भारतीय वैश्य महासंघ फिर तेज करेगा अपनी गतिविधियां

कोविड प्रभाव से निकलकर भारतीय वैश्य महासंघ करेगा समाज में समन्वय स्थापित

देहरादून 23 फरवरी।भारतीय वैश्य महासंघ कोविड काल में स्थगित अपनी सभी सामाजिक गतिविधियों को पुनः आरंभ करेगा।
भारतीय वैश्य महासंघ,प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति,दी होलसेल डीलर एसोसिएशन, देहरादून जनरल मर्चेंट एसोसिएशन देहरादून एवं देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड कॉल के कारण अपनी स्थगित गतिविधियों का पुनः आरंभ करेगा। 21 मार्च 2021 को समाज के सभी धर्मों वर्गों सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के सभी वर्गों की निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजित किए जायेंगे। कोई भी प्रतिभावान निर्धन छात्र छात्रा धन के अभाव में पढ़ाई ना छोड़े,वैश्य समाज इस हेतु एक फंड बनाकर उनके लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल के अनुसार समाज की अनूठी एवं मिश्रित संस्कृति से देश-दुनिया एवं भावी पीढ़ी को परिचित कराना भी आने वाले समय के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेगा। गोयल के अनुसार वैश्य समाज सदा ही देश एवं समाज में सामाजिक समरसता का पक्षधर रहा है। कोविड काल में भी समाज ने प्रशासन का सहयोग करते हुए खाद्यान्न,मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण एवं भंडारों के माध्यम से प्रयास किया कि कोई भी व्यक्ति न तो भूखा सोए और ना ही समाज में कोई अराजकता फैलाए ।समाज में शांति बनी रहे ताकि सभी का जीवन आगे बढ़ सके।
बैठक में विनोद गोयल,विवेक अग्रवाल,महावीर प्रसाद गुप्ता ,महेश चंद्र गर्ग,सुधीर अग्रवाल,अनुज गोयल,संदीप गोयल, आदित्य गुप्ता के साथ ही श्रीमती रमा गोयल,नूपुर गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल,अरुणा लता गोयल, आभा गोयल, मंजू अग्रवाल और अनु गोयल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *