अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बबिता सैनी समेत अनेक महिलाएं सम्मानित

लक्सर 09 मार्च/ जन विकास कल्याण समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्रकार बबीता सैनी सहित नगर पालिका परिषद लक्सर की महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, श्रीमती सविता पवार, खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर ,दीप्ति यादव तथा जन विकास कल्याण समिति अध्यक्ष मास्टर कुशल पाल सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सविता पवार तथा खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ,चेयरमैन नगर पालिका परिषद अमरीश गर्ग तथा जन विकास कल्याण समिति अध्यक्ष मास्टर कुशल पाल सिंह द्वारा संयुक्त रुप से महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देर से पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड अमित आल बाल्मीकि द्वारा पत्रकार बबीता सैनी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमीलाल बाल्मीकि ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी 50% है इसलिए आधी आबादी की उपेक्षा करके समाज की संकल्पना नहीं की जा सकती। जब तक समाज की आधी आबादी को बराबरी का दर्जा प्राप्त नहीं होगा तब तक समाज उन्नति नहीं कर पाएगा ।
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए हमें पहले अपने घर से ही शुरुआत करनी चाहिए। जब महिलाएं सशक्त, शिक्षित होंगी तभी परिवार परिवार भी खुशहाल होंगे हमें महिलाओं पर छींटाकशी नहीं करनी चाहिए बल्कि उनको सम्मान दें श्री नेगी ने कहा कि इन्हें सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि पर्यावरण मित्र कहा जाना चाहिए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि नारी शक्ति स्वरूपा है इसके अनेक रूप हैं महिला दादी माता बहन पत्नी आदि अनेक रूप में समाज का मार्गदर्शन और पालन करती है । महिला प्यार और कोमलता की प्रतीक है इसीलिए महिला को जगत जननी कहा गया है ।
कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष मास्टर कुशल पाल सिंह जी ने कहा की समिति द्वारा समाज हित के विषयों को समय-समय पर उठाया जाता है तथा भविष्य में भी जनहित के मुद्दों को समिति द्वारा उठाया जाता रहेगा ।उन्होंने कहा महिलाओं का सम्मान हमारा प्रथम दायित्व है क्योंकि महिलाएं परिवार को मुद्रण एवं संस्कारित बनाती हैं ।
श्रीमती सविता कुमार की अध्यक्षता तथा विवेक कुमार और आदित्य के संयुक्त संचालन में संपन्न महिला सम्मान कार्यक्रम में नगर पालिका की भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती ललित अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष राम सिंह के अतिरिक्त भारी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
महिलाओं को सम्मानित करते हुए एसडीएम सुरेंद्र सिंह नेगी तथा मास्टर कुशल पाल सिंह
जन विकास कल्याण समिति लक्सर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला कार्यक्रम में श्री अमीलाल बाल्मीकि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड पत्रकार बबिता सैनी को सम्मानित करते हुए

सभागार में उपस्थित महिलाएं

* लक्सर से पवन भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *