प्राइवेसी चाहते हैं तो तुरंत बदल दें फेसबुक पर यें पांच सेटिंग्स

5 Facebook Privacy Setting Changes You Should Make Today
Facebook की 5 सेटिंग, जो आपको तुरंत बदल देनी चाहिए
दुनियाभर में फेसबुक के करीब 2 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 24 करोड़ यूजर्स भारतीय हैं। पिछले कुछ महीनों से सामने आ रही डेटा लीक की खबरों से तो आप वाकिफ होंगे ही, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्यॉर कैसे करें और उसे प्राइवेट कैसे रखें?

नई दिल्ली 25 अगस्त। दुनियाभर में फेसबुक के करीब 2 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 24 करोड़ यूजर्स भारतीय हैं। पिछले कुछ महीनों से सामने आ रही डेटा लीक की खबरों से तो आप परिचित होंगे ही, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्यॉर  और प्राइवेट कैसे रखें? तो आइए यहां हम आपको बताते है कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में जिनसे यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट और डेटा को प्राइवेट रख सकते हैं।

1- ऐप्स को दी गई परमिशन चेक करें
फेसबुक पर आपकी शक्ल किससे मिलती है?, पिछले जन्म में आप क्या थे?, ऐसे सवाल मजेदार होने के साथ खतरनाक भी होते हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर्स अनजाने में अपने अकाउंट की ऐक्सेस दे देते हैं। अगर आप उन ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं जिन्हें आपने परमिशन दे रखी है। इसके लिए ऐप या साइट के सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको ऐप्स नाम का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें। टैप करने पर Apps and websitesऑप्शन मिलेगा। यहां क्लिक कर आप जान पाएंगे कि आपने किन ऐप्स को अपने अकाउंट की परमिशन दे रखी है। इस विकल्प को डिसेबल करने से थर्ड पार्टी ऐप्स आपके अकाउंट को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे।

2- ड्यूल सिक्यॉरिटी को इनेबल करें
फेसबुक अपने यूजर्स को ड्यूल सिक्यॉरिटी का विकल्प भी देता है। इस फीचर का प्रयोग करके यूजर अपने अकाउंट को सिक्यॉर कर सकते हैं। फेसबुक ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट सेटिंग चेक करें। वहां पर सिक्यॉरिटी ऐंड लॉगइन में जाएं। यहां पर Setting Up Extra Security ऑप्शन में Use two factor authentication का ऑप्शन मिलेगा। इसे चालू कर दें। इसे चालू करने के बाद जब भी आप फेसबुक पर लॉगइन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक कोड जाएगा। इसे एंटर करने पर ही आप लॉगइन कर पाएंगे।

3- अपने अकाउंट का ‘ऑडिट’ करें
सबसे पहले आप चेक करें कि आपने अपने अकाउंट को कहां-कहां से ऐक्सेस किया है। इसके लिए फेसबुक ऐप या साइट ओपन करें। वहां पर Security and Login page पर जाकर Where You’re Logged in पर क्लिक करें। यहां क्लिक करके आप देख सकेंगे कि आपने कहां-कहां अकाउंट ऐक्सेस किया है। अगर आपको कोई भी संदिग्ध जगह या डिवाइस का नाम दिखे तो तुरंत इसे लॉगआउट कर दें।

4- समय-समय पर पासवर्ड बदलें
फेसबुक पर अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना जरूरी है। इससे आपके अकाउंट हैक होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। जहां तक हो सके हर महीने अपना पासवर्ड अपडेट करें। साथ ही पासवर्ड अपडेट करते वक्त पासवर्ड का ऐसा चयन करें जिसमें नंबर, ऐल्फ़ाबेट, स्पेशल कैरेक्टर, सब आ जाएं। इससे आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनता है। पासवर्ड को समय-समय पर बदलने के अलावा इस बात का ध्यान रखें कि जब भी पासवर्ड बदलें तो Save Changes करते वक्त Keep me logged in पर क्लिक ना करें।
जब आप पासवर्ड बदलें तो Keep me logged out from all devices पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपने जहां-जहां भी जिस डिवाइस पर अपना अकाउंट ऐक्सेस किया होगा, वहां से लॉगआउट हो जाएंगे। अगर आप चाहें तो पासवर्ड सेट करते वक्त 1Password और LastPass जैसे पासवर्ड मैनेजमेंट ऐप्स का इस्तेमाल कर अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं।

5- मेसेंजर में आए ‘अनचाहे’ लिंक्स पर क्लिक ना करें
कई बार हैकर आपके दोस्तों के अकाउंट से छेड़छाड़ करके आपको उनके अकाउंट से कोई लिंक भेज देता है। ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से आपकी जानकारी हैकर के पास चली जाती है। जब तक आप पूरी तरह से श्योर ना हों तब तक ऐसे लिंक्स पर क्लिक ना करें। अगर आपका कोई दोस्त आपको ऐसा लिंक भेजता है तो तुरंत उससे संपर्क कर उसे इस बार में जानकारी दैं।

सावधानी है जरूरी:अगर आप भी सोशल मीडिया पर करती हैं पल-पल की तस्वीरें साझा तो मोबाइल को अपडेट करना न भूलें

सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड कर उनकी नीलामी और आपत्तिजनक बातें लिखने का मामला नई साल में सामने आया है। दिल्ली साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी है। ऐसे में इन प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि सोशल मीडिया पर उनकी प्राइवेसी बरकरार रहे। साथ ही निजी डाटा भी सुरक्षित रह सके।

हर 10 में से 9 लोग यूज कर रहे हैं सोशल मीडिया

दुनिया भर में सोशल मीडिया का क्रेज इस तरह बढ़ा है कि इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या न इस्तेमाल करने वालों से बहुत ज्यादा हो गई है, जबकि पहले स्थिति इसके उलट थी। डेटा रिपोर्टल के मुताबिक, दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 4.55 अरब से अधिक हो गई है, जो दुनिया की आबादी का करीब 58% है। यानी हर 10 में से 9 लोग सोशल मीडिया यूज कर रहे हैं। साल 2020 की तुलना में 2021 में 8% यूजर्स की संख्या बढ़ी है। सोशल मीडिया यूजर्स में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है।

यूजर्स में महिलाओं की संख्या अधिक

सोशल मीडिया      पुरुष      महिलाएं
फेसबुक                63        75
इंस्टाग्राम                31       43
पिंटरेस्ट                 15      42
स्नैपचैट                  24     24
ट्विटर                 24    21
लिंकडिन             29    24
यूट्यूब                 78    68
व्हाट्सएप           21 19
सोर्स: ब्रॉन्डवॉच, वर्ल्डमीटर

कुछ सावधानियां भी हैं जरूरी

1. अनजान लोगों से न करें दोस्ती

आजकल साइबर क्रिमिनल्स ने सोशल मीडिया को ब्लैकमेलिंग का टूल बना लिया है। साइबर ठग सोशल मीडिया पर हर उम्र के लोगों को निशाना बना रहे हैं। पीड़ितों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की होती है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार द्विवेदी बताते हैं कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें। ऐसे में न तो अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और न ही जल्दबाजी में उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें। अगर किसी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है तो पहले उसकी प्रोफाइल अच्छे से जांच परख लें ताकि समझ सकें वह कौन है और किस तरह का पर्सन है? उसके बाद ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।

2. पर्सनल मैसेज करने से बनाएं दूरी

द्विवेदी के मुताबिक, साइबर क्राइम के हर दिन सैकड़ों मामले आ रहे हैं। इंटरनेट की दुनिया में कौन फ्रॉड है और कौन जेनुअन यह जानना बेहद मुश्किल है। लोग फेक प्रोफाइल बनाकर मैसेज करने लगते हैं। इसलिए महिला हो या पुरुष अगर आप किसी व्यक्ति को अच्छी तरह नहीं जानती हैं, तो उसके साथ चैट न करें। अपनी निजी जानकारी तो बिल्कुल भी शेयर न करें।

3. निजी पलों की तस्वीरें शेयर करने से बचें
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ महिलाएं पल-पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। ऐसी महिलाएं अपने बेहद निजी पलों की तस्वीरों को शेयर करने से बचें क्योंकि साइबर क्राइम करने वाले आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं, उसके बाद आपको शिकार बनाते हैं।

4. आपकी बात असरदार हो, उकसाने वाली नहीं

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, फेसबुक हो या फिर ट्विटर सोशल मीडिया पर कुछ लिखते वक्त शब्दों के चयन में सावधानी बरतें क्योंकि आपका लिखा दूर तक जाता है और उससे लोग आपके प्रति एक राय बना लेते हैं। इसलिए जो भी लिखें, उसमें अच्छे और चुनिंदा शब्द यूज किए गए हों। किसी भी तरह के अश्लील या फिर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग न करें। आपका लिखा या बोला हुआ ऐसा होना चाहिए जो लोगों पर असर छोड़े न कि उन्हें उकसाए या किसी तरह की ठेस पहुंचाए।

ऐसे करें अपनी प्रोफाइल सुरक्षित

दीपक कुमार द्विवेदी कहते हैं कि साइबर क्राइम से बचने को अपना मोबाइल अपडेट रखें। अज्ञात नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें। फेसबुक पर थर्ड पार्टी एप्स से सतर्क रहें। थर्ड पार्टी एप्स के साथ अपना डाटा शेयर न करें। प्रोफाइल पर प्राइवेसी लगाएं। अगर प्रोफाइल पर प्राइवेसी नहीं लगाई तो फोटो पोस्ट करते वक्त प्राइवेसी का खास ख्याल रखें। बीच-बीच में पासवर्ड बदलती रहें। अगर कोई महिला फ्रॉड या साइबर क्राइम की शिकार हो गई है तो आईटी एक्ट में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। यानी पुलिस से कानूनी मदद लें।

देश भर में बढ़ा साइबर क्राइम

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देश में साल 2020 में साइबर क्राइम के 50,035 मामले सामने आए हैं, जो कि 2019 की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, इसकी तुलना में 2019 में 44,735 मामले और 2018 में 27,248 मामले सामने आए थे। 50,035 में से 30,142 मामले धोखाधड़ी, 3,293 यौन शोषण और 2,440 ब्लैकमेलिंग से वसूली के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *