घर-वापसी:मांसाहार घृणा से अर्शी बनी पूनम,पति शाहनवाज राहुल

ससुराल में सब लोग खाते थे मांस…’ 3 वर्ष पूर्व हिंदू लड़की ने किया निकाह,पति को प्रेम से समझा, दंपती बना फिर से सनातनी 
रूड़की की पूनम ने तीन साल पहले शाहनवाज से निकाह किया था. शादी के बाद नाम बदल अर्शी बनी. ससुराल में बाकी सब ठीक था लेकिन मांसाहार से उसे बहुत दिक्कत थी.पूनम ने पति से इस बारे में बात की. दोनों ने मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक के योग साधना स्वामी यशवीर महाराज आश्रम में पहुंचकर पूरे विधि-विधान से  सनातन में वापसी कर ली . शाहनवाज का नाम राहुल है गया. जानें पूरा मामला…
मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना स्वामी यशवीर जी महाराज आश्रम में एक मुस्लिम दंपती ने मंत्रोच्चार के साथ हिंदू धर्म में वापसी की…

मुजफ्फरनगर 10 मार्च 2024. मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना स्वामी यशवीर जी महाराज आश्रम में रविवार को एक मुस्लिम दंपती पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर वापस सनातनी बन गया . दरसअल शामली जनपद के कैराना निवासी शाहनवाज और रुड़की की पूनम  ने तीन साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया था. पूनम शादी के बाद अर्शी हो गई थी लेकिन आज शाहनवाज और अर्शी ने बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना स्वामी यशवीर जी महाराज आश्रम पहुंचकर पूरे रीति-रिवाज से सनातन धर्म में वापसी कर ली.

शाहनवाज अब राहुल हो गया है तो वही अर्शी अब फिर से पूनम बन गई है. हिंदू धर्म में वापसी कराने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि दोनों पति-पत्नी आश्रम में आए और सनातन धर्म में अपनी आस्था बता घर वापसी की प्रार्थना की. लड़की का नाम पहले पूनम था लेकिन कई वर्ष पूर्व इसने शाहनवाज से निकाह कर लिया और इसका नाम अर्शी हो गया. आज इन्होंने घर वापसी की है.हमने हवन पूजन करके इनकों जनेऊ दे गंगाजल का आचमन कराया.साथ ही गायत्री व दूसरे वेद मंत्रों से हवन कराया। जय श्री राम का पटका पहनाया.दंपती को सनातन धर्म की मूर्तियां भेंट की. लड़की का नाम पहले पूनम था तो उसने अपना नाम पूनम ही रखा एवं शाहनवाज ने अपना नाम राहुल रखा है.अयोध्या की पवित्र मिट्टी का तिलक लगवा आज इन्होंने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है.

तीन साल पहले रुड़की (उत्तराखंड) की रहने वाली पूनम का कैराना कस्बा के रहने वाले शाहनवाज ने मतांतरण करा दिया था। पूनम से अर्शी बनाकर निकाह कर लिया था। अब पूनम ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है। साथ ही शाहनवाज ने भी इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन में आस्था जताई और अपना नाम राहुल रख लिया है।

यह है पूरा मामला
रविवार को बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में यशवीर महाराज और आचार्य ब्रह्मचारी मृगेन्द्र की उपस्थिति में इन दोनों के सनातन धर्म में वापसी को लेकर शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया। यशवीर महाराज का दावा है कि रुड़की, उत्तराखंड की रहने पूनम गुर्जर का तीन साल पहले कैराना (शामली) के मुस्लिम गुर्जर शाहनवाज ने मतांतरण करा दिया था।
पूनम का नाम अर्शी रख उससे निकाह कर लिया था। काफी समय तक पूनम ने इस्लाम के अनुसार आचरण किया,लेकिन ससुराल पक्ष में जबरन मांस खाने को मजबूर करने और अन्य बंदिशों से पूनम का इस्लाम से मन हट गया। तब पूनम ने पति शाहनवाज को सनातन धर्म अपनाने को तैयार किया।

रविवार को यह दोनों बघरा योग साधना यशवीर आश्रम पहुंचे। दोनों को विधिविधान पूर्वक सनातन धर्म की दीक्षा दे शुद्धि यज्ञ कराया गया। स्वामी यशवीर महाराज ने दोनों को पटका पहनाकर व देवी देवताओं का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही गंगा जल से आचमन कराकर यज्ञोपवीत धारण कराकर संकल्प कराया कि जीवन की आखिरी सांस तक सनातन धर्म का पालन करेंगें। अपने जीवन को समाज सेवा में लगाते हुए आध्यात्मिक जीवन बिताएंगे।

ब्रह्मचारी मृगेन्द्र ने अयोध्या की मिट्टी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। यशवीर महाराज ने बताया कि अब शाहनवाज का नाम राहुल हो गया और अर्शी को पूर्व का ही नाम पूनम दिया गया। यशवीर महाराज का दावा है कि दो साल में योग साधना यशवीर आश्रम में लगभग 1200 लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई है।
‘ससुराल में सब लोग मीट खाते थे,जो पसंद नहीं था’
पूनम का कहना है कि उसने 3 वर्ष पूर्व शाहनवाज़ से निकाह किया था लेकिन वहां सब लोग मीट-मछली खाया करते थे जो उसे पसंद नहीं था जिसके चलते उसने अपने पति से सलाह कर आज सनातन वापसी की है.मैंने अपने पति से सलाह करके उन्हें बोला कि हम सनातनी बनेंगें। इसके बाद में यहां आई और मैंने आश्रम में आकर बात की.मैं उत्तराखंड निवासी हूं.मांसाहार अच्छा नहीं लगता था बस यही दिक्कत थी,अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सनातन बहुत अच्छा है.

वहीं, शाहनवाज से राहुल बने व्यक्ति का कहना है कि मैंने 3 साल पहले इस्लाम के हिसाब से निकाह किया  था। मैं मुस्लिम गुर्जर था और मेरी वाइफ भी गुर्जर थी लेकिन वह हिंदू गुर्जर थी तो हमने निकाह किया . मैं पूनम की इस्लाम में दिक्कतों से शर्मिंदा था  इसलिए सोच-विचार कर मैं सनातन धर्म में आया हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । पहले भी मैं मंदिर जाकर पूजा भी करता था.

.

Tags: Muzaffarnagar shahnawaz turn as Rahul Arshi also no more muslim against called Poonam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *