हरिद्वार में 24 को एकत्र होंगें देशभर से ब्राह्मण, शासन को भेजेंगें 11 मांगें

*देहरादून, 24 अगस्त।* ब्राह्मण जोड़ो अभियान में  24 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे, पंत दीप, हर की पेडी, हरिद्वार में राष्ट्रस्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है । उक्त जानकारी उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने दी।

पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि देशभर में हो रही ब्राह्मणों की अनदेखी को लेकर ब्राह्मण महाकुंभ में  11 सूत्रीय मांग  मुख्यमंत्री,  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी को ज्ञापन के माध्यम से भेजी जाएगी, जिसमें ब्राह्मण को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही सरकारों को बताया जाएगा कि ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही इस्तेमाल न करें। समस्त भारतवर्ष में करोड़ों की संख्या में ब्राह्मण हैं, फिर भी ब्राह्मण अपने मूल भूत अधिकारों से वंचित हैं। पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि प्रथम बार उत्तराखंड( हरिद्वार) में समस्त देशभर से बडी संख्या में ब्राह्मण सम्मिलित होंगे।

संयोजक विशाल शर्मा देशभर के कई राज्यों में जाकर निमंत्रण पत्र देने को समस्त ब्राह्मण एवं समस्त ब्राह्मण संगठनों से मिलकर ब्राह्मण महाकुंभ सफल बनाने को आह्वान कर रहे हैं। महाकुभ की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने उत्तराखंड व राजधानी देहरादून के ब्राह्मण समाज से अपील की है कि प्रत्येक घर से कम से कम एक सदस्य की महाकुंभ में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उक्त कार्यक्रम की सफलता हम उत्तराखंड वासियों की आन बान शान का का प्रश्न है । आज अगर हम एक नहीं हुए तो कभी नहीं।

आज प्रेस वार्ता में उपस्थित डा.वी.डी.शर्मा, पंडित गोविंद बल्लभ पांडे, अरुण शर्मा, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट, महामंत्री शशि शर्मा, आचार्य पवन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद डोबरियाल उपस्थित थें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *