अंतरधार्मिक विवाह पर मुस्लिम पक्ष का कोर्ट में हंगामा

पहले मंदिर में लिए सात फेरे, फ‍िर कोर्ट मैरिज करने पहुंंचे हिंदू युवक और मुस्लिम युवती, हुआ बवाल
Dehradun News हिंदू युवक से मुस्लिम युवती की शादी को लेकर एसडीएम कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से युवक-युवती को 30 दिसंबर तक सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
देहरादून 26 दिसंबर: हिंदू युवक से मुस्लिम युवती की शादी को लेकर एसडीएम कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया। युवती के परिजनों ने युवक पर उसका अपहरण कर जबरन शादी करने का आरोप लगाया। इसे लेकर हिंदू व मुस्लिम संगठनों के लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

दूसरी तरफ, युवती के परिजनों की आपत्ति पर कोर्ट ने 30 दिसंबर को दोबारा सुनवाई का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवक और युवती को उनके घर छोड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से युवक-युवती को 30 दिसंबर तक सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

दोनों ने कुछ दिन पहले मंदिर में की थी शादी

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएल शाह ने बताया कि चंद्रबनी निवासी युवक और माजरा की रहने वाली युवती ने कुछ दिन पहले मंदिर में शादी की। इस शादी को विधिक मान्यता को उन्होंने परगनाधिकारी न्यायालय में आवेदन किया था। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में बयान दर्ज कराने बुलाया गया। पता चलने पर युवती के परिजन भी कोर्ट पहुंच गए।

उन्होंने युवक पर बेटी के अपहरण और जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए शादी पर आपत्ति जताई। हालांकि, युवती ने कोर्ट को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से युवक से शादी कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई को 30 दिसंबर की तिथि तय कर दी।
इस बीच युवक के समर्थन में हिंदू संगठन कोर्ट परिसर में जुट गए। कुछ देर में एडवोकेट रजिया बेग और उक्रांद नेता लताफत हुसैन पप्पू खान आदि के साथ मुस्लिम संगठनों का भी जमावड़ा भी लग गया। माहौल तनावपूर्ण होता देख युवक-युवती को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट से बाहर लाया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा व अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

यहां से पुलिस क्षेत्राधिकारी शाह अपने वाहन से दोनों को पटेलनगर कोतवाली लेकर पहुंचे। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दोनों को उनके घर तक पहुंचाया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवक और युवती को सुरक्षा दी गई है।

युवक-युवती के जाते ही शुरू हुआ हंगामा, दो घंटे तक तनावपूर्ण रही स्थिति


युवक-युवती को लेकर पुलिस के कोर्ट से रवाना होने के कुछ पल बाद ही हिंदू और मुस्लिम संगठनों के सदस्य आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों से नारेबाजी और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूसे चलने लगे।

यह देखकर कोर्ट परिसर में मौजूद शहर कोतवाली व डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को अलग किया। इसके कुछ देर बाद कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर दोनों समुदाय फिर आमने-सामने आ गए। पुलिस ने फिर हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष लौट गए।

इस तरह शाम को करीब साढ़े चार बजे शुरू हुआ हंगामा साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। इस घटनाक्रम में करीब दो घंटे तक कोर्ट और उसके बाहर हालात तनावपूर्ण बने रहे। हिंदू संगठनों से विकास वर्मा, रोहित मौर्या, मुकेश आनंद, अभिषेक, विनीत गोयल, मनोज ठाकुर, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

युवती के स्वजन ने दर्ज करवाई थी लापता होने की रपट

पटेलनगर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि पूर्व में युवती के स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने युवती को युवक के घर से ढूंढा था।

स्वजन को बुलाकर दोनों पक्षों की बातचीत करवाई गईं थी। युवती ने खुद को बालिग बताते हुए युवक से शादी करने की इच्छा जताई थी। इस मामले में कोर्ट ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।

‘अपनी मर्जी से कर रही हूँ शादी’:मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से की शादी तो SDM कोर्ट के बाहर मुस्लिम भीड़ का हंगामा,लात-घूँसे भी चले

उत्तराखंड के देहरादून में हिन्दू लड़के से मुस्लिम लड़की की शादी में बवाल (चित्र साभार: न्यूज़ पंचायत)

घटना शुक्रवार (23 दिसंबर, 2022) की है।

18 नवम्बर 2022 को माजरा की लड़की अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई थी। इस मामले में लड़की पक्ष में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जाँच के दौरान पुलिस ने लड़की को लड़के के घर से खोज निकाला था। हालाँकि तब लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहने का बयान दिया था।

इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की और लड़के ने एक मंदिर में शादी भी कर ली थी। अपनी इसी शादी को कानूनी वैधता देने दोनों ने उप जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दी थी। इस मामले में बयान दर्ज करवाने को कोर्ट ने दोनों को शुक्रवार को बुलवाया था। इस दिन प्रस्तावित सुनवाई की जानकारी लड़की के घर वालों को हो गई और वे अपने कुछ साथियों के साथ SDM कोर्ट के बाहर खड़े हो गए।

लड़की के परिजनों की तरफ से कोर्ट में मुस्लिम संगठन के लोग जमा होने लगे। मुस्लिम पक्ष की तरफ से महिला वकील रज़िया बेग मौजूद थीं। इस बात की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने भी SDM कोर्ट का रुख किया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने दावे करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान लात-घूँसे भी चले। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को हुई तो उसने मौके पर पहुँच कर लोगों को अलग किया। इस बीच बार एसोसिएशन के सदस्य भी SDM कोर्ट के बाहर पहुँच गए।

मुस्लिम पक्ष की वकील ने लड़की के धर्म परिवर्तन करवा कर हिन्दू बनाने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना था शादी के लिए उसे हिंदू बनने की जरूरत ही नहीं है। लड़की के परिजनों की आपत्ति देखते हुए परगनाधिकारी ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 दिसंबर को तय की। उन्होंने पुलिस को लड़का और लड़की की सुरक्षा का भी आदेश दिया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच युवक और युवती को उनके घर छोड़ा। इसके बाद दोनों तरफ से जमा हुए लोग वापस लौट आए।

Muslim girl marry a Hindu boydehradun policedehradun city common man

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *