EPFO के पास पड़े हैं लावारिस 580 अरब रुपए, चैक करें-कहीं इसमें आपका भी तो पैसा नहीं?

EPFO के पास ‘बेकार’ पड़े हैं ₹58000 करोड़, लेने वाला कोई नहीं- कहीं इसमें आपका पैसा तो नहीं?
हाल के दिनों में मर्ज हुए कई सरकारी बैंक के खातेदारों को भी EPFO ने अपनी अकाउंट डिटेल्स और IFSC कोड अपडेट करने के लिए कहा है, जिससे क्लेम की राशि सीधे उनके अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी
EFPO ने कुछ साल पहले Universal Account Number (UAN) जनरेट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की थी।
नई दिल्ली25 जून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास 58 हजार करोड रुपए की राशि ‘बेकार’ पड़ी है. इस पर किसी ने दावा नहीं किया है और बिना दावे की राशि में बढ़ोतरी के चलते अब EPFO ने बड़ा कदम उठाया है. EPFO अपने सभी सब्सक्राइबर्स को बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने या बैंक डिटेल्स लिंक करने का निर्देश जारी किया है. क्योंकि, बैंक अकाउंट अपडेट होने पर क्लेम के वक्त खातेदार के अकाउंट में सीधी राशि पहुंच जाएगी और जरूरतमंद लोगों को फायदा होगा. हाल ही में मर्ज हुए कई सरकारी बैंक के खातेदारों को भी EPFO ने अपनी अकाउंट डिटेल्स और IFSC कोड अपडेट करने के लिए कहा है. इससे क्लेम की राशि सीधे उनके अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी.

ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं बैंक डिटेल

अगर आपके Provident Fund खाते में UAN के साथ गलत बैंक डिटेल है तो आप उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं. EPFO हर प्रोविडेंट फंड खाताधारक को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देता है. यह EPF खाते से लिंक होता है. इसकी मदद से कर्मचारी के बैंक खाते की डिटेल भी जोड़ी जाती है. बैंक की गलत डिटेल घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. EPFO के मुताबिक, अगर UAN के साथ गलत बैंक खाता संख्या या IFSC लिंक हो जाते हैं तो PF खाते से पैसा निकालने में दिक्‍कत आ सकती है.

कैसे बदलें बैंक डिटेल

– EPFO के पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं
– यहां UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. अब ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें.
– ड्रॉप डाउन आएगा. इसमें KYC सेलेक्ट करें.
– बैंक सेलेक्ट करें और खाता संख्या, नाम और IFSC भरें और सेव करें
– आपकी नई जानकारी एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी.

खुद जेनरेट कर सकते हैं UAN

EFPO ने कुछ साल पहले Universal Account Number (UAN) जनरेट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की थी. इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन UAN जनरेट कर सकते हैं. अभी कर्मचारियों को UAN के लिए इम्‍प्‍लॉयर के जरिए आवेदन करना होता है. अब EPFO की वेबसाइट से इसे खुद ही जनरेट किया जा सकता है.

क्‍या है UAN?

Universal Account Number (UAN) के बिना आप EPF अपना अकाउंट एक्टिव नहीं रख सकते. EPFO की सभी सुविधाएं UAN से जुड़ चुकी हैं. EPF पासबुक, PF बैलेंस, EPF ट्रांसफर, EPF अपडेट, UAN कार्ड जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं आपको यूएन से ही मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *