शाही स्नान पर्वों को लक्सर रेलवे स्टेशन पर जांची व्यवस्थायें

लक्सर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी

लक्सर10 अप्रैल/ उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने महाकुंभ हरिद्वार 2021 के आगामी शाही स्नान पर्वो की तैयारी के मद्देनजर लक्सर रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए  ताकि महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो ।
उप जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को महाकुंभ 2021 की S.O.P. को अक्षरशः से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए  तथा राजस्व विभाग रेलवे एवं पुलिस स्टॉफ़ को रेलवे स्टेशन पर स्थित चेकिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं की आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक लक्सर,जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष तथा लक्सर कोतवाली निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

( लक्सर से पवन भारतीय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *