विधानसभा चुनाव 2022:दून में 62.34%, हरिद्वार में 67.58% मतदान

Uttarakhand Election 2022:देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ

शाम छह तक हुए मतदान के बाद आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ।

देहरादून 14 फरवरी।प्रदेश में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान का समय खत्म हो चुका है। हालांकि बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है।

राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम पांच बजे तक देहरादून में 59.81 प्रतिशत मतदान

शाम पांच बजे तक देहरादून में 59.81 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अभी एक घंटा और बाकी है। सबसे ज्यादा विकासनगर में 69 फीसदी से ज्यादा और सबसे कम राजपुर में 54 फीसदी से कुछ अधिक मतदान हुआ है। राजपुर के साथ रायपुर में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। विधानसभा मसूरी में पांच बजे तक 59.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान करने जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

 

नरेंद्रनगर टिहरी में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67 वर्ष) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे। वीर सिंह चौंपा मतदान केंद्र की सीढ़ी पर ही पहुंचे थे, कि उसके सीने में दर्द उठने लगा। साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठाकर रखा, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टर शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह का पहले से उपचार चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक था।

102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची

कंडीसौड़ टिहरी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। थौलधार ब्लाक के ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा भी थी, लेकिन उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर ही मतदान करने का निर्णय लिया।

डीजीपी ने परिवार के साथ किया मतदान

कैनाल रोड स्थित बूथ पर डीजीपी अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी कुहू ने मतदान किया। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की मां 88 वर्षीय घोटी रतूड़ी ने एमपीजी कालेज के मतदान केंद्र में मतदान किया।

सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी में और सबसे कम अल्मोड़ा जिले में हुआ

प्रदेश में 3:00 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43- 17 फ़ीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में तीन बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग जिले में 50.27, बागेश्वर जिले में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50, नैनीताल में 52.36 ,देहरादून में 45.56, टिहरी गढ़वाल में 44.74, चंपावत जिले में 47.63 ,चमोली जिले में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी जिले में 56.23 एवं अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान

दोहपर तीन बजे उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां चिलौण्ड में अभी तक सिर्फ एक वोट पड़ा है।

देहरादून जिले में तीन बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान

देहरादून जिले में तीन बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में अभी तक सबसे ज्यादा चकराता और सबसे कम कैंट विधानसभा में वोटिंग हुई है।

वोट के साथ ही हिजाब पर दी मुस्लिम युवतियों ने अपनी प्रतिक्रिया

 

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रही कई युवा मुस्लिम लड़कियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के साथ ही हिसाब मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र बताते हुए इन युवतियों ने साफ तौर पर कहा कि हिजाब को लेकर पूरे देश में जो राजनीति हो रही है। वह पूरी तरह बंद होनी चाहिए। हिजाब पूरी तरह व्यक्तिगत निजी मामला है। इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन तमाम राजनीतिक दल इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं

मतदान केंद्रों पर बढ़ी भीड़

मुख्य सचिव डॉक्टर एस॰एस॰ संधु ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी अनुकीर्ति गुसाईं ने डेरियाखाल पोलिंग बूथ में मतदान किया। मतदान केंद्रों पर भी अब भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड के 13 जिलों में एक बजे तक हुआ इतना मतदान

अल्मोड़ा जिले में दोपहर एक बजे तक 30.67 , उत्तरकाशी में 40.12, उधम सिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66 टिहरी गढ़वाल में 32.59, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पिथौरागढ़ में 29.68, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55, रुद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार जिले में 38.83 फ़ीसदी मतदान हुआ।

भीमताल में एक कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा

 

भीमताल विधानसभा अन्तर्गत जोन तीन ओखलकांडा के बूथ संख्या 47 में पीओ-3 नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आया। मौके के लिए 108 रवाना कर दी गई है। क्योंकि उक्त बूथ चार किमी से अधिक पैदल है। इसलिए उन्हें डोली से लाया जा रहा है।

टिहरी जिले में डेढ़ बजे तक 32.58 प्रतिशत मतदान

टिहरी जिले में डेढ़ बजे तक 32.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं चमोली जिले में बदरीनाथ विधानसभा में दोपहर बजे तक 39.86 प्रतिशत, थराली में 32 प्रतिशत और कर्णप्रयाग में 36.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी मेंं

 

दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 35.21 फीसदी मतदान हुआ है। अब राज्य में सबसे अधिक उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी मतदान हुआ।

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा मसूरी में एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी दी। उधर, जनपद उत्तरकाशी में दोपहर एक बजे तक 40.12 प्रतिशत और रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभा में 35 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर एक बजे तक देहरादून जिले में 34.94 मतदान

दोपहर एक बजे तक देहरादून जिले में 34.94 मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा देहरादून के चकराता में 47 प्रतिशत और सबसे कम राजपुर में 30 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है।

प्रेमपुर में पांच मिनट रुका मतदान

 

प्रेमपुर माफी कैंट विधानसभा के बूथ पर मशीन खराब होने से पांच मिनट मतदान रुका। इसके बाद मशीन को ठीक किया गया है। सहसपुर में भाजपा और कांग्रेस के हेल्प डेस्क पर बराबर की भीड़ दिख रही है। उधर, कलियर विधानसभा के बाजूहेडी मतदान केंद्र पर 2022 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर लोगों ने ऐतराज जताया। आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। कहा कि आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि दिखाने के बावजूद वोट नहीं डालने दिया गया।

सांसद अनिल बलूनी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और किशोर उपाध्याय ने किया मतदान

 

कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में और टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपने बूथ पर मतदान किया। वहीं उत्तराखंड राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के अपने गाँव नकोट में मतदान किया। पलायन की वजह से पहले इस गाँव मे केवल 25 वोट रह गए थे, जो अब अनिल बलूनी की मुहीम अपना वोट अपने गाँव के चलते बढ़कर 96 वोट हो गए हैं।

छह बूथों पर केवल दिव्यांग कर्मचारी

 

चुनाव आयोग ने प्रदेश के छह बूथों को दिव्यांग बूथ बनाया है। इनमें देहरादून और हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में एक-एक बूथ शामिल हैं। इन बूथों पर मतदान का काम कराने वाले सभी कर्मचारी दिव्यांग हैं। इसके अलावा प्रदेश में सभी सुविधाओं से युक्त 156 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।

कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन कम रोशनी में रखे जाने की शिकायत

 

टिहरी जिले में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन कम रोशनी में रखे जाने की बात आई सामने। कई बुजुर्गों ने बताया कि जहां मशीन रखी गई है, वहां कम उजाला होने से चुनाव चिन्ह साफ नहीं दिख पा रहा है। जिससे कई बुजुर्गों को मतदान करने में दिक्कत आ रही है।

हरिद्वार जिले में 22.41 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, ऊधम सिंह नगर में 20.54, चमोली में 17.58, चंपावत में 17.88, टिहरी गढ़वाल में 16.6, देहरादून में 18.80, नैनीताल में 20.63, पौड़ी गढ़वाल में 16.46, बागेश्वर में 16.60 और रुद्रप्रयाग जिले में 19.39 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया मतदान

 

गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्य्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल ब्लॉक के रमाडांग बूथ पर मतदान किया। वहीं देहरादून के सहसपुर विस सीट पर सुबह 11 बजे तक 20, चमोली में 18.28 और हरिद्वार में 23 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अल्मोड़ा के खत्याड़ी बूथ पर फर्जी मतदान का आरोप

 

अल्मोड़ा के खत्याड़ी बूथ पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया है। डीएम ने कहा कि मामले की जांच कर रही है। वहीं डीडीहाट के अम्बेडकर वार्ड बूथ पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मतदान किया।

11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक पौड़ी में 16.46, टिहरी में 17.2, रानीपोखरी सेक्टर में 19, बागेश्वर में 16.60, चंपावत जिले में 17.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें- सौजन्या सिंह

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने कहा कि मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वह निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में है और वोटर आईडी नहीं है तो इसके लिए 12 निर्धारित पहचान प्रमाणों में कोई भी एक साथ लेकर जाएं। सभी बूथों पर कोविड से बचाव के पुख्ता इंतजाम हैं।

उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 मतदान
जहां सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में केवल 5.15 मतदान हुआ था, वहीं 11 बजे बाद मतदान में राज्य में 18.97 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह 11 बजे तक जनपद उत्तरकाशी में 16.63 और चमोली में 18.28 प्रतिशत मतदान हुआ।सुबह 11:00 बजे तक ऋषिकेश में 16.75 फीसदी मतदान हुआ। पिथौरागढ़ जिले में सुबह 11.00 बजे तक 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन्होंने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

 

प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16 हजार 858 में से 15 हजार 940 लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट डाल चुके हैं।

ऊधम सिंह नगर में 20.97 प्रतिशत मतदान

 

मसूरी विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 20, उत्तरकाशी जिले में 18 और ऊधम सिंह नगर जिले में 20.97 प्रतिशत मतदान हुआ। रुद्रपुर के रम्पुरा में बनाए गए दिव्यांग बूथ में वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है। यहां कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। बूथ में सिर्फ 19 दिव्यांग चिन्हित और अभी तक एक दिव्यांग ने ही वोट डाला है।

 

मॉक पोल का वीडियो बनाने और वायरल करने पर एक पर एफआईआर

द्वाराहाट के मल्ली मिरई बूथ पर 11 बजे तक 800 में से 147 लोगों ने मतदान किया। वहीं मॉक पोल का वीडियो बनाने और वायरल करने पर सोमेश्वर में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर की गई है। आरोपित का नाम दीपक बोरा बताया गया है।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक को रुपए बांटने के आरोप में पकड़ा

लोहाघाट में लोगों को रुपये बांटने के आरोप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ पंचेस्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि रविवार रात को किमतोली नाकोट तिराहे में वाहन में वह लोगों को रुपये बांट रहे थे। इस दौरान कई लिफाफों में एक हजार रुपये डाले हुए थे। पुलिस ने 2,02,620 रुपये बरामद किए और वाहन सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 171बी, 171सी में मुकदमा दर्ज किया है।

बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार में मतदान किया

रानीखेत में विधायक कारण माहरा ने मतदान किया। रुड़की में बीजेपी प्रत्याशी ने मतदान किया है। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी हरिद्वार में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी बनेगा

पहले एक घंटे में पौड़ी मतदान प्रतिशत 2.51 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं इस बार सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल पर भी प्रतिबंध है। वहीं राजपुर रोड के बूथ नंबर 59 पर कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके मतदाता मतदान कर रहे हैं तो मत कहीं और जा रहा है। इसकी सूचना पाकर तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर रजा अब्बास मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ ईवीएम मशीन की जांच की। कई मतदाताओं को मतदान कराया गया, लेकिन कोई खामी नहीं पाई गई। रिटर्निंग अफसर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह गलत सूचना दर्ज कराई गई थी। वहीं राजपुर रोड के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर अभी बेहद धीमा मतदान हो रहा है।

 

पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक

देहरादून में सहसपुर में बूथ नंबर 203 में पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया। रिजर्व कर्मचारी मौके के लिए भेजा गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के लुगड़ मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब के चलते मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। कपकोट विधानसभा के नर गड़ा बूथ में ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी हुई।

उत्तरकाशी में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर किया चुनाव बहिष्कार

उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के शिकारू गांव में अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। यहां ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का फैसला कर रखा है। इस संबंध में शासन, प्रशासन को भी पूर्व में अवगत करा दिया गया था। आज गांव के मतदान बूथ में अभी तक एक भी मत नही पड़ा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रणदेव रावत ने बताया कि मतदान के संबंध में ग्रामीणों की बैठक चल रही है इसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

कुठार गांव में ग्रामीणों की चेतावनी ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

उत्तरकाशी जिले के बडकोट में यमुनोत्री विधान सभा के गीठ पट्टी के कुठार गांव में अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है। यहां ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। प्रमुख प्रतिनिधि अजबीन पंवार ने बताया कि ग्रामीणों के बीच बातचीत कर मतदान शुरू करवाने का प्रयास किया गया है।

इन्होंने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16 हजार 858 में से 15 हजार 940 लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट डाल चुके हैं।

तीन बजे तक देहरादून जनपद में 45.56 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक चकराता विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई।

 

देहरादून जनपद की विधानसभा सीट वार वोट प्रतिशत

(दोपहर तीन बजे तक)

चकराता——–53.25

देहरादून कैंट ——–42.50

धर्मपुर————44.00

डोईवाला———46.70

मसूरी———–44.56

रायपुर———-41.20

राजपुर रोड——-39.10

ऋषिकेश———41.70

सहसपुर——-52.24

विकासनगर—–54.10

पोलिंग बूथ एजेंट पर अभद्रता का आरोप, थाने में दी शिकायत: देहरादून में एक महिला ने राजपुर स्थित एक बूथ पर भाजपा के पोलिंग एजेंट पर अभद्रता का आरोप लगाया है। साकेत कालोनी निवासी महिला डेजी चौधरी ने बताया कि सुबह वह करीब 11 बजे राजपुर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 64 में मतदान करने के लिए गई थी। इस दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट प्रदीप सिंघल ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए बाहर निकलने के लिए, जिससे महिला के दिल को भारी ठेस पहुंची। महिला ने बताया कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना मतदान करने गई, लेकिन बिना कोई बात पोलिंग एजेंट ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में डालनवाला कोतवाली में शिकायत दी गई है, जल्द ही वह पोलिंग एजेंट की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।

दोपहर एक बजे तक हुआ 34.94 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक चकराता में हुई वोटिंग

डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने परिवार के साथ राजपुर स्थित किशननगर मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन को अपना सहयोग दें।
देहरादून जनपद सुबह 11 बजे तक हुआ 18.80 फीसद मतदान
देहरादून: मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सीआरपीएफ के जवान के साथ नोकझोंक

ऋषिकेश सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सीआरपीएफ के जवान के साथ नोकझोंक। नाभा हाउस मायाकुंड स्थित मतदान केंद्र का करीब 10:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ मुआयना करने पहुंचे। यहां कुछ लोग ने यह शिकायत की कि कमरे के अंदर अंधेरा है। इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की। इस बीच वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई। इस बीच इनके साथ आए कुछ लोग वीडियो बना रहे थे इस पर भी सीआरपीएफ के जवान ने आपत्ति जताई। मामला इतना गर्मा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने सीआरपीएफ के जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया। सीआरपीएफ की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक विधानसभा अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ यहां से चले गए।

दून की सभी 10 सीटों पर 1487775 मतदाताओं ने आज 117 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी। यहां धर्मपुर विधानसभा सीट पर 19, रायपुर विधानसभा सीट पर 15, डोईवाला विधानसभा सीट पर 12, देहरादून कैंट विधानसभा सीट पर 12, ऋषिकेश विधानसभा सीट पर 12, सहसपुर विधानसभा सीट पर 11, विकासनगर विधानसभा सीट पर 10, चकराता विधानसभा सीट पर 10, राजपुर रोड विधानसभा सीट पर 09 और मसूरी विधानसभा सीट पर 07 उम्मीदवार मैदान में हैं।

विस सीट, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, कुल
चकराता, 57193, 47871, शून्य, 105064
विकासनगर, 55643, 51659, 6, 107308
सहसपुर, 88177, 83572, 13, 171762
धर्मपुर, 111239, 95492, 6, 206737
रायपुर, 92433, 84732, 11, 177176
राजपुर रोड, 62482, 56807, 12, 119301
देहरादून कैंट, 70806, 64101, 4, 134911
मसूरी, 68943, 62856, 17, 131816
डोईवाला, 84771, 80999, 6, 165776
ऋषिकेश, 87452, 80468, 4, 167924
विधानसभा सीटवार प्रत्याशी

सीट, प्रत्याशी
धर्मपुर, 19
रायपुर, 15
डोईवाला, 12
देहरादून कैंट, 12
ऋषिकेश, 12
सहसपुर, 11
विकासनगर, 10
चकराता, 10
राजपुर रोड, 09
मसूरी, 07

विधानसभा सीटवार वोटिंग मशीनों की स्थिति

विस सीट, बूथ, सीयू, बीयू, वीवीपैट
चकराता, 230, 341, 341, 414
विकासनगर, 142, 171, 171, 211
सहसपुर, 212, 253, 253, 311
धर्मपुर, 241, 292, 627, 358
रायपुर, 216, 270, 270, 324
राजपुर रोड, 142, 178, 178, 215
देहरादून कैंट, 154, 190, 190, 228
मसूरी, 178, 221, 221, 261
डोईवाला, 191, 239, 239, 286
ऋषिकेश, 180, 215, 215, 267

साढ़े नौ बजे पहला चक्र, सात बजे छठा

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पीठासीन अधिकारियों से लेकर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान की सूचना चक्रवार त्वरित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है। मतदान का पहला चक्र सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच का होगा। इसी तरह दूसरा चक्र 11 से 11:30 बजे तक, तीसरा चक्र दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक, चौथा चक्र दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक, पांचवां चक्र शाम पांच बजे से साढ़े पांच बजे तक और छठा चक्र शाम सात बजे पूरा होगा। हर चक्र की समाप्ति के बाद उस समय तक के मतदान की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

विधानसभा क्षेत्रवार पोलिंग पार्टियां

विस क्षेत्र, पोलिंग पार्टियां
चकराता, 264
विकासनगर, 163
सहसपुर, 243
धर्मपुर, 274
रायपुर, 247
राजपुर रोड, 159
देहरादून कैंट, 173
मसूरी, 204
डोईवाला, 219
ऋषिकेश, 205

वोटर कार्ड नहीं तो ये दस्तावेज रखें साथ

कोई भी मतदाता बिना वोटर कार्ड के भी मतदान कर सकता है। बस इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिकृत किए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए कुल 12 तरह के दस्तावेजों की सूची जारी की है। जो निम्न प्रकार है। आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक/डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लि. कंपनी की ओर से जारी कार्मिक फोटो पहचान पत्र, सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड।

बूथों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। तमाम बूथों पर व्हील चेयर रखी गई है। मतदान केंद्रों में रैंप भी बनाए गए हैं। जिससे दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

कांग्रेस के नेता ने मतदान करते फोटो खींची और फेसबुक पर कर दी अपलोड

कांग्रेस नेता नितिन गोला प्रदेश कार्यकारिणी में हैं। इन्होंने सोमवार को मतदान करते हुए फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली में पहुंची शिकायत , पुलिस ने शुरू की मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
भाजपा को आप का साथ: मोदी के दौरे से पहले बोले अरविंद केजरीवाल-पीएम की सुरक्षा पर राजनीति न हो
आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के पंजाब दौरे से पहले कहा है कि पीएम की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

एफआईआर दर्ज करने के आदेश

मामले में देहरादून एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर मोबाइल अथवा कैमरे से फोटो खींचने का फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि जिसने भी चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध कार्य या उल्लंघन का कार्य किया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *