कोरोना वैक्सिनेशन में निजी अस्पताल वसूलेंगे 250 रू., इसमें सर्विस चार्ज शामिल

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज:प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए में लगेगी वैक्सीन, इसमें सर्विस चार्ज भी शामिल

देहरादून 27फरवरी। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस फेज में प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है, लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने वालों को पैसे चुकाने होंगे। सरकार ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने वालों को 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसमें अस्पतालों के सर्विस चार्ज भी शामिल होंगे।

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री रहेगी

1 मार्च से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के फेज में करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीके फ्री लगाए जाएंगे। इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसके साथ ही 45 से 60 की उम्र के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगेगी, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार का आकलन है कि करीब 27 करोड़ लोग इस कैटेगरी में आते हैं।

गंभीर बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, सरकार ने फॉर्मेट जारी किया

जिन लोगों की उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त ID कार्ड साथ रखना होगा। 45 से 60 साल के जिन लोगों को गंभीर बीमारी है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सरकार ने इसके लिए डिक्लेरेशन फॉर्मेट के साथ इस क्राइटेरिया में आने वाली 20 बीमारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस फॉर्म को डॉक्टर से सर्टिफाई करवाना होगा।


गंभीर बीमारियों वाले जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहें, उन्हें यह फॉर्मेट डॉक्टर से भरवाना होगा।

देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन में अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड इस्तेमाल की जा रही है। हालांकि, लोगों को अपनी पसंद से वैक्सीन चुनने का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोवीशील्ड 210 रुपए प्रति डोज और कोवैक्सिन 290 रुपए प्रति डोज के हिसाब से खरीदी है

कोरोना वैक्सीनेशन: वरिष्ठ नागरिक अब वेबसाइट पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन,जानें

1 मार्च से 10,000 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और 12,000 निजी केंद्रों में वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) शुरू होगा. स्वास्थ्य कर्मचारियों और दूसरे स्टाफ को वैक्सीन लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा जिससे लोगों को परेशान न उठानी पडे
कोरोना वैक्सीनेशन: वरिष्ठ नागरिक अब वेबसाइट पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें यहां
वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. भारत अब 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के दूसरे चरण की तैयारी में लगा हुआ है. सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा जिससे लोगों को परेशान न उठानी पड़े. 1 मार्च से 10,000 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और 12,000 निजी केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू होगा. स्वास्थ्य कर्मचारियों और दूसरे स्टाफ को वैक्सीन लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक ‘शनिवार एवं रविवार (27 और 28 फरवरी) को ‘को-विन’ डिजिटल मंच को ‘को-विन 1.0’ से ‘को-विन 2.0′ में तब्दील किया जाएगा. इसके मद्देनजर इन दो दिनों के दौरान कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को पहले ही इस बदलाव के बारे में सूचित किया जा चुका है.’

वैक्सीनेशन के लिए कोविन 2.0 पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन की चाहत रखने वाले लोगों को पहले से ही कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यह रजिस्ट्रेशन खुद भी किया जा सकता है. कोविन-2.0 पोर्टल को अपने फोन पर सीधे ही डाउनलोड कर खुद ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है या फिर आरोग्य सेतु के जरिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. पोर्टल से आपको आसपास के सभी कोविड सेंटर की जानकारी और वहां पर चल रहे वैक्सीनेशन का समय और तारीख आपको पता चल जाएगा. अपनी सुविधानुसार आप चाहें किसी एक सेंटर को चुनकर वैक्सीनेशन के लिए अप्वांटमेंट ले सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है. अपने मोबाइल पर डाउनलोड किए पोर्टल पर जरूरी जानकारी देने के बाद एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही अकाउंट बन जाएगा. कोई परिवार का सदस्य भी आपका रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल पर कर सकता है. अगर ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है तो सीधे नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी टीकाकरण करवाया जा सकता है. इसके लिए पहचान और उम्र प्रमाण पत्र दिखाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *