INDIA में सिटी, मॉल, पंचतारा;भारत में गांव,गली,चौबारा

*भारत विरुद्ध इण्डिया*

भारत में गाँव है, गली है, चौबारा है ।
इण्डिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है ।।

भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है ।
इण्डिया में फ्लेट और मकान है ।।

भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है ।
इण्डिया में अंकल-आंटी की आबादी है ।।

भारत में खजूर है, जामुन है, आम है ।
इण्डिया में मेगी है, पिज्जा है, छलकते जाम है ।।

भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है ।
इण्डिया में पोलिथीन, प्लास्टिक, बाटल है ।।

भारत में गाय है, घी है, मख्खन है, कंडे है ।
इण्डिया में चिकन है बिरयानी अंडे है ।।

भारत में दूध है, दहीं है, लस्सी है ।
इण्डिया में विस्की, कोक, पेप्सी है ।।

भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है ।
इण्डिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है ।।

भारत में कथड़ी है, खटिया है, खर्राटे है ।
इण्डिया में बेड है, डनलब है, करवटें है ।।

भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है ।
इण्डिया में पब है, डिस्को है, हाल है ।।

भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है ।
इण्डिया में डांस है, पॉप है, आइटम है ।।

भारत में बुआ है, मोसी है, बहिन है ।
इण्डिया में सब के सब कजिन है ।।

भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है ।
इण्डिया में वाल पर पूरे सीन है ।।

भारत में आदर है, प्रेम है,सत्कार है ।
इण्डिया में स्वार्थ है, नफरत है, दुत्कार है ।।

भारत में हजारों भाषा है, बोली है ।
इण्डिया में एक अंग्रेजी बड़बोली है ।।

भारत सीधा है, सहज है, सरल है ।
इण्डिया धूर्त है, चालाक है,कुटिल है ।।

भारत में संतोष है, सुख है, चैन है ।
इण्डिया बदहवास, दुखी, बेचैन है ।।

क्योंकि ….
भारत को देवों ने, संतों ने, वीरों रचाया है ।
इण्डिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है ।।

मैं भारत हूँ , भारत में रहना चाहता हूँ ।
अपनी संतानों को भी, भारत ही देना चाहता हूँ ।

🚩🚩🚩🙏🏻🙏🏻🙏🏻

राम देवप्रयागी( शाक्त ध्यानी?) देहरादून 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *