द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल की हो रही टांग खिंचाई

कश्‍मीर फाइल्‍स: लगातार दूसरे दिन ट्विटर यूजर्स के निशाने पर केजरीवाल, हो रहे ट्रेंड

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ पर दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान लोगों को अच्‍छा नहीं लगा है। केजरीवाल ने राजधानी में फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने से मना कर दिया था। इसके बाद ट्विटर पर उनके खिलाफ लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई। अलग-अलग तरह से लोगों ने उन पर हमला किया।
The Kashmir Files: दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर रहे। फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को राजधानी में टैक्‍स फ्री (Tax free) करने की मांग को मना करने के बाद मुख्यमंत्री पर लोगों का गुस्‍सा फूटा है। माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार से #KejriwalExposed और #KejriwalHatesKPs ट्रेंड चल रहा है। टैक्‍स फ्री करने के बजाय केजरीवाल ने इसे यू-ट्यूब पर डाल सबके लिए इसे फ्री कर देने का सुझाव दिया था। इसी से लोग गुस्‍सा हैं।

केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों को फिल्म को यूट्यूब पर ‘अपलोड’ करके इसे सबके लिए फ्री कर देना चाहिए। विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था।

यह फिल्‍म आतंकवाद के कारण कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। इसने राजनीतिक बहस छेड़ दी है। भाजपा शासित राज्यों ने या तो टैक्‍स रियायतों की पेशकश की है या सरकारी कर्मचारियों को इसे देखने के लिए विशेष अवकाश दिया है। इन राज्‍यों में उत्‍तराखंड, गोवा, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, मध्‍य प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं।

भाजपा विधायकों की मांग पर केजरीवाल की टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की प्रतिक्रिया ने कश्मीरी पंडितों के दर्द के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है। इसी बीच ट्विटर पर #KejriwalExposed और #KejriwalHatesKPs ट्रेंड चलने लगा। लोग मीम्‍स और कॉमेंट्स के जरिये केजरीवाल पर बरस पड़े। नौबत यह आ गई कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी ज्‍यादातर समय यह हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।

कुछ यूजरों ने सवाल किया कि जब आप 83, निल बटे सन्‍नाटा, दंगल, नीरजा और हिंदी मीडियम टैक्‍स फ्री कर सकती है तो भाजपा का फिल्‍म को प्रमोट करने में क्‍या दिक्कत है। कई लोगों ने कहा कि हिंदुओं के नरसंहार पर केजरीवाल और उनके लोगों की हंसी उन्‍हें हमेशा याद रहेगी।

 

”द कश्मीर फाइल्स” पर हंसने पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया पिशाच, फिल्ममेकर ने कहा- ”बद दुआओं से डरो”

 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इन दिनों राजनीति गर्माई हुई है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान इस फिल्म को टैक्स प्री के मुद्दे को उठाया। दरअसल बीजेपी ने मांग की कि फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जाना चाहिए। इसके जवाब में केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें, फिल्म सब के लिए नि:शुल्क हो जाएगी और हर कोई इसे देख पाएगा।’ इस दौरान उन्होंने नाम ना लेते हुए कहा कि ये झूठी फिल्मों के पोस्टर भी नहीं लगाएंगे। केजरीवाल के इस बयान को लेकर अब कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है।

एक यूजर ने ट्वीटर पर कुमार विश्वास को टैग करते हुए सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल के #TheKashmiriFiles पर किए अट्टहास पर डा.. कुमार विश्वास जी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा कि दुधमुँहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है। कौन कर रहा था वैसे ?’

दुधमुँहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है। कौन कर रहा था वैसे ? 😳🤬 https://t.co/nJtzAPetQa

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 25, 2022

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित नेभी ट्वीट करते हुए कहा कि 7 लाख कश्मीरी हिंदुओं की हाय और बद दुआओं से डरो ! जिस जिस ने हमारी त्रासदी और नरसंघार का मज़ाक़ उड़ाया है वो कहीं का नहीं रहा और उसकी ज़िंदगी तबाह हो गयी है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *