लव जिहाद: संप्रदाय छिपा सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी के नाम पर किशोरी अपहृत

गोरखपुर में लव जिहाद का पहला केस, कर्नाटक के युवक ने पहचान छुपाकर किशोरी का किया अपहरण

चिलुआताल पुलिस को दी लिखित शिकायत में सेवानिवृत्‍त जवान ने लिखा है कि छानबीन करने पर उन्हें पता चला है कि कर्नाटक में बीजापुर जिले के इंडी रेलवे स्‍टेशन के पास रहने वाले महबूब ने खुद को हिंदू बता कर उनकी बेटी से दोस्‍ती की।

गोरखपुर, 13 जनवरी। गोरखपुर में लव जिहाद का पहला केस सामने आया है। सेवानिवृत्‍त सैनिक ने कर्नाटक के रहने वाले युवक के खिलाफ चिलुआताल थाने में अपहरण व लव जेहाद का केस दर्ज कराया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के साथ ही चिलुआताल थाने की पुलिस आरोपित की तलाश में कर्नाटक के बीजापुर रवाना हो गई है।

चार जनवरी से स्‍कूल से गायब है बेटी:

चिलुआताल पुलिस को दी लिखित शिकायत में सेवानिवृत्‍त जवान ने लिखा है कि उनकी नाबालिग बेटी कालेज में पढ़ती है। चार जनवरी को बेटी को छोड़ने वह कालेज गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चला। पांच जनवरी को उन्‍होंने गुमशुदगी दर्ज कराई। उनकी निजी छानबीन में पता चला कि कर्नाटक में बीजापुर जिले के इंडी रेलवे स्‍टेशन के पास रहने वाले महबूब ने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी से दोस्‍ती कर रखी थी ।

एक साल से थी संपर्क में:

बेटी उससे एक साल से वह उसके संपर्क में थी। नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसी ने बेटी को अगवा कर लिया। जवान के अनुसार महबूब ने अपना संप्रदाय छिपा दिसंबर 2019 में फेसबुक पर उनकी बेटी से दोस्ती गांठी और मौका देख नौकरी दिलाने का झांसा दे उसका अपहरण कर ले गया। चिलुआताल पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अपहरण व उत्‍तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश 2020 (लव जिहाद) में वांछित महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व चिलुआताल थाने की पुलिस बीजापुर रवाना हो गई है। पुलिस को उम्‍मीद है कि वह इस मामले में जल्‍द ही सफलता प्राप्‍त कर लेगी। गोरखपुर में अभी तक लव जिहाद का मामला सामने नहीं आया था, यह पहला मामला है जब किसी पूर्व सैनिक की बेटी के साथ इस तरह से व्यवहार हआ है। लव जिहाद का मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है।

जवान ने जताई अनहोनी की आशंका:
सेवानिवृत्‍त जवान ने मुख्‍यमंत्री आदित्य नाथ, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे तत्काल बरामद करने की गुहार लगाई है।

MP: लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, परिजन बोले- लव जिहाद के चलते की आत्महत्या

परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटी ने आदिल से दोस्ती खत्म करने की कोशिश की तो उसने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित भी किया. परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस के हाथ लग गया है. सुसाइड नोट में लड़की ने अपनी मौत के लिए आदिल नाम के लड़के को जिम्मेदार बताया है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि आदिल ने उनकी बेटी से नाम बदलकर दोस्ती बढ़ाई थी.

सुसाइड नोट बरामद

आपको बता दें कि ये घटना भोपाल के टीटी नगर इलाके की है.यहां रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.युवती के पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें लिखा था,’मेरा नाम पूजा है.मैं आत्महत्या कर रही हूं.इसका जिम्मेदार आदिल खान सन ऑफ खलीक खान’है.
सुसाइड नोट में आदिल का मोबाइल नंबर और उसके घर का पता भी लिखा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.

परिजनों का लव जिहाद का आरोप

इस बीच शुक्रवार को युवती के परिजन टीटी नगर थाने पहुंचे और आरोपित युवक के खिलाफ लव जिहाद का आरोप लगा दिया.युवती के पिता और भाई का आरोप है आदिल नाम के लड़के ने उनकी बेटी से बबलू नाम बता कर दोस्ती की थी. बाद में जब उनकी बेटी को पता चला उसके दोस्त का नाम बबलू नहीं,आदिल है तो वह उससे दूर होने की कोशिश करने लगी.
परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटी ने आदिल से संपर्क खत्म करने की कोशिश की तो उसने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित भी किया.परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली

क्या बनेगा धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश का पहला केस?

परिजनों के लव जिहाद वाले आरोपों की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार शाम को मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वतंत्र अध्यादेश लागू कर दिया गया है, ऐसे में मृतका के परिजन और हिंदू संगठन इस मामले में लव जिहाद की धाराएं जोड़ने की मांग कर रहे हैं.

अगर पुलिस की तफ्तीश में परिजनों के आरोप सच पाए जाते हैं तो यह नए कानून में दर्ज होने वाला पहला मामला बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *