मनीष खंडूड़ी ने छोड़ी कांग्रेस,गोदियाल ने की विचारधारा पर फील्डिंग

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व CM भुवन खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने छोड़ी पार्टी

Congress Leader Manish Khanduri
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर दी है. बता दें कि मनीष खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी धामी सरकार में स्पीकर हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि अब भी कांग्रेस में उनके लिए रास्ते खुले हुए हैं.

देहरादून (उत्तराखंड) 08 मार्च: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.पौड़ी लोकसभा सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं और मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्ति का अतीत अथवा अपेक्षा के लिया गया है.वहीं मनीष खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद दिग्गज कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

गौर हो कि साल 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मनीष खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे हैं और विगत 5 सालों से लगातार पौड़ी लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते आ रहे हैं. लेकिन अचानक उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देकर कांग्रेस को झटका दे दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी का पार्टी छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है.जिसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं.
वहीं कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद मनीष खंडूड़ी के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं मनीष खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद प्रदेश में राजनीतिक पारा और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले मनीष खंडूड़ी ने पाला क्यों बदला इसको लेकर अभी खुलकर बात सामने नहीं आई है. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मनीष खंडूड़ी पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार मानें जा रहे थे. साथ ही वो इस सीट से दावेदारी भी करते दिखाई दिए थे.

गणेश गोदियाल की प्रतिक्रिया आई सामने: मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस पार्टी से रिजाइन करने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इस लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे गणेश गोदियाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. गणेश गोदयाल का कहना है कि ऐसे वक्त में जब गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मनीष खंडूड़ी को उम्मीद की नजर से देख रहे थे, लेकिन चुनाव से पहले अचानक उनका पार्टी को अलविदा कहना किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में थी, उस वक्त पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें 2019 का चुनाव लड़वाया. उस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझे बुलाकर यह कहा था कि हम भविष्य में आपका ध्यान जरूर रखेंगे.लेकिन इस वक्त गढ़वाल लोकसभा सीट से हम मनीष खंडूड़ी को टिकट देना चाहते हैं, तब उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मनीष के लिए चुनाव में उतनी ही मेहनत की जितनी मेहनत कोई अपने लिए करता है. गणेश गोदियाल ने कहा कि जब भी उनसे वार्ता होती थी तो कभी भी उन्होंने इस तरह की चर्चा नहीं की. लेकिन उन्हें यह भी पता चला है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मनीष खंडूड़ी के लिए भाजपा के दरवाजे खुले में हैं. लेकिन खंडूड़ी कई मंचों से यह कह चुके हैं कि वह आइडियोलॉजी के आधार पर कांग्रेस में आए हैं, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी आइडियोलॉजी का ध्यान जरूर रखेंगे. अब भी कांग्रेस में उनके लिए रास्ते खुले हुए हैं.

असल में खंडूड़ी ने कुछ दिन पहले फेसबुक पोस्ट में ही अपने गहन पर्वतीय प्रवास की पार्टी में कुछ लोगों के पसंद न करने की ओर इशारा करते हुए अपनी असहजता दर्शाई थी। गोदियाल ने भी अब उसी ओर इशारा करते हुए कहा है कि खंडूड़ी के मन में कोई बात थी तो उन्हें वह पार्टी प्लेटफार्म पर उठाना चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *