हेट कैंपेन से भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को फायदा, संडे तक कलेक्शन 39+ करोड़

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, शानदार रही तीसरे दिन की कमाई

Samrat Prithviraj Box Office Collection: अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की शुरुआत भले ही धीमी रही. लेकिन अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने लगी है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सबसे अच्छा रहा है.

अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
3 जून को रिलीज हुई थी सम्राट पृथ्वीराज
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड अच्छा रहा. वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड अक्षय की फिल्म 3 जून को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी कम कमाई की थी. लेकिन फिर वीकेंड पर छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और शनिवार के दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखी गई. अब सम्राट पृथ्वीराज के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसे जानकर अक्षय के फैंस के चेहरे खिल उठेंगे.

फिल्म ने की कितनी कमाई?

अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की शुरुआत भले ही धीमी रही. लेकिन अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने लगी है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सबसे अच्छा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, अक्षय की फिल्म ने रविवार को 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन अपने नाम किया है।

फिल्म ने किस दिन की कितनी कमाई?

ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म ने 10.70 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ की कमाई की थी और अब फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड़ रुपये कमा डाले. इसी के साथ फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन करीब 39 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म में इन स्टार्स का भी है अहम रोल

सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आ रहे हैं. मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी अहम रोल में हैं

इन फिल्मों से हुआ क्लैश

अक्षय कुमार की फिल्म का क्लैश एक्टर अदिवि शेष की फिल्म मेजर और कमल हासन की विक्रम से हो रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के मुकाबले कमल हासन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. अब देखते हैं कि इन दो फिल्मों के बीच सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

Samrat Prithviraj का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने बता दिया कि फिल्म को लेकर क्रेज है!

भारी विरोध के बावजूद पहले दिन सम्राट पृथ्वीराज ने जिस तरह से 10.70 करोड़ का कलेक्शन निकाला है वह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज है. दूसरे और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी पहले दिन के मुकाबले काफी बेहतर दिख रही है.
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी पीरियड ड्रामा ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को राजनीतिक एजेंडा पर बनी फिल्म करार कर दिया गया. हालांकि सोशल मीडिया पर देश के एक इतिहास की खूब खिल्ली उड़ाई गई, बावजूद उसका बहुत व्यापक असर सम्राट पृथ्वीराज के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर नहीं आ रहा है. निगेटिव कैम्पेन के बावजूद फिल्म ने जिस तरह कलेक्शन निकाला है, वह निश्चित हिट होते दिख रही है. अनुमान है कि पहले दिन सम्राट पृथ्वीराज ने करीब 10.70 करोड़ का बिजनेस देसी बॉक्स ऑफिस पर किया है.

जबकि शुक्रवार यानी 3 जून को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई थीं. इसमें से एक मेजर और तमिल फिल्म विक्रम का हिंदी वर्जन भी शामिल है. सम्राट पृथ्वीराज को भी तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है. हालांकि फिल्म को मात्र 200 स्क्रीन मिले हैं. फिल्म के 10 करोड़ कलेक्शन में ज्यादातर हिस्सा हिंदी क्षेत्रों का ही है. मेजर ने भी दो करोड़ का उल्लेखनीय कलेक्शन निकाला है. सम्राट पृथ्वीराज जहां पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है वहीं मेजर भी मुंबई पर आतंकी हमलों में शहीद हुए जवान संदीप उन्नीकृष्णन की सच्ची कहानी है. कलेक्शन से साफ समझा जा सकता है कि हिंदी दर्शकों ने दोनों फिल्मों को उनके स्केल के हिसाब देखने में दिलचस्पी दिखाई है.

सम्राट पृथ्वीराज का एक सीन.

विक्रम की तुलना पृथ्वीराज से करते हुए इस बात का ख्याल रखें

जहां तक बात विक्रम के कलेक्शन की है- तमिल या दक्षिण के भाषाओं में बनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की प्रकृति हमेशा अलग रही है. वहां सिनेमाघरों में नई फिल्मों को देखने की संस्कृति ज्यादा बेहतर और मजबूत है इसलिए उनका कलेक्शन भी हमेशा हिंदी क्षेत्रों के मुकाबले बहुत बड़ा निकलकर आता है. कलेक्शन के मामले में सम्राट पृथ्वीराज की तुलना विक्रम के तमिल वर्जन की बजाय हिंदी वर्जन से ही किया जाना चाहिए. विक्रम के तमिल वर्जन ने 25 करोड़ कमाए हैं. यह कलेक्शन भी तमिल की ब्लॉक बस्टर देखें तो बहुत बड़ा नहीं है. जबकि पुष्पा: द राइज, आरआर आर और केजीएफ 2 ने अपनी मूल भाषाओं में जबरदस्त कमाई तो की ही थी हिंदी में भी बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की फिल्मों को एक-एक कर धूल चटा दिया था. अकेले पुष्पा के सामने 83 जैसी डिजास्टर फिल्म का उदाहरण सामने है.

सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अपोजिट मानुषी छिल्लर हैं. जबकि संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर और मानव विज अन्य भूमिकाओं में हैं. नॉन होलिडे रिलीज सम्राट पृथ्वीराज के लिए एक और सबसे अच्छी बात है कि इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है. शनिवार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पहले दिन के मुकाबले बेहतर है. ट्रेड सर्किल में माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त हो सकता है.

निगेटिव कैम्पेन से पृथ्वीराज को नुकसान नहीं फायदा
यह भी नहीं भूलना चाहिए कि द कश्मीर फाइल्स ने भी पहले दो दिन मामूली बिजनेस किया था लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन अपने आप में इतिहास है. यह देश की सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई. द कश्मीर फाइल्स और सम्राट पृथ्वीराज में एक चीज बहुत कॉमन है. दोनों फिल्मों के खिलाफ जो कैम्पेन दिखा, वह लगभग एक जैसा है. हेट कैम्पेन कह सकते हैं. और पीआर में हेट कैम्पेन का भी अपना एक असर होता है. फिल्म पर जितनी भी ज्यादा निगेटिव या पॉजीटीव चर्चा होती है- संबंधित फिल्म को लेकर दर्शकों में रुचि उतनी ही बढ़ती है. संजय लीला भंसाली की पद्मावत के खिलाफ करनी सेना ने कुछ ऐसा ही विरोध जताया था बावजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान बनाने में कामयाब हुई. जबकि उसका विरोध तो एक मामूली धडा ही कर रहा था.

पहले दिन का कलेक्शन, पहले दिन के मुकाबले में एडवांस बुकिंग में सुधार होना साफ़ संकेत है कि पृथ्वीराज को हेट कैम्पेन से कारोबारी फायदा होता दिख रहा है. महानगरों में दूसरे दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग में 15 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अकेले चेन्नई में पृथ्वीराज के हिंदी वर्जन के 70 प्रतिशत टिकट दूसरे दिन के लिए बुक हैं. जबकि तमिलनाडु में फिल्म महज कुछ स्क्रीन्स पर ही है. कानपुर में खामखा हुए दंगों के बाद भी फिल्म को जिस तरह से एक वैचारिक लॉबी संदर्भ के रूप में पेश कर रही है- कारोबारी रूप से फायदेमंद नजर आ रही है.

Samrat Prithviraj Box Office Collection: पहले दिन ही अक्षय कुमार और मानुषी की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, किया 10.70 करोड़ कलेक्शन

Samrat Prithviraj फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है जिसे देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा रुकना मुश्किल है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है. ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी और यह महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का चरित्र निभाया है.

पहले दिन का 10.70 करोड़ का कलेक्शन

अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रूपये का कलेक्शन जुटाया है. लेखक-फिल्मकार चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. खास बात है कि इस फिल्म से ‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. मानुषी इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता का रोल निभा रही हैं.

फिल्म के कलेक्शन पर निर्देशक का रिएक्शन

फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने एक बयान में कहा कि फिल्म की पहले दिन की कमाई साबित करती है कि दर्शक साहस एवं बलिदान की इस कहानी से जुड़ गये हैं. उन्होंने कहा, ‘सम्राट मानते थे कि भारत भारतीयों के लिए है. उन्होंने भारत को आक्रमणकारियों से मुक्त रखने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी. हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक दर्शकों को इस कहानी के बारे में बताना है एवं दर्शक पहले से ही कहने लगे हैं कि इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. ऐसे में हम आशा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम अपने देशवासियों का खूब मनोरंजन कर पायेंगे.’

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) में संजय दत्त एवं सोनू सूद भी अहम किरदारों में हैं. ‘यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन’ की यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में जारी हुई है. इसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

 

#सम्राट पृथ्वीराज, #पृथ्वीराज चौहान, #अक्षय कुमार, Samrat Prithviraj Box Office, Akshay Kumar, Samrat Prithviraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *