दिल्ली दंगा-2: यूनुस चिकना ने कबूली फायरिंग, पिस्टल मिली

दिल्ली दंगे में चौथी FIR, भीड़ में गोली चलाने वाला सोनू चिकना गिरफ्तार…

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हिंसा  में पुलिस कार्रवाई तेज है. दिल्ली पुलिस ने मामले में चौथी FIR दर्ज की है. सोमवार को पुलिस ने आरोपित सोनू चिकना गिरफ्तार किया. सोनू चिकना पर हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप है. हिंसा के वायरल वीडियो में एक शख्स फायरिंग करता नजर आया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस ने सोनू चिकना तलाशा।

1 – मामले में पुलिस ने चौथी FIR दर्ज की है. वीडियो में गोली चलाते सोनू चिकना पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा हुआ है.
2- दिल्ली पुलिस सोनू चिकना को सबसे दुर्दांत अपराधी बता  उसकी गिरफ्तारी महत्वपूर्ण बता रही है।

3 -16अप्रैल की पहली एफआईआर में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा. दूसरी एफआईआर में बगैर अनुमति शोभायात्रा निकालने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर मुकदमा . तीसरी एफआईआर में पुलिस पर पथराव में सलमा आरोपित .

4- सोनू चिकना को पुलिस ने उसी हथियार के साथ धर दबोचा जिससे फायरिंग करता वायरल वीडियो में दिखा है.
5- सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना आज रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सोनू चिकना ने कबूला अपना जुर्म, कहा- मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी; पुलिस ने पिस्टल ढूंढ़ा

Delhi Jahangirpuri Violence, Sonu Had Fired During The Violence Police Recovered Pistol

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपित सोनू चिकना उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस ने जुर्म कबूला है। सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की। पुलिस ने उससे पिस्टल कब्जा ली है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया ।

दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपित पहचान गिरफ्तार कर रही है। 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर  वायरल वीडियो में 28 साल का सोनू नीले कुर्ते में फायरिंग करता दिखा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तलाश कर उसे दबोचा।

हिंसा के बाद से लोगों ने खौफ है, वे अपने घरों में दुबके बैठे है।

सोनू चिकना ने दिल्ली में किसी जानने वाले से ली थी पिस्टल, जांच में पुलिस जोड़ रही एक-एक तार

पुलिस ने सोनू उर्फ यूनुस से पिस्टल कब्जाई लेकिन कोई जिंदा कारतूस नहीं मिला . सोनू ने दिल्ली में किसी जानने वाले से पिस्टल ली थी.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपित सोनू चिकना

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा में पुलिस ने सोनू चिकना उर्फ यूनुस को सोमवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सोनू उर्फ यूनुस से पिस्टल बरामद की थी लेकिन कोई जिंदा कारतूस नहीं मिला था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू से लोकल पिस्टल मिली थी. पुलिस ने सोनू से पिस्टल के बारे में पूछा तो सोनू उर्फ यूनुस के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई.

पुलिस के अनुसार सोनू ने दिल्ली में परिचित से पिस्टल ली थी. सोनू ने कितनी गोलियां, किस मकसद और कितने में पिस्टल ली, पुलिस जांच रही है. अब तक पुलिस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 3 नाबालिग हैं.

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को आरंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है.  रिपोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम दंगे की जानकारी में बताया है कि दंगा असामाजिक तत्वों की सोची-समझी साजिश थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम किया. दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि दंगे की सभी एंगल्स से जांच हो रही है और अब तक कुल 24 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.जिनकी गिरफ्तारी हुई है जिसमें 21 बालिग और तीन नाबालिग हैं. इनमें से एक  पहले बालिग बताया गया था लेकिन उसके परिजनों ने उसके नाबालिग होने के दस्तावेज पुलिस को पेश किए तो उसे भी बाल सुधार गृह भेजा गया. पहले केवल दो नाबालिग गिरफ्तार किये गये थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 8 लोग घायल हुए थे । जांच अपराध शाखा के पास है । पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की चल रही बातें पूरी तरह से निराधार है.

गुल्ली से असलम-अंसार और प्रेम शर्मा से सोनू चिकना तक…Jahangirpuri Violence के ये हैं विलेन!

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस अब उन चेहरों से पर्दा हटा रही है, जिन्होंने सांप्रदायिक हिंसा की पूरी पटकथा लिखी. हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गई और इलाके में अमन-चैन तार-तार करने वालों को पकड़ने को पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हिंसा की स्क्रिप्ट लिखने वालों में अब तक असलम, अंसार, सलीम चिकना और सोनू चिकना को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रेम शर्मा को बिना इजाजत जुलूस निकालने में पुलिस ने अरेस्ट किया है. अब सवाल है कि हिंसा भड़काने के मामले में अभी कितने चेहरों का नाम सामने आना बाकी हैैैै।

मोहम्मद अंसार

दिल्ली पुलिस के डॉजियर के मुताबिक मोहम्मद अंसार का जन्म जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में ही हुआ. 1980 में पैदा अंसार कबाड़ी का काम करता है. अपराध से इसका पुराना नाता है. वो जेल की हवा भी खा चुका है. जहांगीरपुरी पुलिस की फाइल में दो बार इसके नाम दर्ज हुए हैं.

 

फरवरी 2019 में अंसार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब इसके ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई थी. दूसरा मामला जुलाई 2018 का है. जब सरकारी कर्मचारी पर हमला कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे और मुकदमा हुआ था. वह महज चौथी क्लास तक ही पढ़ा है. कोर्ट जाते वक्त अंसार ने पुष्पा का सिग्नेचर मूव भी करके दिखाया था. कोर्ट ने सोमवार को अंसार को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था.

असलम

अंसार के साथी असलम ने गोली चलाई थी. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लगा था कि एक यात्रा निकलने वाली है. इसके बाद इन्होंने साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक असलम ने गोली भी चलाई थी, जो एक सब-इंस्पेक्टर को लगी. उससे पिस्टल बरामद कर उसे पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है.

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक असलम को जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में 2020 में धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य इरादे) में दर्ज मामले में भी शामिल पाया गया है.

गुल्ली

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 3 नाबालिग हैं. दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जुटी है. जांच में आया कि असलम को फायरिंग करने को इलाके के ही क्रिमिनल गुल्ली ने उकसाया था. गुल्ली को पकड़ने की कोशिश है. एक और जो फायरिंग करता नजर आया था, उसकी भी पहचान हो गई है. उसे पकड़ने को छापेमारी जारी है.

सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस

जहांगीरपुरी हिंसा में गिरफ्तार हुए सोनू उर्फ यूनुस से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सोनू ने गोली चलाने की बात कुबूल की है. पुलिस ने सोनू के पास से वो पिस्तौल भी बरामद कर ली है, जिससे उसने गोली चलाई थी.वो एक कंट्री मेड पिस्तौल है.

 

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पिस्तौल उसने दिल्ली में ही अपने किसी परिचित से ली थी वो कौन है इसी का जवाब पुलिस तलाश रही है. अभी तक पूछताछ में सोनू ने जो बातें बताई है उसे पुलिस वेरिफाई कर रही है. पुलिस सोनू के जवाबों से संतुष्ट नहीं . यही वजह है कि कोर्ट में सोनू को पेश कर पुलिस उसका रिमांड मांगेगी ताकि उससे सच उगलवाया जा सके.

प्रेम शर्मा

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति के धार्मिक शोभायात्रा निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा मामले में विहिप जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, बिना अनुमति शनिवार शाम शोभायात्रा निकाली गयी और इसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *