दीपिका,सारा और श्रद्धा से NCB की 5-6 घंटे पूछताछ, क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार

ड्रग्स केस में एनसीबी की पूछताछ:दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात कबूली, सारा और श्रद्धा ने ड्रग्स लेने से इनकार किया; तीनों से 5 से 6 घंटे सवाल किए गए

मुंबई 25 सितंबर।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से 6 घंटे और सारा अली खान से पांच घंटे तक पूछताछ की
दीपिका को बताया- पूछताछ 3 फेज में होगी, 3 से 4 राउंड हो सकते हैं, उनके 2 मोबाइल का डेटा बैकअप भी लिया गया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी पेशी हुई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण से साढ़े पांच घंटे, श्रद्धा कपूर से 6 घंटे और सारा अली खान से पांच घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, सारा और श्रद्धा ने ड्रग्स के सेवन करने से इनकार किया।

एनसीबी ने कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से सवाल किए गए। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों ने ड्रग्स चैट की बात कबूल की है। उधर, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से एनसीबी के बैलार्ड एस्टेट स्थित ऑफिस में पूछताछ की गई।

सूत्रों के मुताबिक, दीपिका के पहुंचने पर एनसीबी ने सबसे पहले उन्हें आरोपों के बारे में बताया। डेटा बैकअप लेने के लिए दीपिका के 2 मोबाइल फोन ले लिए गए। उनसे कहा गया कि इस मामले में किसी संदिग्ध या आरोपी से बात नहीं करेंगी। उसके बाद एक अंडरटेकिंग पर साइन करवाए गए। उनसे कहा गया कि 3 फेज में पूछताछ की जाएगी, इसके लिए 3-4 राउंड हो सकते हैं।

ये तीनों एक्ट्रेस  एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं
दीपिका पादुकोण: सुबह 9.50 बजे एनसीबी गेस्टहाउस पहुंचीं, पहले अकेले में पूछताछ हुई। फिर उनकी मैनेजर करिश्मा के सामने बैठाकर सवाल किए गए। करीब 3.30 बजे पूछताछ खत्म हुई। 3.50 पर दीपिकाएनसीबी के गेस्ट हाउस से निकल गईं।

सारा अली खान: दोपहर 1 बजे एनसीबी ऑफिस पहुचीं। वे शाम पांच बजे बाहर निकलीं।

श्रद्धा कपूर: 11.50 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचीं। उनकी पूछताछ शाम 6 बजे खत्म हुए

NCB ऑफिस के बाहर श्रद्धा कपूर।
दीपिका तय समय से करीब 10 मिनट पहले पहुंच गई थीं
सूत्रों के मुताबिक दीपिका और रणवीर बीती रात ताज होटल में रुके थे। मीडिया से बचने के लिए दीपिका छोटी गाड़ी लेकर होटल से निकलीं। रणवीर दूसरी कार में कुछ दूर तक दीपिका के साथ आए थे। NCB गेस्ट हाउस और ताज होटल के बीच सिर्फ 100 मीटर का फासला है। दीपिका को NCB ने 10 बजे बुलाया था, लेकिन वे करीब 9.50 पर ही पहुंच गईं।

सूत्रों के मुताबिक दीपिका और रणवीर बीती रात ताज होटल में रुके थे। यहीं से एनसीबी के दफ्तर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक दीपिका और रणवीर बीती रात ताज होटल में रुके थे। यहीं से एनसीबी के दफ्तर पहुंचे।
तीनों एक्ट्रेस के नाम ड्रग्स केस में कैसे आए?

दीपिका पादुकोण : वॉट्सऐप के एक ग्रुप चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई है। दीपिका ने ‘हैश’ और ‘वीड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से पूछा था कि माल है क्या? सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप की एडमिन भी दीपिका ही थीं।

सारा अली खान : रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के समय से सुशांत के करीब थीं और सुशांत की ड्रग्स पार्टी में शामिल हुईं थीं। इसके अलावा सुशांत के पावना स्थित फार्म हाउस में हुई ड्रग्स पार्टी में भी वे शामिल हुईं थीं। वहां के एक नाव वाले ने भी यही बात कही थी। NCB को भी फार्म हाउस से नशीली चीजें मिली हैं।

श्रद्धा कपूर : जया साहा और श्रद्धा के बीच हुए कुछ चैट सामने आए हैं। इसमें श्रद्धा सीबीडी ऑयल की डिमांड कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ड्रग पैडलर करमजीत ने श्रद्धा को जानने और उनके घर तक कार से ड्रग्स पहुंचाने की बात कबूली है।

रकुलप्रीत ने रिया से ड्रग्स चैट की बात कबूली
NCB ने रकुलप्रीत से शुक्रवार को 4 घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक रकुल ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूल की है। हालांकि, खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रकुलप्रीत का कहना है कि वे कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने और किसी के भी सामने बैठाकर पूछताछ के लिए तैयार हैं।

दीपिका, श्रद्धा और सारा के बयान दर्ज NCB ने किए दर्ज, क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार
करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान दर्ज 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। एनसीबी गेस्ट हाउस में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से लगभग 5 घंटों तक पूछताछ हुई। वहीं, श्रद्धा कपूर से 6 घंटे के लगभग पूछताछ हुई। सबसे आखिर में सारा अली खान एनसीबी के ऑफिस से बाहर निकलीं। एनसीबी का कहना है कि आज किसी अन्‍य को समन जारी नहीं किया गया है। इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) लगातार इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। ड्रग से जुड़े मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों जैसे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह के नाम सामने आए हैं।

कोई नया समन जारी नहीं किया: एनसीबी

एनसीबी के डिप्टी डीजी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के मुथा अशोक जैन ने बताया कि करिश्मा प्रकाश, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आज कोई नया समन जारी नहीं किया गया है। हम 18 से अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुके हैं।

श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने की 6 घंटे पूछताछ

फिल्‍म एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के ऑफिस से बाहर आ चुकी हैं। एनसीबी ने लगभग 6 घंटे उनसे पूछताछ की है। वह आज लगभग 12 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थी।

दीपिका पादुकोण से 5 घंटे हुई पूछताछ

दीपिका पादुकोण नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के ऑफिस से बाहर निकल आई हैं। एनसीबी ने लगभग 5 घंटों तक उनसे पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो दीपिका पादुकोण जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही हैं। अगर ऐसा है, तो एनसीबी एक बार फिर दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

क्षितिज रवि प्रसाद की गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को जल्द ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

अभिनेत्री सारा अली खान(Sara Ali Khan) केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो(एनसीबी) के दफ्तर करीब 1 बजे पहुंचीं। एनसीबी की एसआइटी टीम सारा अली खान से ड्रग मामले में पूछताछ कर रही है। सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में उन्हें समन जारी किया गया था। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सारा अली खान का नाम सामने आया था। दीपिका पादुकोण से  उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के सामने बैठाकर भी एनसीबी पूछताछ कर रही है। करिश्मा के साथ उनके कई वाट्सएप चैट में ड्रग की लेन-देन का खुलासा हुआ है। यह भी पता चला है कि ये चैट सिर्फ तीन लोगों के वाट्सएप ग्रुप पर होती थी, जिसकी एडमिन भी स्वयं दीपिका थीं। दो अन्य सदस्यों में एक उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश थी, तो दूसरी सुशांत सिंह राजपूत एवं रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा। ड्रग मामले की जांच के सिलसिले में दीपिका पादकोण को एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

रकुलप्रीत सिंह से हुई पूछताछ

इससे पहले अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से ड्रग मामले में शुक्रवार को चार घंटे पूछताछ हुई। इसमें रकुलप्रीत ने यह तो माना है कि रिया से उनकी ड्रग को लेकर बात हुई है। लेकिन, खुद के ड्रग लेने से उन्होंने इन्कार किया है।बता दें कि एनसीबी ने ड्रग से जुड़े दो मामलों की एफआइआर दर्ज की है। दोनों की समानांतर जांच चल रही है।

दीपिका, सारा एवं श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर एनसीबी सिने जगत के अन्य लोगों के ड्रग संबंधों तक पहुंचना चाहती है। इस कड़ी की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा एक वाट्सएप चैट की जानकारी देने के बाद हुई। इसमें जया साहा एवं रिया चक्रवर्ती के बीच की एक चैट में किसी को एक खास ड्रग की चार बूंदें चाय, काफी या पानी में मिलाकर देने की बात कही जा रही थी। इसके बाद ही ईडी की सूचना पर एनसीबी ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ने पर अब सिने जगत के दर्जनों दिग्गज एनसीबी के राडार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *