हरीश रावत तो 2027 के चुनाव को भी तैयार

ये मेरा आखिरी चुनाव नहीं, साथ छोड़ने वालों को गलत साबित करूंगा’, बोले हरीश रावत – Harish Rawat On Lok Sabha Election

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अपने बड़े बेटे वीरेंद्र के लिए प्रचार कर रहे हैं. हरीश रावत का मानना है कि भविष्य में हरिद्वार सीट बदलाव का संदेश देगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि ये उनका आखिरी चुनाव नहीं है और भविष्य में वो छोड़कर जाने वाले नेताओं गलत साबित करेंगे.

देहरादून 08 अप्रैल 2024: हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत कांग्रेस प्रत्याशी हैं. अपना बेटा जितवाने को हरीश रावत जमकर पसीना बहा रहे हैं. 75 वर्षीय हरीश रावत दिन-रात बेटे के लिए रोड शो, जनसंपर्क कर समर्थन जुटाने में लगे हैं. चुनाव प्रचार के साथ ही हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ऑफिस भी खोल रहे हैं. आज हरीश रावत ने देहरादून के धर्मपुर में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. मजे की बात है कि इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रीतम सिंह के अलावा और कोई प्रमुख कांग्रेसी नेता नजर नहीं आया। प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तक नहीं। इस मौके पर हमने हरीश रावत से खास बातचीत की. हरीश रावत ने हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी संदेश दिया.

महंगाई को मुद्दा बनाएंगे हरीश रावत: हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा लगातार जीत रही है. पिछले दो बार से रमेश पोखरियाल निशंक यहां से सांसद बने. ऐसे में हरिद्वार सीट पर भाजपा  का तिलिस्म तोड़ने और अपना बेटा जिताने को हरीश रावत एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में वो महंगाई के मुद्दे पर फोकस कर रहे हैं क्योंकि जहां भी वो चुनाव प्रचार को जा रहे हैं वहां महंगाई का मुद्दा निकलकर आ रहा है. मोदी सरकार में हर कोई महंगाई से त्रस्त है. वहीं, गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन पर हरीश रावत ने कहा कि जितने का वह मुफ्त का राशन दे रहे हैं उससे अधिक महंगाई बढ़ गई है.

वीरेंद्र 25 सालों से सक्रिय राजनीति में:   पुत्र मोह के सवाल पर हरीश रावत ने कहा ‘लोगों को लगता है कि वीरेंद्र रावत राजनीति में नया है. वो 25 साल से राजनीति में समय दे रहा है. वो सक्रिय कार्यकर्ता है. जिससे प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया. यही बात हरिद्वार की जनता भी अब समझ रही है. वीरेंद्र रावत के कैंडिडेड बनने से सभी कार्यकर्ता खुश हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अब लोग भी समझ रहे हैं कि हरीश रावत की विरासत को वीरेंद्र रावत ही आगे बढ़ा सकते हैं. हरीश रावत कहते हैं कि अगर वीरेंद्र रावत को हरिद्वार की जनता मौका देती है तो उन्हें समझ में आएगा कि एक ऐसे कार्यकर्ता को उन्होंने सांसद बनाया है जो सड़क से लेकर संसद तक जनता की बात रखता है’.

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर बोले हरदा: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे नेताओं पर भी हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘अगर किसी को ये लगता है कि मेरी उम्र और मेरे काम करने की शैली देखकर कांग्रेस के नेता भाजपा में जा रहे हैं तो मैं उन सभी नेताओं को कह देना चाहता हूं कि मैं जिस तरह से आज भाग दौड़ कर रहा हूं उसी तरह से 2024,2027 में भी करता दिखूंगा. ऐसे ही कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता रहूंगा.सत्ता में लाने के लिए वह हरसंभव कार्य करूंगा जो लोग सोच भी नहीं सकते हैं.’
हरीश रावत ने आगे कहा कि’मैं आने वाले समय में सभी राजनीतिक पंडितों और अपने शुभचिंतकों को गलत साबित करुंगा,जो आज मेरा साथ छोड़ रहे हैं.’ हरीश रावत का कहना है कि जो लोग भी जा रहे हैं वो उनका स्वागत करते हैं. हां,इतना जरूर है कि हमें भविष्य देखना चाहिए ना कि भूतकाल को.

हरिद्वार देगा बदलाव का संदेश: हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर एक और बात कही कि साल 2009 में जब हरिद्वार में चुनाव हो रहे थे तो उसका संदेश पूरे देश में गया था.केंद्र में यूपीए सरकार दोबारा बनी थी.इस बार भी हरिद्वार एक ऐसी ही सीट साबित होने को है.हरिद्वार सीट का संदेश उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दिखेगा.आने वाले समय में परिणाम सुखद होंगे.

जल्द बाकी लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार: हरिद्वार के साथ-साथ अन्य सीटों पर प्रचार करने के सवाल पर भी हरीश रावत ने जवाब दिया. हरीश रावत ने कहा कि अभी वो सबसे बात कर रहा हैं. वो चाहते हैं कि सभी कैंडिडेट अपने-अपने हिसाब से प्रचार करें. हरदा ने बताया कि वो बाकी चार लोकसभा सीटों पर भी जल्द चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे जिसकी प्लानिंग उन्होंने कर रखी है.

हरीश रावत ने भाजपा पर बोला हमला: भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई को अपने साथ लेकर डराने धमका रही है. इससे ही भाजपा ने खुद को धनवान बनाया है. यह बताता है कि भाजपा किस तरह से काम कर रही है. भविष्य में भाजपा को इसके परिणाम भुगतते होंगे.
विशिष्ट वार्ता: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गारंटी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर बेटे वीरेंद्र की जीत क्यों है पक्की

उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट वोटरों के लिहाज से सबसे बड़ी सीट होने के साथ ही हॉट सीट भी बनी हुई है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत चुनावी मैदान में है। वीरेंद्र रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं। ऐसे में हरीश रावत के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। हरीश रावत दिन रात एक कर हरिद्वार सीट पर धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। हरीश रावत से चुनाव को लेकर विशेष बातचीत

सवाल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए हरिद्वार चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्या कहेंगे
हरीश रावत: कांग्रेस की जीत हर कार्यकर्ता के लिए इस समय प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है जिसमें हरिद्वार भी शामिल है। इस चुनाव को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता का जोश और उत्साह इस का द्योतक है।
सवाल: पहली बार ऐसा हो रहा है कि हरीश रावत अपने लिए नहीं अपने बेटे के लिए वोट मांग रहे हैं
हरीश रावत: पहले मैं ये बता दूं कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए वोट मांग रहा हूं। हां मैं एक पिता भी हूं। और एक ऐसे कार्यकर्ता का पिता हूं जिसने 25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और 15 साल छाया बन हरिद्वार की जनता की मेरे साथ सेवा की है।
सवाल: आपने अपने भाषण में हाकम सिंह के हाकम का जिक्र किया है। कहीं आपका इशारा ​पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की तरफ तो नहीं जो आपके सामने चुनाव लड़ रहे हैं।
हरीश रावत: आप अपने मन से अनुमान लगा लीजिए, आप कहां तक पहुंच पाते हैं हाकम सिंह के हाकम को खोजने के लिए। मीडिया के सामने ये सवाल है।

सवाल: दिनेश अग्रवाल का कांग्रेस छोड़कर जाना हरीश रावत से नाराजगी या कांग्रेस से नाराजगी। क्या मानते हैं।
हरीश रावत :हमनें तो बहुत नुकसान सहे हैं। हम तो ये चाहते हैं कि भाजपा में जाना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण न हो। ये मेरी कामना है क्योंकि वे लंबे समय से वे हमारे साथ खड़े रहे।
सवाल: प्रधानमंत्री  मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा करेंगे। ये भी ​हरिद्वार सीट पर आता है।
हरीश रावत :आंधी तूम भी आओ तूफान तुम भी आओ हम कांग्रेस जनों ने उससे टकराने की ठानी है। कोई आए हम टकराएंगे और जीतेंगे।

सवाल: आप स्टार प्रचारक भी हैं। लेकिन हरिद्वार सीट पर फंसे हुए हैं। आगे दूसरी सीटों पर जाएंगे?
हरीश रावत: हरिद्वार उत्तराखंड की पांचों सीटों को प्रेरित करता है और जोश चढ़ाता है। इसलिए हरिद्वार को भी समय दूंगा और हाईकमान जहां भी प्रचार करने के लिए कहेगा, जरूर जाउंगा।

Topics:#Uttarakhand#Harish Rawat#Election 2024#Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव पर बोले हरीश रावत
CONVERSATION WITH HARISH RAWAT
HARIDWAR CANDIDATE VIRENDRA RAWAT
HARISH RAWAT ON LOK SABHA ELECTION lok sabha election 2024 Former CM Harish Rawat haridwar seat guarantee why son Virendra victory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *