कार्तिकेय 2 हिट,एक अरब कमाई पर उत्सव,liger डूबी

‘कार्तिकेय 2’ की टीम ने जनता के बीच मनाया ₹100 करोड़ कमाई का जश्न, कश्मीर फाइल्स का भी गूँजा नाम: उधर Liger 2 दिनों में ही क्रैश

कार्तिकेय 2, Liger, अनुपम खेर, विजय देवरकोंडा
‘कार्तिकेय 2’ की धुआँधार कमाई जारी, ‘Liger’ दूसरे दिन ही क्रैश

निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ की टीम ने फिल्म के 100 करोड़ के पास पहुँचने पर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में जनता के बीच जश्न मनाया, जिसमें निर्माता अभिषेक अग्रवाल भी मौजूद रहे। वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘Liger’ दूसरे दिन ही क्रैश हो गई है। ‘आंध्र बॉक्स ऑफिस’ के अनुसार, 2 दिनों में ‘Liger’ ने सिर्फ 34.40 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। ये दुनिया भर के कलेक्शंस हैं। वहीं फिल्म का शेयर मात्र 17 करोड़ रुपए पर अटका हुआ है।

उधर कुर्नूल में ‘कार्तिकेय 2’ के 100 करोड़ कमाने के जश्न में प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया है। उन्होंने फिल्म का समर्थन करने के लिए डिस्ट्रब्यूटरों का भी धन्यवाद दिया। इस दौरान मंच से ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए उसकी भी तारीफ़ की गई। अभिषेक अग्रवाल ही इसके भी निर्माता थे। साथ ही ‘कार्तिकेय 3’ को लेकर लोगों की उम्मीदें जो बढ़ी हुई हैं, उसका भी जिक्र किया गया।

 

बता दें कि हिंदी बेल्ट में भी ‘कार्तिकेय 2’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने नेट कमाई के मामले में 20 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की बात करें तो इसने 85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इस वीकेंड के बाद ये कभी भी 100 करोड़ रुपए का आँकड़ा छू सकती है, जो छोटे बजट की इस फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। पहले 3 दिन में ही फिल्म प्रॉफिट जोन में आ गई थी।

बात ‘Liger’ की करें तो एक तरफ जहाँ इसे समीक्षकों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएँ मिली हैं, वहीं दूसरी तरफ IMDb पर इसकी रेटिंग 10 में मात्र 1.6 है। फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपए हैं, ऐसे में ये इसका आधा भी निकालती नहीं दिख रही है। हिंदी बेल्ट में इसने 6.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, लेकिन वीकेंड के बाद ये पूरी तरह क्रैश हो जाएगी। 18.4 करोड़ रुपए का ग्रॉस इसने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल मिला कर 2 दिनों में किया है।

KARTHIKEYA 2 CROSSES RS 100 CRORE AT BOX OFFICE RRR STAR RAM CHARAN CONGRATULATES TEAM ON MASSIVE SUCCESS BHOJPURI SOUTH MOGI

राम चरण ने दी शाबाशी

बॉक्स ऑफिस पर कार्तिकेय 2 का दबदबा

निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) और अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) स्टारर कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस (Karthikeya 2 box office collection) पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और हिंदी बेल्ट में भी इसने शानदार कमाई की है.

Karthikeya 2 box office collection: निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) स्टारर ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2 Movie) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. लो बजट की फिल्म ने बिग स्केल पर बनी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन को पछाड़ दिया है. 2 वीक के बाद भी फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच भले ही कई फिल्में रिलीज हुई हों लेकिन ‘कार्तिकेय 2’ के कलेक्शन पर किसी का भी असर नहीं पड़ा. फिल्म मेकर्स की उम्मीदों से ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है.

विदेशी बाजारों में भी धमाल मचा रही

‘कार्तिकेय 2’ ने हिंदी बेल्ट (Karthikeya 2 Hindi version) में अपने शुरुआती दिन केवल 7 लाख रुपए का कलेक्शन किया था लेकिन बाद में इसने जबरदस्त छलांग लगाई. तेलुगू फिल्म ने पहले सप्ताह की तुलना में अपने दूसरे वीक में तीन बार कमाई की. अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन का बिजनेस 20.11 करोड़ रुपए है. दूसरी ओर, निखिल सिद्धार्थ की फिल्म घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है. कार्तिकेय 2 ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हाल ही में कार्तिकेय 2 की पूरी टीम ने कुर्नूल (Kurnool exhibition ground) में जनता के बीच फिल्म की सक्सेज का जश्न मनाया. बताया जाता है कि इस फिल्म को महज 15 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसने अपने बजट से कई गुना मुनाफा कमाया है. इस फिल्म को ‘द कश्मीर फाइलल्स’ को बनाने वाले अभिषेक अग्रवाल ने ही प्रोड्यूस किया था.

‘लाइगर’ रिलीज के बाद भी कम नहीं हुआ कार्तिकेय 2 का दबदबा

बॉक्स ऑफिस आंध्र ने कहा, ‘अपने बेतहाशा सपनों में किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि ‘कार्तिकेय 2′ टॉलीवुड के लिए अगस्त का सबसे बड़ा ग्रॉसर होगा!’ चंदू मोंडेती द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म शनिवार (13 अगस्त) को रिलीज़ हुई और लंबे स्वतंत्रता दिवस सप्ताह पर इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दावा किया कि विजय देवरकोंडा की लाइगर की रिलीज के बावजूद कार्तिकेय 2 मजबूत बनी हुई है. “# कार्तिकेय 2 नई रिलीज के बावजूद स्ट्रांग है. [#Liger] … मास सर्किट हावी है, दर्शकों को आकर्षित कर रही है..

‘कार्तिकेय 2’ को लेकर राम चरण ने किया ट्वीट

फिल्म को लेकर ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण (Ram charan) ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है. अभिनेता ने लिखा, ‘अच्छी फिल्में हमेशा सिनेमाघरों में गौरव लाती हैं! #karthikeya2 @AnupamPkher @actor_Nikhil @anupamahere @chandoomondeti @AAArtsOfficial @AbhishekOfficl @peoplemediafcy (sic) की बड़ी सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई.’ यही बात निखिल ने भी कही थी कि अगर कहानी और कंटेंट अच्छा है तो लोग फिल्म को देखेंगे.

कुछ ऐसी है ‘कार्तिकेय 2’ की कहानी

‘कार्तिकेय 2’ मोंडेती की 2014 में आई फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल है. इसकी कहानी द्वारका के पास समुद्र के नीचे दबे रहस्यों की खोज के बारे में एक सीक्रेट थ्रिलर है. निखिल, अनुपमा, और अभिनेता श्रीनिवास रेड्डी एक रहस्य को उजागर करने के मिशन पर हैं. इन स्टार्स की यात्रा उन्हें बढ़ते समुद्र के पार ले जाती है. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल निभाते नजर आते हैं. पहले ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे अगस्त के पहले सप्ताह तक के लिए पोस्टपोन किया गया था. 13 अगस्त को सिनेमाघरों में ये फिल्म देशभर के दर्शकों को पसंद आ रही है.

‘कार्तिकेय 2’ के हीरो ने ‘सोशल मीडिया वॉरियर्स’ का किया धन्यवाद, हिंदी भाषी दर्शकों के नाम सन्देश: प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल की भी हो रही तारीफ़

निखिल सिद्धार्थ, अभिषेक अग्रवाल, कार्तिकेय 2
‘कार्तिकेय 2’ के अभिनेता निखिल सिद्धार्थ (बाएँ) और निर्माता अभिषेक अग्रवाल (दाएँ) की लोग कर रहे तारीफ़

निखिल सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भले ही अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई हो, लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुँच गई है, जिसके बाद टीम ने कुर्नूल में जनता के बीच जश्न भी मनाया। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई को लेकर दर्शकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए हिन्दीभाषी दर्शकों को शुक्रिया कहा। हाल ही में प्रभाष और पवन कल्याण के बाद तेलुगु अभिनेता राम चरण ने भी फिल्म की तारीफ़ की है।

 

वीडियो में निखिल सिद्धार्थ ने कहा, “मैं आप सभी को एक चीज बोलना चाहता हूँ। साल में मैं आप सबका धन्यवाद करना चाहता हूँ। आप सब ने ‘कार्तिकेय 2’ को इतना सारा प्यार दिया। हमने मात्र 50 स्क्रीन्स से शुरू किया है, लेकिन आज पूरे भारत में 1000 से अधिक थिएटरों में फिल्म चल रही है। ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है। हम गुजरात आ रहे हैं, वहाँ फिल्म काफी अच्छी चल रही है। पूरे देश में अच्छी चल रही है। दिल्ली, पटना और यहाँ तक कि उत्तर-पूर्व में भी।”

हिंदी भाषा में ‘कार्तिकेय 2’ ने 20 करोड़ रुपए की नेट कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है। इस पर भी निखिल सिद्धार्थ ने ख़ुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया वॉरियर्स को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म का अपनी फिल्म की तरह प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने ऐसे लोगों को सलाम करते हुए कहा कि हमारा समर्थन करते रहिए। उन्होंने कहा कि ये फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर है, जिसमें अपनी संस्कृति के बारे में बताते हुए सच्चाई दिखाई गई।

निखिल सिद्धार्थ ने कहा कि उन सभी लोगों का धन्यवाद, जो इस फिल्म को थिएटरों में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को इस फिल्म को देखना चाहिए। अभिनेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने परिवार और बच्चों के साथ जाकर इस फिल्म को देखें। उन्होंने खासकर हिंदी भाषा के दर्शकों के नाम ये सन्देश जारी किया। 37 वर्षीय निखिल सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी और अनुपम खेर भी हैं।

वहीं लोग इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल की भी तारीफ़ कर रहे हैं, जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर भी थे। ‘रैपर पंडित’ नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “धर्म को आगे बढ़ाने में वैश्य समाज हमेशा से आगे रहा है। चाहे ‘गीताप्रेस गोरखपुर’ की स्थापना करना हो या फिर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना। मैं वैश्य समुदाय को सलाम करता हूँ।” अभिषेक अग्रवाल ने इस ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि सभी समाज के साथ मिल कर इसी तरह हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाते रहें।

Liger: विजय देवरकोंडा के बयान से भड़के थिएटर मालिक ने सुनाई थी खरी खोटी, अब एक्टर ने की मुलाकात

विजय देवरकोंडा,मनोज देसाई

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ था और इसी वजह से इस फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा। काफी समय से ट्विटर पर हैशटैग ‘बायकॉट लाइगर’ ट्रेंड पर रहा था। हालांकि, विजय देवरकोडा ने बायकॉट गैंग को सख्त जवाब देते हुए कहा था कि कौन रोकेगा देख लेंगे। अभिनेता का यह बयान थियेटर मालिक मनोज देसाई को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और उन्होंने अभिनेता को घमंडी बता दिया था और अब विजय ने मनोज देसाई से मुलाकात की है।

विजय देवरकोंडा,मनोज देसाई

दरअसल, विजय देवरकोंडा ने बीते दिन मनोज देसाई से मुलाकात की, जो गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के मालिक हैं। दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है। इस तस्वीर में दोनों को एक साथ देखकर कहा जा सकता है कि मनोज देसाई अब विजय देवरकोंडा से नाराज नहीं हैं। इस तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘विजय देवरकोंडा ने मनोज देसाई से मुलाकात की और बहिष्कार/ओटीटी मुद्दों (जिन्हें कथित तौर पर संदर्भ से बाहर किया गया है) के बारे में उनकी हालिया टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया। वह दुबई में एशिया कप में लाइगर का प्रचार करेंगे।’

विजय देवरकोंडा,मनोज देसाई

बता दें कि विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म ‘लाइगर’ के हो रहे बायकॉट पर तीखा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हम लोगों ने इस फिल्म को बड़े ही दिल से बनाया है। मुझे इस बात का भरोसा है कि मैं सही हूं और डर की यहां कोई जगह नहीं है। इतना सब हासिल करने के बाद मुझे नहीं लगता है कि डरने की जरूरत है। मां का आशीर्वद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेगा देख लेंगे।

विजय देवरकोंडा,मनोज देसाई

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के लिए कहा जा रहा था कि यह फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। लेकिन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तली बनी यह फिल्म खास कलेक्शन नहीं कर रही है। फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘लाइगर’ ने 7.70 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने लगभग 6.95 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 30.35 करोड़ रुपये हुई है।

लाइगर ने IMDb पर बेइज्जती का जो रिकॉर्ड बनाया है, करण जौहर-देवरकोंडा कभी नहीं भूल पाएंगे!

इस साल कई बड़ी बड़ी फ़िल्में आईं. कुछ महाफ्लॉप भी हुईं. मगर निगेटिव कैम्पेन का शिकार बनी लाइगर की जिस तरह IMDb पर बेइज्जती हुई वैसी तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की भी नहीं हुई थी. करण जौहर और विजय देवरकोंडा शायद ही इसे याद करना चाहेंगें
इस साल हिंदी बेल्ट में रिलीज से पहले जिन फिल्मों की सबसे ज्यादा हाइप थी उनमें बॉलीवुड की सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा और लाल सिंह चड्ढा शामिल हैं. जबकि द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के बाद सुर्खियां बटोरी. दक्षिण की फिल्मों में राधेश्याम, आरआरआर, केजीएफ 2 और लाइगर की चर्चा थी. ट्रेंड के हिसाब से सभी फिल्मों से जुड़े रुझान अलग-अलग इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर एक जैसे नजर आए. फिल्म डेटाबेस IMDb पर भी. यानी निगेटिव कैम्पेन का शिकार, खराब कंटेंट और उल्लेखनीय कारोबारी सफलाताएं नहीं हासिल पाने वाली फिल्मों के टॉपिक IMDb पर इंगेजिंग नहीं रहे. उन्हें रेट और रिव्यू भी खराब ही मिले.

IMDb के लिहाज से ट्रेंड यूनिक है. आमतौर पर यहां किसी फिल्म के कारोबारी नफ़ा नुकसान से अलग चीजें दिखती थीं. खासकर सिनेमाघरों में कारोबारी रूप से सफल फ़िल्में यहां कमजोर रेटिंग पाते दिखी हैं और तमाम असफल फ़िल्में भी शानदार रेटिंग पाती रही हैं. सिनेमाघरों से अलग ओटीटी रिलीज का मसला अलग है. हो सकता है कि कुछ फिल्मों के बारे में इंटरनेट खासकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा बात होने का असर हो. मगर जो ट्रेंड दिख रहा उसमें इस साल सभी कामयाब फिल्मों (कंटेंट प्लस बिजनेस) को IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली और नाकाम (कंटेंट प्लस बिजनेस) फिल्मों के खराब रेटिंग से संतोष करना पड़ा.

आईएमडीबी पर लाइगर का हाल देखा जा सकता है.

लाइगर ने IMDb पर बेज्जती का कीर्तिमान बनाया है
IMDb के विश्लेषण में पता चल रहा कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और विजय देवरकोंडा अनन्या पांडे स्टारर फिल्म की रेटिंग घटिया और शर्मनाक है. यहां ऐसी रेटिंग खराब से खराब फिल्मों के लिए भी नजर नहीं आई. यहां लाइगर की रेटिंग वैसे ही है जैसे हिंदी में पहले दिन फिल्म का एक करोड़ से कुछ ज्यादा का ही कलेक्शन निकालना रहा हो. IMDb पर करीब 20 हजार से ज्यादा यूजर, लाइगर के टॉपिक पर इंगेज दिखे हैं. मगर ओवरऑल रेटिंग देखें तो रजिस्टर्ड यूजर्स ने करण जौहर की फिल्म को 10 में से मात्र 1.6 रेट किया है. विश्लेषण लिखे जाने तक लाइगर का हाल यही है. हो सकता है कि यह और खराब हो या फिर थोड़ा बेहतर हो जाए.

इसे IMDb पर साल की सबसे घटिया रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म कह सकते हैं. इस मामले में लाइगर ने कीर्तिमान बना दिया है जिसे तोड़ना शायद किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो. यहां तक कि खराब रेटिंग हासिल करने के मामले में लाइगर बॉलीवुड की तमाम फिल्मों मसलन रणबीर कपूर की शमशेरा, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और तापसी पन्नू की दोबारा जैसी फिल्मों से बहुत बहुत पीछे नजर आ रही है. सभी IMDb पर सबसे खराब रिव्यू रेटिंग हासिल करने वाली फ़िल्में हैं. बावजूद लाल सिंह चड्ढा ने 5, शमशेरा ने 4.9, रक्षा बंधन ने 4.6 और दोबारा ने 10 में से 2.9 रेटिंग हासिल की.

लाइगर में एक स्ट्रीट फाइटर की कहानी को दिखाया गया है.

तो IMDb के हिसाब से साल की सबसे घटिया फिल्म है लाइगर

जबकि फ्लॉप की तुलना में कामयाब फ़िल्में बेहतर रेटिंग और इंगेजिंग हासिल करते नजर आई. ऊपर बॉलीवुड और साउथ की जिन कामयाब फिल्मों का जिक्र किया गया उन सबकी रेटिंग 10 में से 8 और उससे ज्यादा है. कई फिल्मों ने तो लाखों यूजर्स को इंगेज किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लाइगर का बॉक्स ऑफिस पहले से ही खराब रहा और अब यह ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड है जिसे ना तो करण जौहर ही याद रखना चाहेंगे और ना ही विजय देवरकोंडा. यहां यूजर्स रिव्यू भी फिल्म के खिलाफ है. लोगों ने लाइगर की कहानी को घिसी पिटी और आउटडेटेड माना है.

IMDb की रेटिंग, फिल्म का समूचे देश में कारोबार, लाइगर की पब्लिक और क्रिटिक समीक्षाओं और सोशल मीडिया का ट्रेंड साफ़ सबूत है कि टिकट खिड़की पर करण जौहर का एक बड़ा जहाज डूब चुका है.

लाइगर स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है. इसका लेखन निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है. फिल्म में विजय-अनन्या के अलावा रम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे अहम भूमिकाओं में हैं. दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन भी एक कैमियो में नजर आ रहे हैं.

#लाइगर, #विजय देवरकोंडा, #करण जौहर, Liger, Liger IMDb Review Rating, IMDb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *