पूर्व मंत्री बशीर को फिर जेल,चौथी पत्नी ने आभार जताया मोदी-योगी का

पूर्व मंत्री बशीर गए जेल, चौथी पत्नी खुश:कहा- थैंक्यू प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसा अच्छा कानून बनाया

आगरा पुलिस ने तीन तलाक के केस में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

आगरा 20अगस्त। तीन तलाक के केस में सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर को आगरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौधरी बशीर के जेल जाने के बाद उनकी चौथी पत्नी नगमा ने खुशी जताई है। नगमा ने कहा कि बशीर ने उन्हें तीन तलाक देकर घर से भगा दिया था। उसने न जाने कितनी महिलाओं की जिंदगियां खराब की हैं। बच्चों की भी जिंदगी खराब की है। बच्चों को हक नहीं मिला। बशीर के जेल जाने से इंसाफ मिला है।

नगमा कहती हैं कि मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए इतना अच्छा कानून बनाया। बशीर की गिरफ्तारी पर उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे कैसे रह रही हैं, ये वही जानती हैं या उनका ऊपर वाला।

कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है बशीर

सबसे पहले भी नगमा ने वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया था। उन्होंने बशीर के जुल्मों की आपबीती बताई थी। उन्होंने कहा था कि बशीर कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है। इसके बाद उसने मुकदमा दर्ज कराने पर मिल रही धमकियों पर वीडियो जारी किया था।

नगमा के मुताबिक पति चौधरी बशीर पत्‍नी बदलने के लिए कोई भी वेश धारण कर लेते हैं। नगमा ने पुलिस को इसके सबूत भी दिए हैं। नगमा के पास बशीर की शादी की कुछ तस्‍वीरें हैं। इन तस्‍वीरों के सामने आने से पहले उसे केवल यही पता था कि बशीर ने केवल 2 निकाह किए हैं। जब तस्‍वीरें सामने आईं, तो नगमा को पता चला कि वह चौथी पत्‍नी है।

बवाल न हो इसलिए गुपचुप भेज दिया जेल

गुरुवार को मंटोला क्षेत्र में राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज फहराने का विरोध करने के मामले में केस दर्ज होने पर मुफ्ती खुबैद रूमी के समर्थन में लोग सड़कों पर थे। ऐसे में पुलिस नहीं चाहती थी कि बशीर की गिरफ्तारी के चलते कोई विवाद खड़ा हो। ऐसे में पुलिस ने किसी को इसकी खबर तक नहीं होने दी। गुपचुप तरीके से बशीर को जेल भेज दिया। बशीर को जेल में बैरक नंबर 14 में रखा गया है। वहां पहले से ही 100 बंदी हैं। बशीर को उसकी पत्नी ने दूसरी बार जेल भिजवाया है। इससे पहले 2013 में भी बशीर दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में जेल जा चुका है। वहीं, कोर्ट ने उसका अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया था।

23 जुलाई को दिया था तीन तलाक

चौधरी बशीर की पत्नी नगमा को पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से 6वीं शादी कर रहा है तो वह पति के घर पहुंची और शादी रोकने की कोशिश की। इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने 3 बार तलाक कहकर वहां से निकाल दिया। नगमा की शिकायत पर पुलिस थाना मंटोला में बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद नगमा ने बशीर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसका मुकदमा ताजगंज थाने में दर्ज है।

 छह निकाह करने का आरोप

नगमा और चौधरी बशीर का निकाह 11 नंवबर 2011 को हुआ था। आरोप के मुताबिक, निकाह के बाद से ही ससुराल में नगमा का उत्पीड़न किया जाने लगा था। इससे पहले भी चौधरी बशीर जेल जा चुके हैं।

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर

आगरा के थाना मंटोला में दर्ज पत्नी को तीन तलाक देने के मुकदमे में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पहले कोर्ट ने पूर्व मंत्री का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था। चर्चा है कि उन्होंने इसके बाद ही खुद ही थाने आकर समर्पण किया।

मंटोला के ढोलीखार निवासी चौधरी बशीर की पत्नी नगमा गोबर चौकी इलाके में मायके में रह रही हैं। नगमा ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई को पति के शाइस्ता नाम की युवती से छठा निकाह करने की जानकारी पर ससुराल गई थीं। इस पर पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।

 

मंटोला थाने में दर्ज है मुकदमा

इस मामले में थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। इस पर चौधरी बशीर घर से भाग निकले थे। उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जोकि कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया।

एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि तीन तलाक के केस में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को थाना मंटोला पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। विवेचना के बाद चार्जशीट लगाई जाएगी।

अधिवक्ताओं ने दिए तर्क

चौधरी बशीर की ओर से अधिवक्ता ने तर्क दिए कि आरोपित के खिलाफ गलत तथ्यों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना का कोई समय अंकित नहीं है। पीड़िता की ओर से पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में दोष मुक्त किया जा चुका है। नगमा काफी समय से अलग रह रही है। अवैध धन ऐंठने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। परिवार न्यायालय में भी दोनों पक्षों के बीच मुकदमा विचाराधीन है।

उक्त मुकदमे में वादिया और आरोपित का कोई तलाक नहीं हुआ है। नगमा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय आहूजा और एडीजीसी राधाकृष्ण गुप्ता ने तर्क दिए। उन्होंने पूर्व मंत्री की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया। पुलिस ने कोर्ट में आरोपित का आपराधिक इतिहास भी प्रस्तुत किया। इस पर अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार ने पूर्व मंत्री का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।

जेल में फर्श पर सोना होगा

जिला जेल में चौधरी बशीर को बैरक नंबर 14 में रखा गया है। इसमें 50 से अधिक बंदी है। इस बैरक में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को बंदियों के साथ फर्श पर सोना होगा। उनके खिलाफ दिल्ली में पूर्व विधायक के परिवार की महिला ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मंटोला पुलिस अब इस मुकदमे की भी जानकारी ले रही है। इसमें भी उनका वारंट बनवाया जा सकता है।

नगमा ने उठाई आवाज, दूसरी बार बशीर को जेल


नगमा और चौधरी बशीर का निकाह 11 नंवबर 2011 को हुआ था। आरोप के मुताबिक, निकाह के बाद से ही ससुराल में नगमा का उत्पीड़न किया जाने लगा। शारीरिक शोषण भी हुआ। बाद में पता चला कि वह चौथी पत्नी हैं। पति के खिलाफ थाने में शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तब चौधरी बशीर को जेल भेजा गया था। बाद में समझौता हो गया था। तीन साल पहले फिर से उत्पीड़न किया। इस पर नगमा मायके में आकर रहने लगी थी। उसके साथ दो बच्चे भी रहते हैं।

नगमा का आरोप है कि पति बच्चों के लिए भी खर्च नहीं देता है। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे धमका रहा था। पुलिस भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। नगमा ने धमकी के मामले में 14 अगस्त को थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें चौधरी बशीर, नौकर मिस्वाह और फरमान को नामजद किया था। नगमा ने कहा था कि वह पति की धमकी से डरने वाली नहीं है। इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। पीड़िता का निकाह सपा नेता बशीर से 1 नवंबर 2012 को हुआ था। वह चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी हैं। उनका आरोप है कि उनका शौहर 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठा निकाह कर रहा था, जब उन्होंने ऐसा करने से उसे रोका तो बशीर ने सबके सामने उन्हें तीन तलाक बोलकर भगा दिया। दोनों के दो बेटे हैं।

नगमा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए अपनी सेफ्टी के लिए पुलिस सुरक्षा की माँग की। उनका कहना है कि निकाह के बाद से ही शौहर और ननदों ने उनका शारीरिक व मानसिक शोषण शुरू कर दिया था। इसीलिए अब तंग आकर वह कार्रवाई चाहती हैं। पुलिस ने नगमा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जाँच की जा रही है। सपा सरकार में मंत्री रह चुके बशीर के ख़िलाफ़ पहले भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।

नगमा बताती हैं कि उनका शौहर बीवियाँ बदलने के लिए कोई भी रूप धारण कर लेता है। एक बार तो उसने हिंदू लड़की से शादी के लिए हिंदू का चोला पहना था। नगमा ने अपने इस दावे के प्रमाण भी दिए हैं। उन्होंने हिंदू महिला के साथ उसकी शादी की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें नजर आ रहा है कि बशीर ने माथे पर टीका लगाया हुआ है। इसके अलावा एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें उसने ‘जय माता दी’ की पट्टी माथे पर बाँधी है।

साभार: दैनिक भास्कर
नगमा अपने शौहर के लिए कहती हैं, “वह आदमी नहीं हैवान है, उसने मुझसे पहले भी कई औरतों की जिंदगी बर्बाद की है।” उनके मुताबिक, बशीर की मुस्लिम समाज में अच्छी पैठ है। इसी का फायदा उठा कर वह हर बार चुनाव लड़ता है। पूर्व में उसके ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पिछले साल उसने बकरीद पर दंगा करवाने की कोशिश की थी, मगर वीडियो वायरल होने पर दो केस दर्ज हुए थे।

बता दें कि बशीर की तस्वीरें सामने आने से पहले लोगों को यही मालूम था कि उसने दो निकाह किए हुए हैं। हालाँकि जब तस्वीरें पेश की गई तो पता चला कि नगमा उनकी तीसरी बीवी है और हाल में उसने छठा निकाह भी किया है। चौधरी बशीर का इस संबंध में कहना है कि नगमा से उसके संबंध खत्म हो चुके हैं। इससे पहले भी नगमा के कारण उसे जेल जाना पड़ा था। मालूम हो कि सपा नेता की एक शादी 2004 में हुई थी। वह शादी कथित तौर पर मायावती के कहने पर हुई थी। 2005 में दोनों का बेटा हुआ था और फिर दोनों में तलाक हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *