नूपुर के खिलाफ उकसाऊ भाषण में मौलाना नदीम और आलम गौरी को 15, दिन की न्यायिक जेल

नुपूर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण के देने वाला मौलाना मुफ्ती नदीम गिरफ्तार, आलम गोरी भी अरेस्ट, कोर्ट ने दोनों को जेल भेजा

बूंदी 01 जुलाई। नुपूर शर्मा के खिलाफ बूंदी में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को लंबी जांच के बाद राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं मौलाना मोहम्मद आलम गोरी को भी गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान के बूंदी में पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय की रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। नदीम ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में लंबी जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को नदीम को गिरफ्तार किया। मौलाना मुफ़्ती नदीम अख़्तर (Maulana Mufti Nadeem) के साथ मौलाना मोहम्मद आलम गोरी (Maulana Mohammad alam Gori) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मौलानाओं को दोपहर बाद न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हालांकि न्यायालय ने दोनों की जमानत पर समय के अभाव के चलते फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब जमानत पर सुनवाई शनिवार को होगी। उधर, मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली थाने और न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। इससे पहले पुलिस ने भीड़ जुटने की आशंका के चलते कोतवाली थाना और न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया था।
इस दौरान जिले के आधा दर्जन थानों के थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आरएसी और पुलिस का जाप्ता मौजूद था।

bundi maulana mufti nadeem send to jail over provocative statement against nupur sharma

बूंदी में भड़काऊ बयान देने वाला मुफ्ती नदीम गिरफ्तार:कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस की मौजूदगी में दिया था बयान

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई थी।

बूंदी कलेक्ट्रेट में पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम भड़काऊ भाषण और धमकी वाले मौलवी मुफ्ती नदीम अख्तर सफाकी और उसके साथी मुफ्ती मोहम्मद आलम गौरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई थी। नदीम अख्तर की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाने के बाहर उसके समर्थक जुटना हुए शुरू हो गए। इसको देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

इसके बाद पुलिस ने मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर और उसके साथी मुफ्ती मोहम्मद आलम गौरी को भारी जाब्ते के साथ कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान उनके वकील ने जमानत याचिका लगाई, जिस पर कोर्ट कल फैसला सुनाएगी

पुलिस ने कोतवाली थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया।

नदीम अख्तर ने दिया था ये भड़काऊ बयान
नूपुर शर्मा के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर दिए गए बयान के विरोध में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद दोपहर में मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस की मौजूदगी में मुफ्ती नदीम अख्तर ने भड़काऊ भाषण दिया था। मुफ्ती ने कहा था कि मेरे नबी की शान में एक शब्द बोला तो याद रखना जुबान काट ली जाएगी, हाथ उठाओगे तो हाथ काट लेंगे। उंगली उठाई तो उंगली काट लेंगे। अगर निगाहें भी उठी, तो निगाहें भी बाहर निकाल कर फेंक देंगे। मेरे आका की शान में गुस्ताखी करने वाले सरकार एक्शन ले लें। अगर उस पर एक्शन नही लेंगे तो मुसलमान रिएक्शन देगा।

3 जून को दिया था भड़काऊ भाषण, सोशल मीडिया पर भी उकसाया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में रैली थी। इस दौरान मौलाना मुफ़्ती नदीम अख्तर और मौलाना मोहम्मद आलम गोरी को भड़काऊ भाषण दिया। इसी भाषण के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाया और वीडियो वायरल किया। उसके बाद दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाने के मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार दोपहर को दोनों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने उठाया था सवाल

इस मामले में एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर मौलाना का वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, गहलोत जी, ध्यान दें… पीछे आपकी पुलिस खड़ी है और आगे ये जनाब कत्लेआम की धमकी दे रहे हैं!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *