ICSE,ISC परिणाम:दून में पलक,गौरी, सौम्या,योम्स व कृतिका टॉपर

सीआइएससीई ने जारी किया बोर्ड परीक्षा परिणाम, आइएसी में पलक, आइसीएसई में योम्स व कृतिका शीर्ष पर
सीआइएससीई ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। दून में आइएससी (12वीं) में विज्ञान वर्ग में वेल्हम गर्ल्‍स स्कूल की छात्रा पलक अग्रवाल ने 99.75 ह्यूमैनिटीज में गौरी सिंघल ने 99.50 एवं वाणिज्य में सौम्या बोहरा ने 98.25 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष पर स्थान बनाया है।

सीआइसीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं के परिणाम।

देहरादून24। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) के परिणाम शनिवार को जारी किए। देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जनपद में आइएससी के विज्ञान वर्ग में वेल्हम गर्ल्‍स स्कूल की छात्रा पलक अग्रवाल ने 99.75, ह्यूमनिटीज वर्ग में राजा राम मोहन राय एकेडमी की छात्रा गौरी सिंघल ने 99.50 और वाणिज्य वर्ग में समरवैली स्कूल की छात्रा सौम्या बोहरा ने 98.25 फीसद अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, आइसीएसई में सेंट थामस कालेज के छात्र योम्स नेगी और एन मैरी स्कूल की छात्रा कृतिका अग्रवाल ने 99 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

प्रदेश में 100 से ज्यादा स्कूल सीआइएससीई से संबद्ध हैं। इन स्कूलों में इस वर्ष आइसीएसई और आइएससी में तकरीबन 15 हजार छात्र-छात्राएं थे। दून की बात करें तो यहां सीआइएससीई से संबद्ध 60 स्कूल हैं। जिनमें आइसीएसई में करीब साढ़े चार हजार और आइएससी में करीब साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। शनिवार को जारी हुए इन कक्षाओं के परिणाम में आइएससी में सेंट थामस कालेज की छात्रा प्रज्ञा डोभाल ने 99.5 फीसद और सेंट जोजफ्स के छात्र कीथ स्वामी ने 99 फीसद अंक हासिल किए। वहीं, आइसीएसई में वेल्हम गल्र्स स्कूल की खुशी मिश्रा ने 98.40 फीसद और सेंट जोजफ्स के संयम व त्रणिति टंडन ने 97.4 फीसद अंक हासिल किए।

यह भी पढ़ें

उत्‍तराखंड में एक अक्टूबर से नियमित पढ़ाई के साथ शुरू होगा नया सत्र
बता दें कि, कोरोना के चलते इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में 12वीं का परिणाम 10वीं व 11वीं के ओवरआल रिजल्ट और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, असाइनमेंट व प्रोजेक्ट में मिले अंक के आधार पर तैयार किया गया। वहीं, 10वीं का परिणाम 9वीं के ओवरआल रिजल्ट और 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, असाइनमेंट व प्रोजेक्ट में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया गया। परिणाम जारी होने के बाद शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

च्स्च्चोंोोंोो्स्च्चोंोो्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *