ऋषिकेश से गायब बच्ची की अयोध्या में गर्भावस्था में मौत,शिशु पेट में ही खत्म

ऋषिकेश से लापता लड़की की अयोध्या में मौत:प्रसव के दौरान अस्पताल में बच्चा भी मरा, परगनाधिकारी ने बैठाई जांच

अयोध्या 04 जनवरी। उत्तराखंड के तीर्थ स्थल ऋषिकेश की गायब अव्यस्क लड़की की अयोध्या के अस्पताल में मौत हो गई। वो गर्भावस्था के साथ भर्ती हुई थी। डॉक्टर उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी नहीं बचा सके। अयोध्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में मौत के बाद शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है। परगनाधिकारी स्वप्निल यादव ने नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को जांच सौंपी है।

प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन अस्पताल ले गए

घटना मंगलवार की है। बाबा बाजार इलाके के गोड़ पुरवा मजरे बिहारा गांव में रहने वाले अनिल कुमार ऋषिकेश से दामिनी नाम की लड़की को भगा लाया था। दोनों ने शादी कर ली थी। कल पत्नी दामिनी को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसको लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा गए। यहां प्रसव के दौरान दामिनी व उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी

इसके बाद परिजन मृतका को लेकर घर चले गए। घर पहुंचकर परिजनों ने घटना की सूचना थाना बाबा बाजार पुलिस को दी। सैदपुर चौकी प्रभारी सतीश चंद अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घटना की जानकारी परगनाधिकारी रूदौली को दी।

डेढ़ साल पहले भागकर की थी शादी

SDM स्वप्निल यादव ने नायब तहसीलदार रूदौली अनूप श्रीवास्तव को घटना स्थल पर भेजा। इनकी मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। नायाब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दामिनी की शादी अनिल कुमार के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व ऋषिकेश में हुई थी। दामिनी गर्भावस्था में थी। इसकी डिलीवरी को परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा लेकर गए थे। जहां प्रसव के दौरान उसकी व पेट में ही बच्चे की भी मौत हो गई।

ऋषिकेश थाने में गुमशुदगी दर्ज, लड़की अव्यस्क थी

चौकी प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।वहीं इस मामले के नायब तहसीलदार ने बताया कि जानकारी हुई है कि लड़की ऋषिकेश (उत्तराखंड) से भाग कर आई थी और लड़की को लेकर ऋषिकेश थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है । लड़की अव्यस्क थी।
नायब तहसीलदार रूदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी।

प्रसव के दौरान बच्ची की मौत में बड़ी जानकारी, 2 साल पहले ऋषिकेश से हुई थी लापता

अयोध्या में प्रसव के दौरान एक नाबालिग गर्भवती युवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत के बाद बड़ी जानकारी आई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची ऋषिकेश की रहने वाली है जो 2 साल पहले लापता हो गई थी. दरअसल ये पूरी घटना मंगलवार की है. बाबा बाजार थाना क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार ऋषिकेश से बच्ची भगा लाया था और दोनों ने शादी कर ली थी. वहीं जब बच्ची को प्रसव पीड़ा हुई तो अनिल और उसके परिजनों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में भर्ती करा दिया, जहां पर प्रसव में बच्ची और उसके पेट में पल रहे गर्भ दोनों की मौत हो गई.

परिजनों ने घर पहुंच कर घटना की सूचना बाबा बाजार पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही परगनाधिकारी रुदौली को सूचना दी गई है. वहीं परगनाधिकारी रुदौली ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद मौके पर नायाब तहसीलदार रुधौली अनूप श्रीवास्तव भेजा गया. जिसके बाद शव का पंचायतनामा भरकर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मुख्यालय ले गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि परिजनों के तरफ से किसी भी तरीके की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी. जबकि नायाब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि अनिल कुमार के खिलाफ ऋषिकेश में अव्यस्क बालिका को भगा लाने का मामला पंजीकृत है. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाए. जिसके लिए बाकायदा टीम भी गठित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *