हवाला के पैसे से बन रहे स्कूल, हॉस्टल: विधायक असलम का आरोप

हवाला के पैसे से गाजियाबाद में बन रहे स्कूल-हॉस्टल:धौलाना विधायक ने लगाए सनसनीखेज आरोप, सदन में चर्चा से पहले लखनऊ तक हड़कंप, शासन ने DM-SSP से मांगी रिपोर्ट

गाजियाबाद 20अगस्त।सदन में चर्चा करने से पहले धौलाना विधायक ने एक पत्र प्रमुख सचिव विधानसभा को भेजा है, जिसमें हवाला का पैसा खपाने जैसे आरोप लगाए हैं।
सदन में चर्चा करने से पहले धौलाना विधायक ने एक पत्र प्रमुख सचिव विधानसभा को भेजा है, जिसमें हवाला का पैसा खपाने जैसे आरोप लगाए हैं।

हापुड़ जिले के धौलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक असलम चौधरी के एक पत्र से लखनऊ तक खलबली मच गई है। विधायक ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि मुस्लिम देशों का पैसा हवाला के जरिये भारत में लाकर खपाया जा रहा है। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में हॉस्टल, स्कूल समेत कई निर्माण इस पैसे से होने के आरोप लगाए हैं। शासन स्तर से पूरे मामले में गाजियाबाद के डीएम-एसएसपी से रिपोर्ट मांगी गई है।

मसूरी के चार लोगों के पत्र में लिए नाम

सदन में चर्चा से पहले विधायक असलम चौधरी ने प्रमुख सचिव विधानसभा को एक पत्र भेजा है। इसमें ग्राम मसूरी के चार लोगों के नाम लेते हुए विधायक ने कहा कि वे अपराधिक छवि के लोग हैं। इनका मुस्लिम देशों में अधिकतर आना-जाना होता है। इन लोगों ने 2200 गज में 250 बेड का हॉस्टल निर्माण और अलमहमूद जूनियर पब्लिक हाईस्कूल का निर्माण इसी पैसे से कराया है। इन लोगों ने विदेशों से हवाला के माध्यम से अवैध धन से अवैध संपत्ति खरीद ली है। इसका मानचित्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत भी नहीं कराया है। विधायक ने इस प्रकरण पर चर्चा करने की मांग सदन से की है।

शासन ने डीएम-एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

विधानसभा में यह मामला उठने से पहले ही हलचल मच गई है। आनन-फानन में गृह विभाग और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से रिपोर्ट मांगी गई। गृह विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने गाजियाबाद डीएम और वीसी से इस पर आख्या मांगी। इधर, गृह (पुलिस) अनुभाग-3 के अनुभाग अधिकारी शिवदत्त कुमार यादव ने गाजियाबाद डीएम, एसएसपी और प्राधिकरण वीसी से रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *