बंगाल में लव जिहाद: सन्नी खान लील गया 14 वर्षीय कराटे चैंपियन पामेला की जिंदगी

 

14 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की कराटे खिलाड़ी ने की आत्महत्या

आठवीं कक्षा की छात्रा पामेला अधिकारी को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था
पश्चिम बंगाल के बाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 14 वर्ष की राष्ट्रीय स्तर की एक कराटे खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। आत्महत्या का कारण उसे सनी खान नामक युवक द्वारा ब्लैकमेल करना बताया जा रहा है।

उत्तर भारत के साथ-साथ देश भर में लव जिहाद के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ समय में देश के अलग-अलग कई राज्यों से इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। कई राज्य सरकारों द्वारा कानून बनाकर इन पर लगाम लगाने का प्रयास जारी है, परंतु अधिकतर राज्यों में अभी भी खुलेआम यह अपराध फल-फूल रहा है।

14 वर्षीय कराटे प्लेयर बनी शिकार

बंगाल के हावड़ा ज़िला स्थित बाली क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्ष की पामेला अधिकारी (Pamela Adhikari) कराटे में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं तथा उसके घरवालों ने ऐसा कभी न सोचा होगा कि उन्हें यह दिन देखना पड़ेगा

पामेला के घरवालों को रविवार (4 जुलाई, 2021) की रात को घर के ही एक कमरे से किशोरी का शव लटका हुआ मिला। परिजनों द्वारा बाली पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है एवं मामले की जाँच कर रही है।

ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इतने गंभीर मामले को स्थानीय मीडिया द्वारा दबाने व ब्लैक आउट करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

आत्महत्या को उकसाने का आरोप

पामेला की बहन प्रियंका ने शिकायत की कि उसकी बहन के सनी खान नाम के युवक के साथ 2 वर्ष से संबंध थे। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि आठवीं कक्षा की छात्रा पामेला अधिकारी को सनी खान नाम का एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था।

परिजनों ने बताया सनी खान ने पामेला के साथ संबंध होने के बीच में ही एक अन्य लड़की से निकाह कर लिया तथा उसने पामेला और उसके बीच के निजी पलों की तस्वीरें खींच लीं थीं। इन्हीं का उपयोग करके सनी द्वारा किशोरी को ब्लैकमेल किया जा रहा था।

पामेला अधिकारी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें

पुलिस मामले में पॉमेला के रिश्तेदारों एवं दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है क्योंकि मामले का सार यही प्रतीत हो रहा है कि पामेला ने दबाव में आकर आत्महत्या की।

आत्महत्या से पूर्व हाथ पर लिखा मोबाइल का पासवर्ड
पामेला ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल का पासवर्ड अपने हाथ पर लिखा है। पुलिस ने यह सबूत बरामद किया है तथा किशोरी के मोबाइल एवं अन्य सोशल मीडिया खातों की भी जाँच कर रही है। इस प्रकार के सबूतों के मिलने से किशोरी का दबाव में आकर यह कदम उठाना साफ प्रतीत हो रहा है।


पामेला के पिता इस दुर्घटना के कारण सदमे में है उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि पामेला ने आत्महत्या क्यों की। वह खेल कूद और पढ़ाई में व्यस्त रहती थी तथा बहुत मिलनसार दी।

पुलिस ने सनी खान के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है, परंतु अब तक पुलिस द्वारा मामले को लेकर कोई कड़ा कदम या गिरफ्तारी नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि पामेला को कराटे के साथ मॉडलिंग का भी शौक था और वह सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपलोड करती रहतीं थीं। सन्नी खान ने सोशल मीडिया पर ही पामेला को मॉडल बनाने का लालच दिया। बचपने में पामेला ने इसी लालच में सन्नी खान के बहकावे में अपने अंतरंग फोटो खिंचवा लिए। उसके बाद सन्नी खान ने उसके साथ शारीरिक संबंधों को दबाव बनाया और उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। पामेला इस दबाव को झेल नहीं पाई और सारा किस्सा लिख फांसी लगा ली।

ंंंंंंं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *