रामलला दर्शन को मारामारी,पहले दिन 5 लाख,गाड़ियों का प्रवेश बंद

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में आई राम लहर… पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, भारी भीड़ के चलते सभी वाहनों की एंट्री पर रोक
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया. पांच लाख रामभक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला के दर्शन किए. अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

राम मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
नई दिल्ली,23 जनवरी 2024,अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया. पांच लाख रामभक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला दर्शन किए. अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

रामलला का दर्शन करने के लिए मंगलवार सुबह दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसी स्थिति में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करनी पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें लगने की भी खबर सामने आई. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले लखनऊ से ही लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री योगी ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा और बाद में उन्होंने खुद मंदिर परिसर पहुंचकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस बीच मुख्यमंत्री ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या पहुंच रहे भक्तों से धैर्य और सहयोग करने की अपील की.

इस बीच उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया, स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक अधिकारियों को निर्देश दिए. भक्तों की सुविधा के लिए आठ स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया.

उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को साधु संतों और श्रद्धालुओं के रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के दिशानिर्देश दिए.

अयोध्या आने वाली सभी गाड़ियों पर तात्कालिक रोक

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है. भक्तों की इस भीड़ के मद्देनजर सीएम योगी ने खुद लखनऊ से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी भीड़ का मुआयना किया था.

अयोध्या में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक यहां आने वाली सभी गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. सभी ऑनलाइन बुकिंग जो गाड़ियों के लिए की गई थी, उन्हें भी कैंसिल कर दिया गया है और श्रद्धालुओं के बसों के पैसे वापस किए जाएंगे.

वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह में मौजूद थे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

प्रशासन ने भक्तों से की थी अपील

इससे पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने श्रद्धालुओं से आगे ना जाने की अपील की. अयोध्या से बाराबंकी की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. पुलिस ने लोगों से इसके आगे ना जाने की अपील की थी. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था. इस बीच अयोध्या पुलिस ने सफाई देते हुए कहा था कि अयोध्या में भक्तों की कई किलोमीटर लंबी भीड़ के कारण रामलला के दर्शन नहीं रोके गए हैं.

भीड़ इतनी हो गई कि मंदिर प्रबंधन ने सभी गाड़ियों को पंच कोसी परिक्रमा पथ के पास रोकना शुरू कर दिया. हालत ऐसे हो गए कि दो बजे तक दर्शनार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई.

AyodhyaAyodhya Ram Mandir Huge Crowd Of Devotees Gathered On First Day
राम मंदिर में पहले दिन पांच लाख ने किए दर्शन। अयोध्या में बना रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार तो उसे भक्तों के लिए खोला गया। पहले दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट गए। योगी आदित्यनाथ को इसके लिए भक्तों से अपील करनी पड़ी कि वे संयमित ढंग से दर्शन करें।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के विराजने के अगले दिन मंगलवार से ही राम मंदिर के दरवाजे सामान्य जन के दर्शन को खोले गए। पहले दिन ही रामलला के दर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन को भी इतनी भीड़ होने का अनुमान नहीं था। आधी रात से ही लोग मंदिर के बाहर लाइन में लग गए थे। देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पहले दिन तकरीबन 5 लाख लोगों ने राम मंदिर में दर्शन किए।

ayodhya ram mandir huge crowd of devotees gathered on first day

ट्रस्ट के आह्वान के बाद भी नहीं रुके भक्त

सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पहले से ही सरकार व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी लोगों से अपील कर रहे थे कि अभी अयोध्या न आएं,लेकिन आस्था का ज्वार लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका था। दो दिन से अयोध्या में बाहरियों का प्रवेश बंद किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद जैसे ही लोगों को मौका मिला,उन्होंने मंदिर का रुख कर दिया।

आए हैं तो दर्शन करके जाएंगे

भव्य मंदिर में दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू हुए,लेकिन इसके पहले ही भक्तों की भारी भीड़ एकत्र थी। प्रशासन ने परिश्रम कर लोगों को पंक्तिबद्ध कराया। रामपथ से लेकर रामजन्भूमि पथ तक लंबी कतारें लगी थीं। पुणे के किरन देव अपनी पत्नी व एक साल की बच्ची के साथ लाइन में थे। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को ही आ गए थे और अयोध्या के बाहर रुके थे। अब लाइन कितनी भी लंबी हो वह दर्शन करके जाएंगे। लगभग यही भाव वहां पहुंचे हर श्रद्धालु का था। सब रामलला की झलक आंखों में बसाने के पहले यहां से जाने को तैयार नहीं थे।

व्यवस्थापकों का परिश्रम

मंदिर के अंदर भी भीड़ संभालने को व्यवस्थापकों को काफी परिश्रम करना पड़ा। थोड़ी-थोड़ी देर में गर्भगृह का मुख्य प्रवेश द्वार खोला जा रहा था,लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। भीड़ का एक रेला निकलने के बाद फिर दूसरे के प्रवेश से व्यवस्था संभाली जा रही थी।

मनुहार कर जगाए रामलला

भगवान राम अयोध्या में बालरूप में विराजमान है,इसलिए, पूजा प्रक्रिया में भी लोक वात्सल्य की झलक रही। सुबह 4:30 बजे उन्हें मनुहार कर मंगला आरती से जगाया गया। इसके बाद उन्हें स्नान कराया गया। सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती हुई,जिसमें उनकी सेवा करने के बाद भोग लगाया गया। फिर,सुबह 7 बजे से गर्भगृह का कपाट दर्शन को खोला गया। रामलला के मंदिर से थोड़ी दूर स्थित हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन को भी कतार लगी रही।

योगी की अपील

अयोध्या में मंगलवार को भीड़ ऐसी थी कि योगी आदित्यनाथ को लोगों से संयमित रहने की अपील करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में उमड़े जनसमुद्र के बीच सबको रामलला के दर्शन हों,इसके लिए संयम बनाए रखें। अत्यधिक भीड़ से दर्शनार्थियों को असुविधा होगी। ऐसे में सभी लोग श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि सरकार, न्यास और प्रशासन प्रत्येक रामभक्त को सुविधापूर्वक दर्शन कराने का प्रयास कर रहा है।

टाइमिंग बढ़ाने पर विचार

ताजा कार्यक्रम के मुताबिक, मंदिर 7 बजे सुबह से साढ़े 11:30 बजे तक दर्शन को खुलेगा। मध्याह्न आरती,प्रभु के भोग और विश्राम को मंदिर ढाई घंटे बंद रहेगा। दोपहर 2 बजे से फिर मंदिर खुलेगा और शाम 7 तक दर्शन होंगे। भीड़ देखते हुए दर्शन मंदिर की टाइमिंग बढ़ाने पर विचार हो रहा है। मंगलवार को कपाट एक घंटे पहले खोले गए थे।

एंट्री की फीस नहीं

राम मंदिर में एंट्री की कोई फीस नहीं है। रामलला को माला -फूल या नारियल इत्यादि नहीं चढ़ा सकेंगे। दर्शन के बाद भक्त बाहर निकलने लगेंगे,वहीं पर उन्हें प्रसाद दिया जाएगा। सुबह मंगला आरती,दोपहर में मध्याह्न आरती और संध्या आरती में शामिल होने को अनुमति पत्र जरूरी होगा जो श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस से आधार या अन्य ID कार्ड दिखाकर मिलेगा। अभी एक बार में 30 लोग ही आरती में शामिल होंगे। मंदिर परिसर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकेंगें। एंट्री के पास लॉकर रूम में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जमा कराने की व्यवस्था है।

बसों पर रोक

लखनऊ में परिवहन निगम ने अयोध्या जाने वाली सभी बस सेवाएं अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है। मंगलवार को रूट बहाली के बाद सुबह करीब 10 बसें रवाना की गई थी। उसके बाद अयोध्या से आई सूचना के बाद बसें रोकी गई ग। अफसरों का कहना है कि अयोध्या में भारी भीड़ से अव्यवस्था हो गई है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार सुबह चारबाग बस अड्डे से दस बसें रवाना की गई थी। इस बीच अयोध्या और बाराबंकी जिला प्रशासन ने परिवहन निगम अधिकारियों को अलर्ट किया गया कि अयोध्या की बसों का संचालन दो घंटे तक रोक दिया जाए। हालांकि, देर शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी और बस संचालन रुका रहा। बुधवार को भी अयोध्या प्रशासन की अनुमति से ही बसों का संचालित होगा।

PM मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,देश के टॉप कारोबारी मुकेश अंबानी,बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन,रणवीर कपूर,आलिया भट्ट,साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी,रामचरण सहित देश के कई सेलिब्रिटी मौजूद थे.

कैसा है राम मंदिर?

अयोध्या में राम मंदिर को पारपंरिक नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर 2.7 एकड़ में बना है. ये तीन मंजिला है. इसकी लंबाई 380 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.

मंदिर का प्रवेश द्वार ‘सिंह द्वार’ होगा. राम मंदिर में कुल 392 पिलर हैं. गर्भगृह में 160 और ऊपर में 132 खंभे हैं. मंदिर में 12 प्रवेश द्वार होंगे. सिंह द्वार के जरिए जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे, सामने आपको नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप भी दिखेगा. मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *