कोशांबी लव जिहाद: प्रेम में धोखा, अपहरण, जबरन धर्मांतरण में तीन को जेल

कौशांबी में युवती को शादी का झांसा देकर कराया धर्मांतरण, पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपित
कौशांबी में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का धर्म परिवर्तन करा कर उसकी शादी किसी दूसरे शख्स से कर दी. मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण के बाद धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी के बहकावे में आकर युवती साल भर पहले अपनी शादी के एक दिन पहले भाग गई थी. प्रेमी उसे अपने मामा के घर लेकर गया. लगभग एक महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा. उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाने लगा. युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया. लेकिन प्रेमी, उसके भाई और मामा ने दूसरे युवक से शादी करा दी.

युवती अपनी जान बचाने के लिए युवक के साथ शादी कर कड़ा कोतवाली इलाके के एक गांव में रहने लगी. उधर युवती के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोखराज थाना में दर्ज करा दी. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि शादी का झांसा देकर प्रेमी, उसके भाई और मामा ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर दूसरे युवक से शादी करा दी. पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो हकीकत से पर्दा उठ गया. पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रेमी, उसके भाई और मामा को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

कोखराज थाना क्षेत्र की युवती का रसूलपुर काजी गांव निवासी मौहम्मद अहसान रजा उर्फ हसन (पुत्र मौहम्मद स्वाले ) से प्रेम संबंध हो गया. युवती परिजनों की नजर से बचकर अपने प्रेमी से मिलती थी. काफी दिनों तक दोनों के बीच रिश्ता कायम रहा. इस बीच युवती की शादी उसके परिजनों ने बिरादरी के युवक से तय कर दी.

युवती ने अपने प्रेमी से दूसरी जगह शादी होने की बात बताई. युवक ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया. युवती अपनी शादी के ठीक एक दिन पहले जून 2020 को घर से भाग गई. प्रेमी उसे लेकर मूरतगंज बाजार अपने मामा मोहम्मद अतीक के घर पहुंचा. जहां पर मामा ने दोनों को पनाह दे दी. इसके बाद निकाह करने से पहले युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाने लगा.

जब युवती ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसे बंधक बना लिया. महीने भर युवती को बंधक बनाकर रखा गया था. आखिर में युवती ने जान बचाने के लिए धर्म परिवर्तन करने का फैसला कर लिया. प्रेमी के बड़े भाई मौहम्मद मुस्तफा और मामा मौहम्मद अतीक ने धर्म परिवर्तन करा दिया. युवती का आरोप है कि उसकी शादी प्रेमी मौहम्मद अहसान रजा से नहीं कराई गई. बल्कि प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा निवासी गुलाम गौस उर्फ रतीभान सरोज (धर्मांतरण पूर्व का नाम) से निकाह करा दिया गया. इस युवक ने भी वर्ष 2014 में शादी कराये जाने के वायदे पर हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. युवती को धमकी दी गई कि यदि किसी को मामले की जानकारी दी तो जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद युवती अपनी जान बचाने के लिए गुलाम गौस के साथ निकाह कर कड़ा कोतवाली इलाके के एक गांव में रहने लगी.

इधर युवती के परिजनों ने उसकी खोजबीन जारी रखी लेकिन जब वह नहीं मिली तो युवती के भाई ने कोखराज थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पता चला कि रसूलपुर काजी गांव के एक युवक ने अपने भाई और मामा के साथ मिलकर एक युवती का धर्म परिवर्तन कराया था.

इसके बाद उसकी किसी दूसरे युवक से शादी करा दी. पुलिस ने जब युवती को बरामद किया तो उसने हकीकत बता दी. जिसे सुनने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपित मोहम्मद अस्सान, उसके बड़े भाई मोहम्मद मुस्तफा और मामा मोहम्मद अतीक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके बाद उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं युवती का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद उसका न्यायालय में बयान भी कराया जाएगा. एसपी राधेश्याम ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि युवती को शादी का झांसा देकर अपहरण कर धर्मपरिवर्तन कराया गया है. आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा. अभी युवती का कोर्ट में बयान होगा. इसके बाद धाराओं में और भी परिवर्तन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *