कंझावला केस: अंजलि की दोस्त निधि के बयानों के पकड़े गए झूठ

कंझावला केस: निधि के घर पहुंचने के सीसीटीवी फुटेज में उसके हाव-भाव बढ़ा रहे हैं और सस्पेंस

चन्द्र प्रकाश पाण्डेय

कंझावला एक्सीडेट केस में निधि के बयानों पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच घटना वाली रात उसके घर पहुंचने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उस वक्त उसके दो पड़ोसी जगे हुए थे। उनका दावा है कि निधि के हाव-भाव को देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि कुछ समय पहले ही उसके आंखों के सामने इतनी बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमें उसकी दोस्त की जान गई थी।

हाइलाइट्स
1-कंझावाला कांड में मृत लड़की अंजलि की सहेली निधि के दावों पर उठ रहे सवाल
2-निधि ने अंजलि के शराब के नशे में होने का किया दावा लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं
3-निधि के पड़ोसियों के मुताबिक जब उस रात वह घर पहुंची तो उसके हाव-भाव ऐसे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो

कंझावाला केस: घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, दोस्त के साथ दिखी पीड़िता

नई दिल्ली चार जनवरी: कंझावला एक्सीडेंट केस में जिस युवती की दर्दनाक मौत हुई, उसकी सहेली निधि के बयानों पर सवाल उठ रहे हैं। कथित दुर्घटना के वक्त अंजलि के साथ वह भी स्कूटी पर सवार थी। शराब के नशे में हुड़दंगियों ने कार से अंजलि की स्कूटी को ठोकर मार दी। वह कार के पहिए में फंस गई। निधि बच गई। उसका दावा है कि उसने शोर मचाया। कार में बैठे आरोपितों को भी यह बात पता चल गई कि पहिए में लड़की फंसी हुई है लेकिन वे दरिंदे 10 किलोमीटर तक अंजलि की घसीटते रहे। निधि से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। दिनभर टीवी चैनलों पर उसके बयान चलते रहे लेकिन उसके दावों पर सवाल उठ रहे हैं। उसने दावा किया कि अंजलि नशे में धुत थी। उससे स्कूटी चल भी नहीं पा रही थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उसके दावों पर सवाल उठे हैं। उस दिन उसके घर पहुंचने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है जिसमें उसके हाव-भाव और सस्पेंस बढ़ा रहे हैं। क्या निधि झूठ बोल रही है? क्या ये सिंपल हिट ऐंड रन का नहीं बल्कि मर्डर का केस है, जैसा अंजलि के परिवार का दावा है? ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं।

CCTV में निधि के हाव-भाव बढ़ा रहे हैं और सस्पेंस

निधि जब इस जानलेवा दुर्घटना के बाद आधी रात घर पहुंची, तो पड़ोस के मकान में एक सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में निधि पिंक कलर की जैकेट पहने दिखाई दे रही है। फुटेज में निधि के हाव-भाव से इस बात का जरा भी पता नहीं लग रहा कि वह एक ऐसे हादसे से बचकर लौटी है, जिसमें उसकी सहेली की जान चली गई है। वह घर का दरवाजा खटखटाती दिख रही है। जब दरवाजा नहीं खुलता, तो वह कुछ आगे बढ़ जाती है और फिर वापस लौटकर घर का दरवाजा खुलवाती है। निधि के पड़ोस में रहने वाले राहुल और उसके भाई ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि उस रात वे जगे हुए थे और आग ताप रहे थे। राहुल ने बताया कि उस रात उन्होंने निधि को देखा था। निधि ने काफी देर तक घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने डेड हो चुके मोबाइल को घर में चार्ज करने के लिए रखा और फिर घर का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद वह मोबाइल लेकर घर में चली गई। राहुल ने बताया कि बातचीत में उसे कहीं से भी यह अंदेशा नहीं हुआ कि वह एक जानलेवा दुर्घटना से लौटकर आई है।

जब पहली बार निधि के घर पहुंचने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उस पर दर्ज समय को लेकर सवाल उठे। फुटेज पर रात के 1 बजकर 36 मिनट दर्ज था जबकि हादसा रात दो-ढाई बजे के करीब हुआ था। ऐसे में सवाल उठने लगे कि जब हादसे से पहले ही वह घर पहुंच गई थी तो मौके पर मौजूद होने का उसका दावा झूठा है? लेकिन सीसीटीवी का टाइम स्टैंप करीब 45 मिनट स्लो था, इसलिए ये सवाल खारिज हो गए।

दुर्घटना के वक्त अंजलि के नशे में होने के निधि दावे पर उठे सवाल

निधि ने मंगलवार को दावा किया कि हादसे की रात दोनों एक होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थीं। वहां अंजलि ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। इतना ज्यादा कि वह ठीक से स्कूटी भी नहीं चला पा रही थी लेकिन उसने जिद करके खुद ही स्कूटी ड्राइव की। दूसरी तरफ, अंजलि के फैमिली डॉक्टर ने निधि के इस दावे को खारिज किया है। डॉक्टर भूपेश ने दावा किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि अंजलि ने शराब पी रखी थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट में उसके पेट में अल्कोहल का कोई भी निशान नहीं मिला है। जॉक्टर ने कहा, ‘ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पेट में सिर्फ खाना मिला। अगर उसने शराब पी होती तो रिपोर्ट में केमिकल की मौजूदगी का जिक्र होता। लेकिन रिपोर्ट में पेट के भीतर सिर्फ खाना पाए जाने की बात है।’ ऐसे में सवाल उठता है कि क्या निधि झूठ बोल रही है? और अगर झूठ बोल रही है तो इसकी क्या वजह है? कहीं कुछ छिपाने की कोशिश तो नहीं हो रही? अगर निधि के उस दावे को मान भी लिया जाए कि हादसे वाली रात अंजलि नशे में धुत थी तो क्या कोई नशे में बेसुध शख्स की बाइक या स्कूटी पर बैठना चाहेगा जो उसे चलाने की हालत में न हो? डॉक्टर भूपेश ने भी मर्डर की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अंजलि के शरीर पर 40 जख्म के निशान मिले हैं।

दुर्घटना के तत्काल बाद पुलिस को क्यों नहीं दी खबर?

निधि ने कथित हादसे के तत्काल बाद पुलिस को क्यों नहीं खबर दी? दिल्ली पुलिस को देर रात अलग-अलग समय पर पीसीआर कॉल के जरिए घटना के बारे में जानकारी मिली। सबसे पहले रात 2:22 बजे किसी राहगीर ने पुलिस को फोन किया कि एक बलेनो कार से किसी को घसीटा जा रहा है। पुलिस को दूसरी कॉल 3:24 बजे आई जिसमें कॉलर ने बताया कि एक बलेनो कार एक लाश को घसीटते हुए कुतुबगढ़ की ओर जा रही है। भोर में 4:11 बजे पुलिस को एक और कॉल आती है जिसमें कॉलर बताता है कि जोंटी गांव के पास सड़क पर एक लड़की की लाश पड़ी है। दरअसल, 10 किलोमीटर तक अंजलि को घसीटने के बाद आरोपितों ने कार रोककर उसके शव को पहिए से अलग किया था। सवाल उठता है कि हादसे के तत्काल बाद निधि ने पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी क्यों नहीं दी? हो सकता है कि उसका फोन डेड हो लेकिन घर पहुंचने के बाद भी उसने पुलिस को फोन नहीं किया। पुलिस को तो शुरुआत में ये पता भी नहीं था कि दुर्घटना के वक्त स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी। उसे तो तब पता चला जब खंगाले गए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज में अंजलि के साथ एक और लड़की दिखी। निधि का दावा है कि वह घबरा गई थी लेकिन फिर भी इस हादसे का किसी के जिक्र न करना आसानी से गले नहीं उतर सकता। उसके घर पहुंचने का सीसीटीवी फुटेज भी सवाल खड़ा कर रहा है।

‘दोस्त को सड़क पर मरता छोड़ घर जाकर सोने वाली के बयान पर कैसे करें यकीन?’

निधि ने मीडिया के सामने अंजलि के बारे में जो कुछ कहा उस पर दिल्ली महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई है। आयोग ने अपील किया है कि मृत लड़की की चरित्र हत्या की कोशिश बंद होनी चाहिए। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुलकर उसके बयानों पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने अंजलि की ‘दोस्त’ को पकड़ा तो वो टीवी पर आके अंजलि के बारे में बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गई, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है?

अंजलि की दर्दनाक मौत के बाद सहेली निधि के बयानों से चौतरफा नाराजगी, मृतक के परिजनों के गंभीर सवाल

नवीन कुमार पाण्डेय

दिल्ली के सुल्तानपुरी में घटी दर्दनाक के बाद मृतक अंजलि की सहेली निधि के बयानों पर सवाल उठ रहे हैं। निधि की मंशा पर सिर्फ अंजलि के परिजन नहीं बल्कि आम लोग भी सवाल उठा रहे हैं। सब इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर अंजलि को मरता छोड़कर निधि भाग कैसे गई और चुप्पी साध लु।

हाइलाइट्स
1-सुल्तानपुरी कांड में मृतक अंजलि की सहेली निधि सवालों के घेरे में
2-लोग निधि के बयानों से गुस्से में दिख रहे हैं, मंशा पर जता रहे संदेह
3-निधि ने कहा- अंजलि ने शराब पी थी, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में उल्लेख नही

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तापुरी स्थित कंझावाला में नए साल के पहले दिन सामने आई भयावह घटना से पूरा देश सदमे में है। इस बीच मृतक अंजलि की सहेली निधि के बयानों से चौतरफा नाराजगी का इजहार हो रहा है। अंजलि के परिजन तो निधि की मंशा पर सवाल उठा ही रहे हैं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक निधि पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि भारत की धरती कृष्ण-सुदामा की दोस्ती के लिए जानी जाती है, अब अंजलि-निधि की दोस्ती की दुहाई भी दी जाएगी। जिस तरह निधि ने अंजलि को कार के नीचे घिसटते छोड़कर चुपचाप घर चली गई और तब तक चुप्पी साधे रखा जब तक कि सीसीटीवी देखकर पुलिस ने उसे ढूंढ नहीं निकाला। निधि अब मीडिया कैमरों से घिर रही है। पुलिस ने भी उससे पूछताछ कर ली है। निधि से नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है, उसका सहेली को तड़पकर मरते छोड़कर भाग खड़ा होना और फिर उसे ही दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश करना। निधि का कहना है कि अंजलि ने होटल में बहुत पी रखी थी, फिर भी लड़कर स्कूटी की चाभी ली और लाख मना करने के बावजूद खुद ही ड्राइव की। हालांकि, अंजलि के चाचा डॉक्टर भूपेंद्र चौरसिया का दावा है कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि के शराब पिए होने की कोई बात नहीं है।

अंजलि के चाचा ने कहा- झूठ बोल रही है निधि

डॉक्टर चौरसिया ने कहा, ‘निधि के सारे आरोप बेबुनियाद हैं। एक लड़की 75-76 घंटे तक गायब रही और अचानक सामने आकर कहती है कि वो घटना की प्रत्यक्षदर्शी है।’ उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि का भेजा (ब्रेन या दिमाग) नहीं मिला है। कुछ किलो मीटर घिसटने के बाद संभव है कि उसका ब्रेन पार्ट खोपड़ी से निकलकर कहीं गिर गया हो। यह सिर्फ हत्या नहीं है बल्कि दर्द देकर हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि के पूरे शरीर में कुल 40 जख्म हैं। घिसटने की वजह से पैदा हुई गर्मी के कारण शरीर में कम-से-कम 25-26 जगह चमड़ी जल गई। अंजलि के दोनों फेफड़े बाहर आ गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि 5-6 किलो मीटर तक घिसटने तक जिंदा थी, उसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने ये बातें बताते हुए पूरी पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट भी संवाददाताओं को दिखाई। उन्होंने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि के पेट में अल्कोहल नहीं पाया गया है।’

निधि ने कहा- अंजलि ने खूब शराब पीकर की ड्राइविंग

वहीं, निधि का दावा है कि अंजलि का होटल में उसके बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर चला गया तो अंजलि ने खूब शराब पी। फिर जब जाने की बारी आई तब वो स्कूटी खुद ड्राइव करने पर अड़ गई। लाख समझाने पर भी नहीं मानी तो मैंने उसे चाभी दे दी। निधि ने कहा, ‘पहले हमारी एक बड़े ट्रक से टक्कर होते-होते बची। स्कूटी रुकवाई, लेकिन वो नहीं मानी और मुझे चाबी नहीं दी। अंजलि ने ड्रिंक कर रखी थी, लेकिन (बलेनो में सवार) उन लड़कों को भी पता था कि लड़की नीचे दबी हुई है।’ लेकिन अंजलि की मां का कहना है कि निधि ने एक तो उनकी बेटी को मरने को छोड़ दिया और अब मरने के बाद उस पर कीचड़ उछाल रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब स्कूटर पर पीछे निधि भी बैठी थी तो उसे हल्की चोट भी क्यों नहीं आई। अंजलि की मां ने कहा, ‘वो लड़की साथ थी तो तीन दिन से सो रही थी? मान लीजिए कि मेरी बेटी के साथ इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई, चलो एक्सिडेंट ही सही, लेकिन उसे (निधि को) चोट क्यों नहीं आई? दोनों एक गाड़ी पे थे तो उसे भी थोड़ी तो चोट लगती?’

निधि के बयानों पर बिफरीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी निधि की खुलकर आलोचना कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि घटना को लेकर निधि की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘आज जब पुलिस ने अंजलि की ‘दोस्त’ को पकड़ा तो वो टीवी पर आके अंजलि के बारे में ऊलूल-जलूल बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है?अगर निधि ने वक्त रहते दुर्घटना की खबर दी होती तो आज शायद अंजलि की जान बच गई होती। लेकिन दुर्भाग्य से उसने ऐसा नहीं किया और वो भाग खड़ी हुई। आश्चर्यजनक है कि वह अब अंजलि का ही चरित्रहनन करने में जुट गई है।

निधि का घर भागते वीडियो मिला

इस बीच निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि गली में तेजी से भागते हुए अपने घर आती है।

निधि ने बताई उस रात की पूरी बात

निधि ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अंजलि के साथ नए साल का जश्न मनाने सुल्तानपुरी के ओयो होटल आई थी। दोनों 31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे होटल पहुंची और पार्टी के बाद रात 1.30 बजे वहां से निकल गई। निधि के मुताबिक, रात करीब 2 बजे दुर्घटना हुई और सुबह करीब 3.30 बजे कंझावाला में अंजलि का क्षत-विक्षत शव मिला। निधि ने पुलिस को बताया कि होटल से उसने खुद स्कूटी ड्राइव की थी,लेकिन बाद में अंजलि स्कूटी रुकवाकर खुद ही स्कूटी ड्राइव करने लगी। हालांकि, मीडिया के सामने उसने उलटा कहा। उसने कहा कि होटल के बाहर से ही अंजलि ने ही स्कूटी ड्राइव की थी। चूंकि उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी,इसलिए एक ट्रक के साथ दुर्घटना होते-होते बची। फिर भी अंजलि ने चाभी नहीं दी और वही ड्राइव करती रही। होटल के बाहर निधि और अंजलि में धक्का-मुक्की का वीडियो भी मिला है। इस वीडियो को लेकर निधि ने कहा, ‘मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ था। मैंने कहा कि मैं ड्राइव करूंगी क्योंकि वो बहुत ज्यादा नशे में थी। हमारी लड़ाई नहीं हो रही थी, हमारी (स्कूटी की) चाभी पर बहस हो रही थी। वो कह रही थी कि मैं ड्राइविंग करूंगी, मैं कह रही थी- मैं ड्राइविंग करूंगी।’

कंझावला एक्सिडेंट केस में ट्विस्ट, सहेली ने कहा- फ्रेंड ने शराब पी हुई थी

निधि ने पुलिस को बताया कि जब वो कृष्णा विहार पहुंची तब उसकी स्कूटी की कार से टक्कर हो गई। वो नीचे गिर गई जबकि अंजलि कार के नीचे किसी चीज में अटक गई। उसने मीडिया के सवालों पर कहा कि वो नहीं जानती है कि कार में बैठे लड़के कौन थे। उसने कहा कि सब कुछ उसके सामने हुए और उसने सब कुछ देखा। उसने कहा, ‘मुझे सब पता था, लड़की नीचे से चिल्ला रही थी। मैं होपलेस हो गई थी बहुत ज्यादा, इसलिए दौड़कर घर चली गई और डर के मारे किसी को नहीं बताया। मैं घर जाकर बहुत रोई। उसको बलेनो गाड़ी दो बार आगे, दो बार पीछे लेकर गई, फिर स्पीड में उसे खींचती हुई गई। अंजलि गाड़ी के नीचे किसी चीज में अटक गई थी। अटकने के बाद वो आगे गई, पीछे गई और फिर उसे गाड़ी घसीटते-घसीटते ले गई, वो छूटी ही नहीं होगी। जैसे ही ऐक्सिडेंट हुआ तो मैं पैदल ही अपने घर चली आई।’

आखिर चुप क्यों रही निधि, पूरा देश हैरान!

इतनी जघन्य वारदात पर भी उसने चुप्पी क्यों ठान ली? इस सवाल पर निधि का कहना है कि वो बहुत ज्यादा डर गई थी। उसे सूझ नहीं रहा था कि आखिर इसकी जानकारी दी भी जाए तो किसे। इसलिए वह दौड़कर घर आ गई क्योंकि घटनास्थल से उसका घर पास में ही है। उसने अंजलि का उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल में हुए झगड़े के सवाल पर मीडिया के सामने कहा, ‘उनका पर्सनल मैटर क्या है, मुझे नहीं पता। उनका पर्सनल मैटर क्या है, मुझे क्या पता।’ हालांकि, बाद में उसने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, इसलिए अंजलि ने ज्यादा शराब पी ली थी। अंजलि जिस कार से घसीटी गई थी, उसमें सवार सभी पांच युवक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Nidhi Statements About Delhi Sultanpuri Anjali Death Case In Car Dragging Attracting Anger
Delhi Kanjhawala Case Live: स्कूटी में पीछे बैठी सहेली के दावों पर ही उठ रहे कई सवाल

कंझावला केस में बुधवार को भी बड़ी जानकारियां आई हैं। अंजलि की दोस्त निधि की भूमिका पर वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के शरीर में 14 चोट के निशान हैं। हालांकि उसके यौनांगों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले।

delhi kanjhawala murder updates today anjali friend nidhi in suspect see what postmartam report says
Delhi Kanjhawala Case Live: स्कूटी में पीछे बैठी सहेली के दावों पर ही उठ रहे कई सवाल

दिल्ली के कांझावाला सड़क दुर्घटना में अंजलि सिंह की मौत के बाद राजधानी सहित पूरे भारत में लोग नाराज हैं। खासकर दिल्ली में लोग लगातार न्याय की गुहार के साथ लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को भी इस मामले में कई बड़ी जानकारियां मिली हैं। अभी तक अंजलि की खोपड़ी भी नहीं मिली है। परिवारवालों का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या है। सबसे पहले मृतक अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ी बात निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट में है कि अंजलि के शरीर पर 14 चोट के निशान थे। पीड़िता के परिवार से मिलने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे। दूसरी और अंजलि की दोस्त निधि की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। निधि के दावों पर पड़ोसियों ने ही सवाल उठा दिए हैं।

निधि के दावों पर भी उठ रहे कई सवाल

अंजलि की दोस्त निधि की गतिविधियों पर अब सवाल उठ रहे हैं। उसके दावों पर पड़ोसी ही विश्वास करने को तैयार नहीं हैं। पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने कभी अंजलि के मुंह से निधि का नाम तक नहीं सुना। वहीं उन्होंने कहा कि निधि कभी-कभी तो 3-3 दिन तक घर से बाहर रहती थी। आती ही नहीं थी। निधि ने मीडिया के सामने कहा कि अंजलि नशे में थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। निधि ने बताया कि उसे जब कार ने टक्कर मारी तो वह चिल्ला रही थी। वहीं जब उससे पूछा गया कि उसने कुछ कहा क्यों नहीं तो उसने कहा कि डर के कारण मैं चुप रही। अंजलि के परिवारवालों का भी कहना है कि वह अंजलि को नहीं जानते हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की बात नहीं!

युवती की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

अंजलि के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बुधवार को अंजलि के परिवार वालें से मुलाकात की। सिसोदिया ने पीड़ित परिवार की मदद को 10 लाख की मदद की घोषणा के साथ आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी बात कही गई है।

अंजलि की दोस्त निधि की भूमिका पर भी सवाल

अंजलि की दोस्त निधि की दुर्घटना के दिन निधि की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंजलि घटना के बाद रात 1:37 अपने घर पहुंची थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अंजलि की दोस्त उसे बीच संकट में छोड़ अपने घर कैसे चली गई। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी निधि की भूमिका पर वाल उठाए हैं। वहीं कहा है कि इस लड़की की जांच होनी चाहिए। अंजलि के परिजनों ने भी निधि को लेकर बातें कहीं हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा- शरीर पर मिले 14 चोट के निशान

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बुधवार को भी चौंकाने वाली जानकारियां आई हैं। बताया जा रहा है कि अंजलि के शरीर पर 14 चोट के निशान मिले हैं। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में अंजलि के शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *