लव जिहाद:MNC की GM एकता की जान ली ढाबे वाले अनस कुरैशी ने

जागरण में गया था परिवार, घर में घुसकर अनस कुरैशी ने एकता का रेत दिया गला: हत्या कर उसी की कार से भागा, एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुँचा
अनस ने एकता की हत्या की
मोहाली में अनस ने एकता की हत्या की (फोटो साभार : भास्कर)

मोहाली की एकता मुरादाबाद के रहने वाले अनस कुरैशी के साथ 4 साल से रिश्ते में थे। वो एक एमएनसी में काम करती थी। शनिवार की सुबह एकता का शव उसके ही घर में मिला। वो शुक्रवार की रात ड्यूटी पर गई थी, फिर रात 2.30 बजे अनस कुरैशी के साथ घर वापस आ गई थी। उसने अपने भाई रोहित को बताया था कि वो फैमिली के साथ जागरण में नहीं जाएगी, क्योंकि उसकी ड्यूटी है, लेकिन वो अनस के साथ घर आ रही है। ऐसे में जब सुबह घर वालों को पता चला कि एकता की मारुति सुजुकी सेलेरियो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है, तो उन लोगों ने एकता को कॉल लगाया। एकता का कॉल न मिलने में सुबह सब लोग घर पहुँचे, तो उसका खून से सना शव पड़ा मिला। बाद में पता चला कि कार के साथ अनस का एक्सीडेंट हुआ, जो एकता की हत्या के बाद भाग रहा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह एकता के घर में ही कपड़े बदल कर  साढ़े चार बजे निकला। तब उसके हाथों में घर से उठाई शराब की बोतलें थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की पहचान एकता (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वो यू.एस.ए. बेस्ड कंपनी में जनरल मैनेजर थी और मोहाली के सन्नी विहार एन्क्लेव में रहती थी। पुलिस ने मृतका के भाई रोहित के बयान पर मुरादाबाद के रहने वाले लड़की के बॉयफ्रेंड अनस कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित युवक अनस कुरैशी चंडीगढ़ में एक ढाबा चलाता था और वह करीब 4 वर्ष से लड़की के साथ रिलेशन में था। वो एकता के भाई रोहित की शादी में भी शामिल हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक, किसी बात को लेकर अनस और एकता दोनों का झगड़ा हुआ था। इसके बाद अनस ने तेजधार हथियार से गर्दन पर वार कर एकता की हत्या कर दी। इस वारदात तो अंजाम देने के बाद अनस एकता की गाड़ी लेकर भाग गया और उसका हरियाणा के शाहाबाद मरकंडा में एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद जब हरियाणा पुलिस ने गाड़ी में मिले दस्तावेजों की जाँच कर लड़की के परिजनों को फोन किया तो उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने घर में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं सड़क हादसे में घायल आरोपी का चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अनस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी करण सिंह संधू ने कहा कि प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि मृतक लड़की एकता की हत्या उसके पुरुष मित्र अनस कुरैशी ने की है। उन्होंने बताया कि कुरैशी कल देर रात एकता के घर आया था और बाद में घटनास्थल से निकलते समय वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अनस को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।TOPICS:Chandigarh love jihad murder of a Hindu girl अपराध चंडीगढ़ मुस्लिमों के क्राइम लव जेहाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *