मकर संक्रांति पर गणेश जोशी ने बांटा खिचड़ी प्रसाद, मां कामाख्या के किये दर्शन

*फ़ोटो: मकर संक्रान्ति / उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में लोगो को खिचड़ी वितरण करते मंत्री गणेश जोशी।*

देहरादून, 15 जनवरी। रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मकर संक्रान्ति / उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खुद लोगों को खिचड़ी प्रसाद स्वरूप वितरित किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी को मकर संक्राति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ हमेशा हमें कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है, मंत्री जोशी ने कहा यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है उन्होंने कहा भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,ज्योति कोटिया, संध्या थापा, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, आरएस परिहार, पार्षद मंजीत रावत, सतेंद्र नाथ, प्रदीप रावत, अनुज रोहिला, निरंजन डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

*माँ कामाख्या माता के दर्शन कर मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि कामना की।*

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के सलियावाला में माँ कामाख्या माता मन्दिर मूर्ति स्थापना एवं विशाल भण्डारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सलियावाला गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने माँ कामाख्या माता के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की भी कमाना की।
इस दौरान जूना अखाड़ा से मंहत चन्द्रगिरी महाराज द्वारा मंत्री गणेश जोशी से माँ कामाख्या माता के मंदिर के मार्ग का सुदृढ़ीकरण करने का आग्रह किया जिस पर मंत्री जोशी ने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र कार्रवाई की बात कही। वहीं इस दौरान मंत्री जोशी ने माँ कामाख्या माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना ।
इस अवसर पर अखाड़ा से मंहत चन्द्रगिरी महाराज, कांग्रेस नेता आर्येंद्र शर्मा, प्रेम पवार, सिकंदर सिंह, अनिल सेनी, विमल, पार्षद संजय नौटियाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *