनाला की लिखित शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्ल्वी त्यागी का कहना है कि पंडित शिवानंद कोटनाला ने भावेश जेन्ट्स सैलून के मालिक के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत दी है जिस पर संंगत धाराओं में  मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में अपनी तरह का यह पहला मामला है जब किसी पंडित की चोटी काटने का मामला थाने तक आ पहुंचा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *